सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

' *मेरे राम' नृत्य नाटिका का आनलाइन हुआ मंचन* गीता परिवार ने मनाया 22वां प्रचलित नववर्ष उत्सव

 ' *मेरे राम' नृत्य नाटिका का आनलाइन हुआ मंचन*  गीता परिवार ने मनाया 22वां प्रचलित नववर्ष उत्सव लखनऊ, 31 दिसंबर, 2021: गीता परिवार के तत्वावधान में शुक्रवार को 22वां प्रचलित नववर्ष उत्सव रामायण के प्रसंगों पर आधारित नृत्य नाटिका *मेरे राम* का आनलाइन मंचन गीता परिवार के बाल कलाकारों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीता परिवार डा. आशु गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया।  कोरोना गाइडलाइन के चलते सभी लोगों ने घर बैठे इस कार्यक्रम सजीव प्रसारण रात्रि 10 से 12 बजे तक http://Learngeeta.com पर देखा। संगीतमय कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने बाल प्रसंग में ठुमक चलत.., धनुष भंग में पहनाओ जयमाला..., भरत मिलाप में राम भक्त ले चला रे..., सीताहरण में पल पल है..., लवकुश प्रसंग में हम कथा सुनाते है..., हनुमान का लंका प्रस्थान में आसमां को छूकर देखा..., अंगद प्रंसग, सिंदूर प्रसंग, अयोध्या वापसी प्रसंग में राम आए अवध की ओर... और रघुपति राघव राजाराम गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति के सागर से आनंदित कर दिया। कार्यक्रम का अंत संगीतमय हनुमान चालीसा पा...

चित्रकूट- पुलिस ने शादी समारोह से चोरी गए 40 लाख रुपये कीमत के गहने किये बरामद।

 चित्रकूट- पुलिस ने शादी समारोह से चोरी गए 40 लाख रुपये कीमत के गहने किये बरामद।  चित्रकूट के श्रीजी होटल से चोरी हुए थे जेवर। शंकर बाजार कर्वी के सुरेश अग्रवाल के बेटे की शादी से चोरी हुए थे गहने। मध्य प्रदेश के राजगढ़ के दो अभियुक्तों ने की थी चोरी। पुलिस ने जेवर बरामद कर थपथपाई पीठ।  

जनपद बांदा *ब्लॉक बबेरू क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वर्तमान ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल के द्वारा सरकारी धन निकाल व बांदा जिलाधिकारी से की जांच की मांग*

 जनपद बांदा *ब्लॉक बबेरू क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वर्तमान ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल के द्वारा सरकारी धन निकाल व बांदा जिलाधिकारी से की जांच की मांग* बांदा जिले में आज ब्लॉक बबेरू से चलकर बांदा जिलाअधिकारी कार्यालय पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि वर्तमान ब्लाक प्रमुख बबेरू रमाकांत पटेल एवं वर्तमान BDO डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी के द्वारा असंवैधानिक रूप से सरकारी धन का भुगतान निजी फर्मो सहित अपने चहेतों की फर्मों को किया गया है। सदस्यों द्वारा बताया गया के साईं ट्रेडर्स बबेरू के नाम 16,04,243 रुपए धनराशि का भुगतान 23. 9.2021 से 18.11. 2021 के मध्य किया गया। जबकि यह फार्म रमाकांत पटेल वर्तमान ब्लॉक प्रमुख की है। अनिल श्रीवास्तव वर्तमान में विकासखंड बबेरू जनपद बांदा में एडीओ आईएसबी पद पर तैनात हैं इनके खाते में 19,22,822 रुपए धनराशि का भुगतान दिनांक 23.9. 21 से 18. 11. 21 के मध्य किया गया। ऐसे ही एक भुगतान सूरजपाल यादव जो वर्तमान में विकासखंड बबेरू जनपद बांदा में एडीओ पंचायत पद पर तैनात हैं इनके खाते...

*कॅरोना का डर, नए साल में भी* *करोना के अलावा शीतलहर से होने वाली बीमारियों से भी बचने की जरूरत। सहदेव प्रताप सिंह*

 *कॅरोना का डर, नए साल में भी* *करोना के अलावा शीतलहर से होने वाली बीमारियों से भी बचने की जरूरत। सहदेव प्रताप सिंह* *वाराणसी।* बनारस शहर के मानवाधिकार CWA संगठन के नगर अध्यक्ष व समाज सेवक सहदेव प्रताप सिंह ने संपूर्ण देशवासियों को एक संदेश दिया है कि नए साल की खुशियों को हम सभी लोगों को अपने परिवार के बीच मिल बैठकर बांटने की जरूरत है। क्योंकि हम सब लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए की एक दौर में वैसी कॅरोना महामारी ने किस प्रकार से हमें अपनों से अलग कर दिया था। ठंडी बढ़ने के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप भी तेजी पर है। जिससे हम सभी लोगों को बचने की आवश्यकता है। शीतलहर के कारण उत्पन्न होने वाली छोटी-छोटी बीमारियां बड़ा रूप ले लेती है। जिसके कारण जान जाने की नौबत तक बन जाती है। आपको बता दे वाराणसी शहर के सहदेव प्रताप सिंह मानवाधिकार संगठन के अलावा एक समाज सेवक हैं जिन्होंने पूर्व में समाज में कई ऐसे काम किए हैं जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। समाज में दबे कुचले तबके और असहाय लोगों के प्रति सहदेव का रुझान बहुत ज्यादा रहता है। उन असहाय लोगों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। सहदेव ...

*ओरछा प्रभु रामराजा सरकार के चरणों मे बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाकर ,शीघ्र अखंड बुन्देलखंड राज्य बनाकर केंद्र सरकार अपना वादा निभाये*.

*ओरछा प्रभु रामराजा सरकार के चरणों मे बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाकर ,शीघ्र अखंड बुन्देलखंड राज्य बनाकर केंद्र सरकार अपना वादा निभाये*.        झाँसी। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानु सहाय के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का आंदोलन के क्रम के प्रधानमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी झाँसी के माध्यम से ज्ञापन भेंट किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण कराये जाने के लिए आंदोलन लम्बे समय से किया जा रहा है। हर बुंदेली हृदय से अपना राज्य बनवाना चाहता है।          गत लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री. उमा भारती जी ने आप मान्यवर जी के समक्ष बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था। 3 साल की जगह 7 साल 7 माह पूरे हो गए है।          उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रद...

