श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर जमकर हो रही है अवैध वसूली
रामनगर बाराबंकी प्रकरण रामनगर तहसील के स्थित ग्राम पंचायत बडनपुर का है जहां पर श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से कुछ दलालों के द्वारा अवैध रूप से 100 से ₹200 तक वसूले जा रहे हैं तथा कई योजनाओं को दिलाने का झांसा दिया जा रहा है इस संबंध में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से बात की गई तो उन्होंने उनको कोई जानकारी ना होने की बात कही तथा हमारे संवाददाता के द्वारा ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों से भी संपर्क किये जाने पर पता चला कि उनके द्वारा श्रम कार्ड बनवाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है और ना ही किसी एजेंसी को अर्थराइज किया गया है लेकिन क्षेत्र के कुछ लोगों के द्वारा ग्रामीणों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर ठगी का शिकार किया जा रहा है और लगातार उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं तथा समस्त अधिकारियों के द्वारा यही कहा जा रहा है कि उनको प्रकरण की जानकारी नहीं है क्षेत्र में इस तरह के कारनामों से सरकार की लगातार छवि खराब की जा रही है
आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपोर्ट