बागै नदी की मऊ ब खदान मे पृतिबन्धित मशीनों से अबैध खनन की मार
बुन्देलखण्ड के जनपद चित्र कूट में इन दिनों अबैध खनन जोरो पर है, बात करे चित्र कूट जनपद के अन्तर्गत मऊ ब बालू खदान जो ति्पाठी कान्टृक्शन के नाम चल रही है यहाँ पर पृतिबन्धित पोकलैन्ड मशीनों से बेधड़क खनन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बागै नदी के ए साइड यानी बांदा साइड से अबैध टै्क्टरो से बिना रवन्ना के ओवरलोड बालू निकाल रहे हैं
बुन्देलखण्ड के चित्र कूट और बांदा में बालू माफिया नदियों पर लूट मचाये है, जन सभाओं में सिचाई जल परियोजना का लोकार्पण करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पृधान मंत्री नरेंद्र मोदी इन पर्यावरण भक्षको पर लगाम कैसे लगायेंगे तब जबकि पृशासन की रहनुमाई में बागै नदी पर बलात अबैध खनन कर रहे हैं
यह मामला चित्र कूट जनपद के बागै नदी मऊ ब खदान का है यहाँ पर आधा दर्जन पोकलैन्ड मशीनों से अबैध खनन हो रहा है
खनिज लीज डीड की शर्तो का उल्लंघन करते हुए खदान संचालक खनिज एक्ट 1963 की उपधारा 41 ज व पृदूषण नियंत्रण बोर्ड के जल वायु सहमति एन ओ सी की बखिया उधेड रहे हैं गाँव धूल गुब्बार से तरबतर है और खनिज न्यास फाउंडेशन नियम निर्देश कागजो में दफन हैं.