आशा कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्ट फोन, काम में होगी सहूलियत

 आशा कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्ट फोन, काम में होगी सहूलियत  कासगंज, 31 दिसंबर 2021 |  आशा कार्यकर्ताओं के कार्य को और सुगम व पारदर्शी बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में उन्हें स्मार्ट फोन प्रदान किए जाने की शुरुआत की | इसी क्रम में जनपद में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में   504 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फ़ोन प्रदान किए गए  | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्र की 504 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। उन्होंने कहा – इससे आशा कार्यकर्ता बहुत आसानी से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाली योजनाओं के ताजा आंकड़े अपडेट कर सकेंगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि स्मार्टफोन को संचालित करने के लिए आशाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण में उन्हें स्मार्टफोन को चालू करने, चार्ज करने, वाई-फाई से कनेक्ट करने आदि के बारे में बताया जाएगा । डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (डीसीपीएम) के. पी. सिंह ने बताया कि स्मार...

प्रधान लिपिक राम कुमार सिंह ने अवकाश ग्रहण करने के दिन ग्रीन गुरु जी के साथ किया पौध रोपण - शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा ,मीरजापुर के प्रधान लिपिक राम कुमार सिंह के अवकाश ग्रहण करने पर विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुवा, समारोह में विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाये व छात्र, छात्राये उपास्थि रहे। विद्यालय के कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर गिफ्ट प्रदान किया, श्री सिंह ने यादगार स्वरूप ग्रीन गुरु जी के साथ विद्यालय परिसर में अमरूद के पौध का रोपण किया।

 प्रधान लिपिक राम कुमार सिंह ने अवकाश ग्रहण करने के दिन ग्रीन गुरु जी के साथ किया पौध रोपण - शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा ,मीरजापुर के प्रधान लिपिक राम कुमार सिंह के अवकाश ग्रहण करने पर विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुवा, समारोह में विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाये व छात्र, छात्राये उपास्थि रहे। विद्यालय के कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर गिफ्ट प्रदान किया, श्री सिंह ने यादगार स्वरूप ग्रीन गुरु जी के साथ विद्यालय परिसर में अमरूद के पौध का रोपण किया।    साथ ही 31 दिसम्बर 2021 को 2376 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध र...

बांदा - आन्तर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद के माध्यम से जनपद बांदा के पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 बांदा - आन्तर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद के माध्यम से जनपद बांदा के पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन  बाँदा - अंतरराष्ट्रीय संगठन प्रेस परिषद के माध्यम से बांदा जनपद के पत्रकारों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया पत्रकारों ने बताया कि आए दिनों पत्रकारों की हत्या, धमकी ,अपमान,झूठे मुकदमा लिखा जाता है जिसके कारण आज सभी पत्रकार से मांग करते है कि निम्न लिखित माँगे पर कार्यवाही की जाय और कार्यवाही से परिषद के द्वारा निम्नलिखित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया 1-केद्र और राज्य सरकार सीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये और लागू करे,2-पत्रकार पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस हो,3-पत्रकारो पर मुकदमा दर्ज होने से पहले जाँच किसी सक्षम अधिकारी से की जाय दोषी पाये जाने पर मुकदमा दर्ज हो,4-पत्रकार को गिरफ्तार करने से पहले जिस संस्था से काम कर रहा है उस संस्था के सम्पादक से अनुमति ली जाय तबगिरफ्तार किया जाय, 5-पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने पर कम से कम तीन साल की सजा,और मार पीट करने पर सात साल की सजा और हत्या करने पर फॉसी की सजा का नियम बनाये सर...

प्र.मा.स.पा.के विधानसभा महासचिव ने दिया इस्तीफा, निर्दल से करेंगे विधानसभा की तैयारी

 प्र.मा.स.पा.के विधानसभा महासचिव ने दिया इस्तीफा, निर्दल से करेंगे विधानसभा की तैयारी चन्दौली| धीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत महू जी ग्राम सभा के युवा समाजसेवी व छात्र नेता प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के विधानसभा महासचिव अनिल यादव पार्टी से इस्तीफा दे दिया आज उन्होंने पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदौली अशोक यादव जी को इस्तीफा पत्र सौंपा श्री यादव ने बताया युवाओं और युवाओं की राजनीति में भूमिका काफी महत्वपूर्ण है युवाओं की उर्जा का सही प्रयोग समाज और राष्ट्र हित में जरूरी क्षेत्र के सम्मानित जनता से विनम्र अपील करता हूँ युवाओं को जाति धर्म छूवा छूत ऊँच नीच के नाम पर फैले नफरत व भेद से दूर निर्विवाद और मजबूत बनाना बेहद जरूरी है ताकी भारत का वर्तमान और भविष्य दोनों ही सुंदर मजबूत बन सके l  क्षेत्रीय जनता व युवा साथियों की मांग है  सैयदराजा विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी के रूप में विधानसभा की सेवा करने का मन बनाई है और इसके लिए मैं तैयार हूं इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, रवि यादव, प्रमोद राम, राम केवट बिंद, दुलारे बिंदु,ननकू निषाद उपस्थित रहे l राष्ट्र नमन समाचार पत्र स...

*थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद कर किया गया गिरफ्तार ~*

 *थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी के कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद कर किया गया गिरफ्तार ~*            थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी 1- संदेश पुत्र रामलगन निवासी ग्राम गड़िया, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद किया गया । उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-117/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वधैानिक कार्रवाई की गयी ।

*उन्नाव सफीपुर विधानसभा163 मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा मे उमड़ा जन सैलाब*

 *उन्नाव सफीपुर विधानसभा163 मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा मे उमड़ा जन सैलाब* उन्नाव के सफीपुर विधानसभा में  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने जनसभा को किया संबोधित करते हुए बताया की जो काम समाजवादियों ने 5 साल पहले करके छोड़ दिया वह आज भाजपा जनता पार्टी कर रही है" जिनसे आज हमारा और आपका मुकाबला है अगर वह दोबारा सत्ता में आ गए तो वह इस संविधान को भी खत्म कर देंगे संविधान बचेगा नहीं जहां किसानों को अपना सम्मान बचाना है, वहीं देश के लोगों को जो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने जो संविधान दिया है उसको बचाना है बताओ आप लोग संविधान बचाओगे की नहीं बचाओगे  जिनसे मुकाबला है वह बहुत बड़े झूठे लोग हैं। *उन्नाव से* *राष्ट्र नमन समाचार पत्र से* *जिला क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद तसलीम की रिपोर्ट*

*क्षेत्राधिकारी पिपरी व प्रभारी निरीक्षक अनपरा द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत किया गया कम्बल वितरण -*

 *क्षेत्राधिकारी पिपरी व प्रभारी निरीक्षक अनपरा द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत किया गया कम्बल वितरण -*              पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री विजय शंकर मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक अनपरा श्रीकान्त राय द्वारा ठण्ड के दृष्टिगत थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेडरदह, हरिपुर, हाथीसूड़ व खजुरा के दूरस्थ इलाकों में गस्त कर गरीब एवं जरुरमन्द लोगों में 200 अदद कम्बल का वितरण किया गया । इस मौके पर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के सम्बंध में जानकारी की गयी तथा उन्हें हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया । इस दौरान पर्याप्त पुलिस बल सहित अन्य स्थानीय व्यक्ति मौजूद रहे ।

उत्तर प्रदेश सरकार लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद गौशालाओं मैं किसी प्रकार की नहीं है सुविधा लाखों रुपए का ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा किया जा रहा घोटाला मवेशियों खुले आसमान में रहने को मजबूर ठंड भूख से तड़प तड़प के जा रहे हैं जाने

 उत्तर प्रदेश सरकार लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद गौशालाओं मैं किसी प्रकार की नहीं है सुविधा लाखों रुपए का ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा किया जा रहा घोटाला मवेशियों खुले आसमान में रहने को मजबूर ठंड भूख से तड़प तड़प के जा रहे हैं जाने सरकार द्वारा लाखों  रुपए खर्च कर प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशालाओं का निर्माण कराया गया। अधिकतर ग्राम पंचायतों में गौशाला में पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण भीषण ठंड में गोवंश खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। गौशाला में मवेशियों को चारा तक नहीं उपलब्ध कराया जा रहा। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।  बांदा जिले के बिसंडा ब्लॉक अंतर्गत के ग्राम पंचायत नादन मऊ में बनी गौशाला का इन दिनों हाल बेहाल है सड़कों का हाल तो छोड़िए गौशाला में भी गाय की दुर्दशा है। भीषण सर्दी व बरसात में गायों के लिए पर्याप्त टीन शेड है न चारा पानी की भी व्यवस्था। बीमार हो जाए तो वहीं पड़े- पड़े दम तोड़ देती हैं। इलाज की माकूल व्यवस्था नहीं है। भीषण सर्दी में लगातार पारा नीचे जा रहा है इंसान का तो ठीक है जानवरों का जीना दूभर हो गया है। ग्राम पंचायत में ...

*जन साहस संस्था ने आयोजित किया निशुल्क हेल्थ कैंप 181 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*

 *जन साहस संस्था ने आयोजित किया निशुल्क हेल्थ कैंप 181 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण* कोविड 19 की गाइडलाईन का पालन कर संक्रमण से बचने की सलाह दी  ग्राम गुमनगंज ब्लॉक नरैनी जिला बांदा उत्तर प्रदेश, 27 दिसंबर 2021 । गरीब प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षित पलायन और सामाजिक सुरक्षा के लिए काम कर रही जन साहस संस्था द्वारा बांदा जिले के नरैनी ब्लाक के अंतर्गत गुमनगंज गांव में आयुष्मान आधार फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से हेल्थ कैंप आयोजित हुआ। इसमें 181 श्रमिकों और ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई बांटी गई।  स्वास्थ्य शिविर में शून्य से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के अलावा गर्भवती महिला एवं धात्री माता किशोरी बालिकाओं को गुडटच बैडटच के बारे में और अपने स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में बताया गया। कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर बांटा गया। साथ ही साथ गर्भवती व धात्री महिलाओ, किशोरियों, बालिकाओं एवं उपस्थित ग्रामीणों में कोरोना महामारी तथा बचाव की जानकारी देकर उन्हें मस्क, सैनिटाइजर पैड्स एवं इत्यादि सामग्री भी वितरित की गई।  स्वास्थ्य शिविर में डा. संगीता...

बागपत में धूमधाम से मनाया जा रहा है क्रिस्मस टाईड़ उत्सव

 बागपत में धूमधाम से मनाया जा रहा है क्रिस्मस टाईड़ उत्सव - बागपत के रटौल, ललियाना, बाघु, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के प्राचीन चर्चो में मानवकल्याण के लिए हो रही है प्रार्थना सभाएं  - परमेश्वर के पुत्र यीशु मसीह के जन्मदिन की खुशी के अवसर पर मनाया जाता है क्रिस्मस टाईड़ उत्सव बागपत, उत्तर प्रदेश से हमारे सीनियर रिपोर्टर विवेक जैन की रिपोर्ट।   ईसाईयों के सबसे प्रमुख उत्सव क्रिस्मस टाईड़ की शुरूआत हो चुकी है। प्रभु यीशु के जन्मदिवस 25 दिसम्बर अर्थात क्रिस्मस डे से शुरू होने वाला यह पवित्र उत्सव 12 दिनों तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्वभर में मनाया जाता है। वर्तमान में लगभग हर धर्म के लोग इस पवित्र उत्सव को मिलजुलकर मनाते है। बागपत के रटौल, ललियाना, बाघु, बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के प्राचीन चर्चो में मानवजाति के कल्याण के लिए प्रार्थना सभाएं की जा रही है। लोगों द्वारा चर्चो और अपने घरों पर रंगबिरंगी रोशनियां की गयी है। इस अवसर पर लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदो की सहायता कर रहे है। रटौल स्थित चर्च के फादर पीटर प्रकाश ने बताया कि 24 दिसम्बर को आधी रात के बाद प्रभु यीशु का जन्म एक अस्...

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन ब्लाक प्रमुख विधायक प्रतिनिधि वह खंड शिक्षा अधिकारी समेत प्रधान रहे मौजूद तरुण भार्गव चकिया चन्दौली| चकिया मे आज दिनांक 28 दिसंबर 2021 को बीआरसी चकिया पर SMCअध्यक्ष, सचिव(प्रधानाध्यापक) व ग्राम प्रधान की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चकिया  शम्भुनाथ यादव, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि  अश्विनी दुबे विकासखंड चकिया के समस्त सम्मानित ग्राम प्रधान, प्रधान अध्यापक व SMC अध्यक्ष उपस्थित रहे । इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख चकिया ने समस्त ग्राम प्रधानों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी लोग विद्यालय में कायाकल्प का जो भी कार्य अधूरा हो उसे अति शीघ्र पूरा करा लेवें और विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का पूर्णतया सहयोग करें । इस अवसर पर कैलाश प्रसाद, अजय गुप्ता , महेंद्र मौर्या, राजीव पटेल, इमरान अली, जयप्रकाश पटेल, विजय विश्वकर्मा, चंद्र प्रकाश गांधी, जितेंद्र तिवारी, दिनेश चंद्र मौर्या, भूपेंद्र यादव, दिलीप चौहान, देवेंद्र यादव, अरविंद कौशल, रतनलाल, रविकांत गुप्त...

हमीरपुर- प्रभारी प्रधानाचार्य को लखनऊ की एन्टी करप्शन टीम ने ₹15000 रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा।

 रघुवीर प्रसाद *ब्रकिंग न्यूज* हमीरपुर-  प्रभारी प्रधानाचार्य को लखनऊ की एन्टी करप्शन टीम ने ₹15000 रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा।  भ्रष्ट नरेश चंद्र आर्य बी०एन०बी० इंटर कॉलेज राठ जनपद हमीरपुर में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर तैनात था।  भ्रष्ट प्रधानाचार्य ने प्रवक्ता सुघर सिंह की वार्षिक वेतनवृद्धि लगाने के एवज में मांगी थी ₹15000 रिश्वत । यूनाइटेड  टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) से  प्रवक्ता ने की थी शिकायत। एन्टी करप्शन टीम राठ कोतवाली में  FIR दर्ज कर आरोपी को अपने साथ लखनऊ ले गयी है।

*चौकी डाला पुलिस द्वारा 3.5 किग्रा गांजा के साथ 02 नफर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार ~*

 *प्रेस नोट* *दिनांक-28.12.2021* *जनपद सोनभद्र*  *चौकी डाला पुलिस द्वारा 3.5 किग्रा गांजा के साथ 02 नफर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार ~*         पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.12.2021 को थाना चोपन की चौकी डाला पुलिस द्वारा कोटा चौराहे के पास से चेकिंग के दौरान समय करीब 10.30 बजे 02 नफर अभियुक्तों 1- छोटेलाल पुत्र स्व0 शंकर राजभर निवासी चूड़ीगली डाला थाना चोपन सोनभद्र, 2- गणेश अगरिया पुत्र रामप्रसाद अगरिया निवासी सेवा सदन के पीछे, डाला थाना चोपन सोनभद्र को गिऱफ्तार कर उनके कब्जे से कुल- 3.5 किग्रा गांजा बरामद किया गया तथा उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । *गिरफ्तार अभियुक्तः-* 1- छोटेलाल पुत्र स्व0 शंकर राजभर निवासी चूड़ीगली डाला थाना चोपन सोनभद्र । 2- गणेश अग...

उन्नाव------ उन्नाव जनपद के सोहरामऊ में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने थाना सोहरामऊ कस्बे में ही बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दो लड़कों की जानें चली गयी दोनों बच्चें असोहा थाना क्षेत्र के गांव रैनापुर के रहने वाले है थाना असोहा के गांव रैनापुर निवासी अतुल पुत्र बाबू लाल यादव उम्र 22साल तथा सुनील पुत्र जगदीश यादव उम्र 18 साल बंथरा एक अस्पताल दवा लेने गये थे।

 उन्नाव------        उन्नाव जनपद के सोहरामऊ में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने थाना सोहरामऊ कस्बे में ही बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दो लड़कों की जानें चली गयी दोनों बच्चें  असोहा थाना क्षेत्र के गांव रैनापुर के रहने वाले है थाना असोहा के गांव रैनापुर निवासी अतुल पुत्र बाबू लाल यादव उम्र  22साल तथा सुनील पुत्र जगदीश यादव उम्र 18 साल बंथरा एक अस्पताल दवा लेने गये थे।   दोनों बच्चें एक ही बाइक से अपनें घर वापस आ रहे थे अभी दोनों सोहरामऊ पहुंचे थे कि, किसी अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव मे कोहराम मच गया पुलिस ने दोनो मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कुछ इस तरह से चलती हैं टैक्सी गाड़ियां यह वीडियो पन्नू गंज थाने के ठीक सामने का है जहां अक्सर पुलिस का कोई न कोई स्टाफ जरूर रहता है

 कुछ इस तरह से चलती हैं टैक्सी गाड़ियां यह वीडियो पन्नू गंज थाने के ठीक सामने का है जहां अक्सर पुलिस का कोई न कोई स्टाफ जरूर रहता है  आखिर इन टैक्सी चालकों को क्या मंत्र मिल गया है कि बेखौफ होकर थाने के ठीक सामने 6 गाड़ियां गुजर रही हैं और प्राइवेट आदमी रखकर अवैध गाड़ी वालों से कराया जा रहा है इसीलिए मार्केट में और थाने के सामने रोड जाम भी हो रहा है जितेंद्र तिवारी पत्रकार सोनभद्र

*जैतपुर (महोबा) मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह आज ब्लाक कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा*

 *जैतपुर (महोबा) मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह आज ब्लाक कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा* *ब्यूरो चीफ सत्येन्द राजपूत महोबा राष्ट्र नमन समाचार पत्र* *मो7887211914*   जैतपुर (महोबा) मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह आज ब्लाक कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बेलाताल में प्रधानमंत्री आवास में 2020-21 के कुल 75 आवास अनकप्लीट पाए जाने पर सचिव अनस मतीन को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 15 दिन में आवास पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा अन्य ग्राम पंचायत सचिवों को खंड विकास अधिकारी जैतपुर राहुल पांडे के माध्यम से पिछले वर्ष के अपूर्ण आवासों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के भी निर्देश दिए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया 2020-21 के पूर्व के कुल 12 आवास अधूरे मिले जिसमें 4 की धनराशि वापस हो चुकी है जिसमें दो मृतक है जिनका कोई वारिस भी नहीं है तथा शेष 2 लोग अस्थाई रूप से बाहर रहने लगे हैं उनके विरुद्ध ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया है की धनराशि गमन की एफ. आई. आर. दर्ज कराई जाए 2021-22 में अनस मतीन व कंचन के सर्वाधिक आवास अधूरे हैं खंड विकास अधिकारी के माध्यम से इनको प्रतिकूल प्...

जनपद में नाम रोशन करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित।

 जनपद में नाम रोशन करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित।   गंजडुंडवारा नगर के गौशाला रोड स्थित नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंजडुंडवारा में वर्ष 2020 में जिला टॉप  हाई स्कूल की मेधावी छात्राओं कु0 श्रेया तिवारी व पूनम यादव को टेबलेट और 21 हजार का चेक मिलने पर छात्राओं को विद्यालय में भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार दीक्षित ने बताया कि  सफलता का कोई शार्टकट नहीं,मेहनत ही सफलता की कुंजी है। विद्यालय के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता ने   मेधावी छात्राओं को शुभकामना दी और कहा इन छात्राओं ने अपने मेहनत से अपना, अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसके लिए ये बधाई के पात्र हैं।    इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री मनमोहन अग्रवाल अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्त केशव सिंह प्रदीप कुमार गुप्ता कृष्ण वीर सिंह अशोक उपाध्याय अतुल कुमार चतुर्वेदी नवीन द्विवेदी राहुल उपाध्याय मुनेश्वर सिंह यादव सत्यवीर सिंह सत्येंद्र सिंह शिवराम पुष्पेंद्र सिंह सीताराम जबर सिंह ओमेंद्र कुमार सुधीर कुमार अवधे...

टीकाकरण में तेज़ी लाने के लिए सीएमओ ने दिए निर्देश

 टीकाकरण में तेज़ी लाने के  लिए सीएमओ ने दिए निर्देश     -जिले में अब तक 8,42,315 लोगों ने पहली व 3,66,384 लोगों ने दूसरी डोज़ लगवाई  कांस स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीकाकरण में तेज़ी लाने के लिए प्रयास तेज़ कर दिए है | सीएमओ सुबह शाम प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं| इसके साथ ही विभाग की   समीक्षा बैठक कर रहे हैं | उन्होंने कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज़ में लापरवाही करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं |  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार  ने कहा कि टीकाकरण में जो भी ब्लॉक  लापरवाही करेगा उन पर कार्यवाही की जाएगी | सीएमओ  ने लोगों से अपील है कि जिन लोगों ने कोविड की पहली डोज़  नहीं ली है| वह तत्काल पंजीकरण करवा लें या सीधे नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवा लें | उन्होंने कहा जिनको कोविड टीके की दूसरी डोज लगना रह गया है, वह समय होने पर दूसरी डोज अवश्य लगवा लें। जिन लोगों की दूसरी डोज लगने की निर्धारित तिथि निकल गई है तो वह भी तुरंत अपने दूसरी डोज लगवा लें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉक्टर अंजुश सिंह ने...

आवास शौचालय के नाम पर सचिव प्रमोद वर्मा रिश्वत के रूप में तंदुरुस्त बकरे का भूखा सचिव

 आवास शौचालय के नाम पर सचिव प्रमोद वर्मा रिश्वत के रूप में तंदुरुस्त बकरे का भूखा सचिव बांदा जिले के बिसंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत पवई में एक गरीब द्वारा ग्राम पंचायत सचिव से आवास व शौचालय की मांग करने पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा रिश्वत के रूप में उससे एक तंदरुस्त तगड़ा बकरा की मांग की गई।ग्रामीण का आरोप है कि सचिव को बकरा न देने पर आज तक उसे  आवास व शौचालय नहीं दिया गया जबकि उसका नाम पात्रता सूची में दर्ज है।ग्राम पंचायत सचिव द्वारा उससे उसका बकरा की मांग लगातार जारी है। आपको बता दे कि यह पूरा मामला बिसंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत पवई का है।जहां के निवासी गरीब युवक रज्जु प्रसाद ने बताया कि उसने अपनी मां सावित्री देवी पति बिंदा के नाम से पीएम आवास व शौचालय योजना के लिए आवेदन कर रखा था। भूतपूर्व प्रधान व वर्तमान सचिव प्रमोद वर्मा के कहने पर उसने घर मे शौचालय के लिए गड्ढे खोद रखे थे। आवास की पात्रता सूची में उसका नाम भी आ गया है।उसने जब सचिव से आवास व शौचालय देने की मांग की तो सचिव ने आवास व शौचालय देने के बदले उससे रिश्वत के रूप में उससे उसका बकरा मांगा जिस पर उसने देने की असम...

*परशुराम सेना प्रकोष्ठ ने जीतन राम मांझी के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन*

*परशुराम सेना प्रकोष्ठ ने जीतन राम मांझी के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन*   *बहराइच ब्यूरो चीफ प्रभात कुमार शुक्ला की रिपोर्ट*  बहराइच पूर्व मुख्यमंत्री बिहार जीतन राम मांझी ने जो ब्राह्मणों के और सनातन धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की ब्राह्मण को हरामी कहा जन्म से लेकर मृत्यु तक ब्राह्मण ही काम आता है और उसी ब्राह्मण को अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाय ऐसा ब्राह्मण कताई बर्दास्त नही करेगा। उसके लिए ब्राह्मणों में काफी आक्रोश व्याप्त है और इसके चलते अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था इकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ तिवारी की अगुवाई में बहराइच जिले के  व श्रावस्ती जिले के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद होकर डीएम चौराहा परशुराम चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की साथ ही में जीतन राम मांझी का पुतला जलाकर ब्राह्मण महासंस्था इकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मांग किया गया कि ऐसे ब्राह्मण द्रोही सनातन धर्म द्रोही को जेल भेजा जाए और उनकी पार्टी से उनकी सदस्यता खत्म की जाए अगर ऐसा नही किया जाता है तो हमारा ब्राह्मण समाज उग्र प्रदर...

नव निर्वाचित प्रबन्धक समरजीत सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण - शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा ,मीरजापुर की नवीन प्रबन्ध समिति में अध्यक्ष - राजेन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष- नील रतन सिंह, प्रबंधक - समरजीत सिंह ,उप प्रबंधक-रामेश्वर सिंह(गुड्डू),कोषाध्यक्ष,संजीव कुमार सिंह(संजय) सदस्य-1-सुरेश चन्द्र सिंह ,2-सुनील दत्त सिंह,3- गजेन्द्र कुमार सिंह,4-राहुल सिंह,5-मृत्युंजय सिंह,6- महेन्द्र सिंह,7-कमला प्रसाद सिंह चुने गए।

नव निर्वाचित प्रबन्धक समरजीत सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण - शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा ,मीरजापुर की नवीन प्रबन्ध समिति में अध्यक्ष - राजेन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष- नील रतन सिंह,  प्रबंधक - समरजीत सिंह ,उप प्रबंधक-रामेश्वर सिंह(गुड्डू),कोषाध्यक्ष,संजीव कुमार सिंह(संजय) सदस्य-1-सुरेश चन्द्र सिंह ,2-सुनील दत्त सिंह,3- गजेन्द्र कुमार सिंह,4-राहुल सिंह,5-मृत्युंजय सिंह,6- महेन्द्र सिंह,7-कमला प्रसाद सिंह चुने गए।    साथ ही 27 दिसम्बर 2021 को 2372 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान  द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2372 वें दिन के क्रम मे ...

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद चित्रकूट मामला है चित्रकूट के ग्राम पंचायत सुंरोधा के पास nh35 हाईवे मैं प्रयागराज की ओर से आ रही बोलेरो का टायर फटने से अनंतरित होकर nh35 हाईवे किनारे जा घुसी

 बिग ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद चित्रकूट मामला है चित्रकूट के ग्राम पंचायत सुंरोधा के पास nh35 हाईवे मैं प्रयागराज की ओर से आ रही बोलेरो का टायर फटने से अनंतरित होकर nh35 हाईवे किनारे जा घुसी  जिसमें बाल बाल बचे किसी के हताहत होने की खबर नहीं गंभीर चोटे आने के सीएससी मऊ में भर्ती कराया गया है ।

उन्नाव -------* उन्नाव जनपद में पति की मृत्योंपरांत निराश्रित महिला पेंशन हेतु ब्लॉक वार कैंपों का आयोजन:*

 उन्नाव -------*             उन्नाव जनपद में पति की मृत्योंपरांत निराश्रित महिला पेंशन हेतु ब्लॉक वार कैंपों का आयोजन:*             जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव श्रीमती रेनू यादव  ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया है कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम योजनान्तर्गत भारत सरकार एवं जिलाधिकारी महोदय उन्नाव के निर्देश/आदेश के क्रम में पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराया जाना है। तत्क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों में पात्र नवीन लाभार्थियों के आवेदन भरवाये जाने हेतु निम्न तिथियों में विकास खण्डवार कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैः- विकास खण्ड सफीपुर व फतेहपुर-84 में दिनांक 28.12.2021 को, बांगरमऊ व गंजमुरादाबाद में दिनांक 29.12.2021 को, मियागंज व असोहा में दिनांक 30.12.2021 को, औरास व हसनगंज में दिनांक 31.12.2021  को, नवाबगंज व बिछिया में  दिनांक 03.01.2022  को, हिलौली व सुमे...

आखिर क्या जानते हैं आप नव वर्ष के विषय में- जानिए स्वतंत्र पत्रकार विवेक जैन बागपत से

नव वर्ष नवीनता, उत्साह और आनंद का प्रतीक है। इसे नवसंवत्सर, न्यू ईयर, नवरोज आदि के नाम से भी जाना जाता है। जनवरी से दिसंबर महीने तक जो कैलेंडर वर्तमान में विश्व के अधिकांश देशों में प्रचलित है उसको ग्रेगोरियन कैलेंडर कहते हैं। भारतीय लोग इस कैलेंडर को अंग्रेजी कैलेंडर के नाम से जानते हैं। इसे पोप ग्रेगोरी (Pope Gregory XIII) ने लागू किया था। इस कैलेंडर में समय-समय पर अनेकों संशोधन किए गए और वर्तमान का मौजूदा कैलेंडर आपके सामने प्रस्तुत हुआ। कैलेंडर को कालदर्शक या तिथिपत्रक भी कहा जाता हैं। पूरी दुनिया में काल गणना का दो ही आधार है- सौर चक्र और चंद्र चक्र. सौर चक्र के अनुसार पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में 365 दिन और लगभग छह घंटे लगते हैं. इस तरह गणना की जाए तो सौर वर्ष पर आधारित कैलेंडर में साल में 365 दिन होते हैं जबकि चंद्र वर्ष पर आधारित कैलेंडरों में साल में 354 दिन होते हैं। 1582 में कैथोलिक देश ग्रेगोरियन कैलेंडर से परिचित हुए। 1752 में ब्रिटेन और अमेरिका समेत सभी उपनिवेशो में ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया गया । 1873 में जापान नें ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया। 1949 चीन नें ग्रेग...

*उत्तराखंड की आदेशित खास खबर*

 *उत्तराखंड की आदेशित खास खबर* दिनांक 25 दिसंबर 2021 के अनुसार कोविड-19 न्यू वारंट B 1.1.529 ओमी क्रोन को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने woriant of concern घोषित किया है जो बहुत ही तीव्रता के साथ फैलता है इस संदर्भ में भारत सरकार दिनांक 21 दिसंबर 2021 को पारित किया आदेश जो दिनांक 30 नवंबर 2021 के आदेश अंतर्गत परिवर्तित कर नए आदेश किए पारित देखो परिवर्तित आदेशों को  *दिनांक 21 दिसंबर 2021 संलग्न 01 के प्रावधानों का अनुपालन सभी संबंधित द्वारा किया जाएगा *दिनांक 30 नवंबर 2021 के आदेश पूर्णता लागू *उचित दूरी,मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग फिर किया जरूरी आदेश का अनुपालन न करने वालों पर होगी उचित कानूनी कार्यवाही *कोविड-19 के vairant(B 1.1. 11529) omicron से बचाव के लिए चलाए जाएंगे सभी जिलों मे नियमानुसार अभियान हरिद्वार से स्टेट हेड उत्तराखंड वीरपाल सिंह की रिपोर्ट

गृहमंत्री अमित शाह बोले, बुबा बबुआ की सरकारों में नहीं हुआ विकास

 गृहमंत्री अमित शाह बोले, बुबा बबुआ की सरकारों में नहीं हुआ विकास ------------------------------------------------------- कासगंज। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने शहर के बारह पत्थर मैदान में आयोजित जन सभा में बुआ और बबुआ पर साधा निशाना। वह मथुरा से चलकर एटा होते कासगंज आई जन विश्वास यात्रा की सभा को संबोधित करने के लिए अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने यूपी में इस बार भाजपा 300 के पार का नारा दिया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, समेत अन्य पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत के लिए मंत्र दिया।  केंद्रीय गृह मंत्री हेलीकॉप्टर से सोरों के पुलिस लाइन में उतरे, यहां से वह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ कासगंज के बारह पत्थर मैदान पर पहुंचे। गृहमंत्री ने मंच से हाथ हिलाकर जनसभा का अभिवादन किया। गृहमंत्री ने अपने भाषण का आरंभ भारत माता की जय कहते हुए किया। उन्होंने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि बाबूजी के बाद पहली बार कासगंज आया हूं। यह क्षेत्र भाजपा का था और रहेगा। विधानसभा चुनाव में जी...

शिकारगंज चौकी इंचार्ज ने 7 गोवंश सहित एक कार व पिकअप को किया बरामद

 शिकारगंज चौकी इंचार्ज ने 7 गोवंश सहित एक कार व पिकअप को किया बरामद चंदौली| चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिकारगंज पुलिस चौकी के समीप आज सुबह भोर मे रविवार को चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह को बड़ी सफलता हाथ लगी है उन्होंने चेकिंग के दौरान शक होने पर पिकअप को रोका तो तस्करों ने तेज रफ्तार में पिकअप लेकर भागा पुलिस ने पीछा किया तो पिकअप खड़ा करके अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए वहीं पुलिस ने 7 गोवंश राशि बरामद किया है साथ ही लोकेशन देने वालों की कार भी बरामद किया है वही चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह ने बताया कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है वही 7 गोवंश राशि को तस्करों से मुक्त कराया गया है| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

292 वा 5 कुंडी श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा सुनकर भक्त हुए मतमुन्ध।।

 292 वा 5 कुंडी श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा सुनकर भक्त हुए मतमुन्ध।। असीम कृपा से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर निर्भय दास त्यागी जी (दूधाधारी महाराज) माधौगढ़ (जालौन) गल्ला मंडी माधौगढ़ मैं 5 कुंडी श्री राम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का मंचन चल रहा है। जिसमें आज सातवें दिन सुदामा चरित्र की कथा सुनकर भक्त भावविभोर हो गए। आयोजन करता श्री श्री 1008 निर्भय दास जी दूधाधारी महाराज जी द्वारा आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आयोजक यज्ञआचार्य पंडित अक्षरा प्रसाद दोदेेरिया (बनारस) एवं कथा वाचक पंडित रमा शास्त्री जी (कुठौंदा बंगरा) की मधुर वाणी से कथा सुनाई जा रही है। आप सभी कथावाचक रमा शास्त्री जी की कथा सुनकर अपने जीवन का आनंद लें ।अथवा अपने जीवन को सफल बनाएं श्री मद भागवत कथा मैं रामधुन के साथ रात में रासलीला का भी मंचन किया जा रहा है। जिसमें आप सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी तन मन धन से सहयोग कर एवं समर्पित होकर पुण्य के भागीदार बनें कथा हवन पूर्णाहुति दिनांक 26 दिसंबर 2021एवं प्रसाद वितरण विशाल भंडारा 27 दिसंबर 2021 को होना है। सहयोगी समस्त नगर व क्षेत्र वासी।उपस्थित हो 🖊️?...

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा लगाओ अभियान चलाया गया

 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा लगाओ अभियान चलाया गया  तहसील माधौगढ कस्बे के गुड्डू यादव के निज निवास से लेकर  नगर में जगह जगह समाजवादी पार्टी के झंडे लहराते नजर आयें 219 माधौगढ़ विधानसभा से प्रबल दावेदार हरिओम उपाध्याय के साथ प्रबल प्रताप सिंह राघवेन्द्र सिंह बीरू सिंह राजावत राजू चिरा विक्रम यादव कपूर यादव अनमोल मिश्रा रजा खान रिषभ चौधरी मोहित राजावत   जितेन्द्र यादव पंकज यादव दीपू सिंह राजा याज्ञिक    आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष प्रदर्शन किया गया🖊️🖊️वेदप्रकाश याज्ञिक माधौगढ़ जालौन

लखनऊ। गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन मकान की स्लेप गिरी।

 लखनऊ। गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन मकान की स्लेप गिरी। हादसे में कई के घायल होने व एक के मलवे में दबे होने की सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य मे जुटी।

लखनऊ अपडेट दिनदहाड़े बीच सड़क महिला की निर्मम हत्या

 लखनऊ अपडेट दिनदहाड़े बीच सड़क महिला की निर्मम हत्या रिंग रोड पर पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की धारदार हथियार से बीच सड़क कई बार सर पर किया प्रहार साथी संग मिलकर पति ने दिया हत्या की वारदात को अंजाम मौके से हत्यारोपी पति और उसका साथी फरार महिला को खून से लथपथ हालत में राहगीरों ने पहुंचाया था अस्पताल अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया विकास नगर पुलिस को हत्या हो जाने के बाद भी घंटो नही थी जानकारी

सोनभद्र जिले के नगवा ब्लाक में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक सेक्टर राष्ट्रीय बैठक की बैठक में अपनी पार्टी की नीतियों को कार्यकर्ताओं के बीच रखा

 सोनभद्र जिले के नगवा ब्लाक मैं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक सेक्टर राष्ट्रीय बैठक की बैठक में अपनी पार्टी की नीतियों को कार्यकर्ताओं के बीच रखा वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरेब को भी कार्यकर्ताओं बताया पूर्व विधायक ने यहां तक कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जिसका उद्घाटन 4 साल पूर्व हो चुका है भाजपा सरकार उसी का फिर से उद्घाटन कर रही है पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि योगी जी ने काम तो किया नहीं तो क्या करें पुरुष सरकार में कराए गए कार्यों का ही उद्घाटन कर रहे हैं जितेंद्र तिवारी जिला संवाददाता सोनभद्र

सोनभद्र जिले के नगमा विकासखंड के ग्राम सभा रायपुर में अंतोदय और पात्र गृहस्थी कार्ड अंगूठा 40 लोगों का नहीं लगा

 सोनभद्र जिले के नगमा  विकासखंड के ग्राम सभा रायपुर मैं अंतोदय और पात्र गृहस्थी कार्ड अंगूठा 40 लोगों का नहीं लगा उसी के उपलक्ष में नगमा के ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह पहुंचे और जायजा लिए यही प्रक्रिया बहुत दिनों से है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार में कहते हैं हर लोगों को राशन तेल चावल चीनी हर घर मिलेगा लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं उनको नहीं मिल पाता है जितेंद्र तिवारी पत्रकार

सत्ता की हनक में दबंग ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए दलित की भूमि पर कब्जा किया।

 सत्ता की हनक में दबंग ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए दलित की भूमि पर कब्जा किया। गुन्नौर । सत्ता की हनक दिखाते हुए दबंग ने दलित की भूमि पर जबरन कब्जा कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है । वहीं दबंग के द्वारा दलित की भूमि पर कब्जा किए जाने को लेकर उसने पुलिस में गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है।   गुनौर हीरापुर गांव की दिनेश कुमार पुत्र प्रभु दयाल दलित की जमीन पर सत्ता की धमक दिखाते हुए दबंग व्यक्ति के द्वारा कब्जा किए जाने को लेकर पीड़ित ने पुलिस में गुहार लगाई है । पीड़ित ने बागऊ गांव के रहने वाले मुनीष कुमार अनिल कुमार पर आरोप लगाते हुए बबराला चौकी में पुलिस को शिकायती पत्र दिया। उसने मुनीश कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया दबंग ने सत्ता की हनक में मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। जबकि मैं   खेतीबाड़ी एवं दिल्ली में महनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ।  मेरे चाचा मुरारी लाल ने चुपके से रोड की जमीन काफी समय पहले बेच दिया था। जबकि मेरे हिस्से की जमीन खाली पड़ी हुई थी । उस जमीन में मैं खेती बाड़ी कर रहा हूंं। गेल इंडियन गैस जमीन है जिसे ...

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर किये पुष्प अर्पित।

 पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर किये पुष्प अर्पित। गंजडुंडवारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उनके सुशासन को याद किया इस दौरान सेक्टर रतनपुर ग्राम वीरपुर साथ में शक्ति केंद्र संयोजक श्री राम विलास द्विवेदी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील सोलंकी व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

*25 दिसम्बर को तुलसी दिवस के रूप में मनाया*

 *25 दिसम्बर को तुलसी दिवस के रूप में मनाया* आगरा-- आगरा में सनातन धर्म को मानते हुये बच्चों ने क्रिसमस का बहिष्कार करते हुए इस दिन को तुलसी दिवस में मनाया।इस मौके पर बच्चों ने तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाया और तुलसी वंदना भी की। इस अवसर पर अमृता ठाकुर,वंशिका जादौन,अमृता जादौन,धुर्व जादौन अभिका ठाकुर, सहित उनके परिजन मौजूद रहे। आगरा से आगरा एवम अलीगढ मण्डल प्रभारी देवेन्द्र जादौन की रिपोर्ट

*उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष / प्रभारी बुंदेलखंड माननीय जयवन्त सिंह ने आज कांग्रेस कार्यालय, स्टेशन रोड, बाँदा(उप्र) में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षो एवं कांग्रेस पार्टी से टिकट के आवेदनकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा

 दिनांक 25 दिसम्बर 2021, बाँदा(उप्र), *उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष / प्रभारी बुंदेलखंड माननीय जयवन्त सिंह ने आज कांग्रेस कार्यालय, स्टेशन रोड, बाँदा(उप्र) में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षो एवं कांग्रेस पार्टी से टिकट के आवेदनकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा -  "आप सबको हर परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा। संगठन के यदि कुछ कार्य अधूरे हैं उनका गठन का कार्य पूर्ण कर लें। आगे कांग्रेस पार्टी की ओर से कार्यक्रम आने वाले हैं। उनको मुस्तैदी से उत्तर दायित्व निभाना है। जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एवं शहर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि हमारा संगठन संपूर्ण तैयार है। कार्यकर्ता चुनाव घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। माननीया प्रियंका गांधी की आवाज गांव-गांव पहुंचाई जा रही है, लोगों में उत्साह है, एक लम्बे इंतजार के बाद इस बार कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में खोया हुआ जनाधार प्राप्त करने जा रही है। आज कांग्रेस कार्यालय बाँदा में महा मना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष बी. लाल, धर्मेश कुमार सिंह, राजेश दीक्षित, सुशील कुशवाहा, ...

*जन विश्वाश यात्रा का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया*

 *जन विश्वाश यात्रा का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया *            आज सौन्दा रोड निवासियों ने भारतीय जनता पार्टी और यशसवीय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी और उत्तरप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आगामी चुनावो में भारी बहुमत से विजयी बनाने हेतू जन विश्वास यात्रा का मोदीनगर पहुचने पर महिला मोर्चा द्वारा हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।             इस अवसर पर अलका चौधरी,आरती,पूजा,निशा,डोली,सरिता,संजू पारुल आदि महिलाओं का विशेष योगदान रहा।

कमासिन के विशाल दंगल में यादव महासभा ने आपसी भाईचारा बनाये रखने के लिए किया प्रेरित - देवराज यादव

 कमासिन के विशाल दंगल में यादव महासभा ने आपसी भाईचारा बनाये रखने के लिए किया प्रेरित - देवराज यादव       बबेरू विधानसभा के ग्राम कमासिन में विराट इनामी दंगल का आयोजन ज्ञान सिंह यादव प्रबंधक रामलीला समिति कमासिन के संयोजन में हुआ।स्थानीय व बाहरी पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाएं ।राजेश पहलवान मरका और सिलोचन पहलवान महुआ के बीच जोरदार मुकाबला रहा।आरती मेरठ व भूमि वेर्राव के बीच कडा मुकाबला हुआ, भूमि बेर्राव विजई रही। आकाश कौशांबी व राजू मऊ टिटिहरा के बीच कुश्ती बराबरी रही।बबलू भिंड व हरेंद्र आगरा के मध्य जोरदार टक्कर रहा दंगल का कुशल संचालन किसान नेता बच्चूलाल यादव व ननकाई पहलवान सांडा ने किया कुस्ती भारी भरकम पहलवानों के साथ साथ महिला कुस्ती से दर्शकों में भारी उत्साह रहा क्षेत्र भर से जनसैलाब उमड़ा इस मौके पर अतिथि दीर्घा पर अखिल भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष देवराज यादव ने सम्बोधित करते हुए आयोजक समिति का आभार व्यक्त किया व समाज के ऐसे पारम्परिक मल युद्ध की कला को समाज का अंग बताया व दंगल आयोजन के माध्यम से समाज में आपसी प्रेम सौहार्द व मेल मिलाप का पूर्वजों द...