उन्नाव------ उन्नाव जनपद के सोहरामऊ में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने थाना सोहरामऊ कस्बे में ही बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दो लड़कों की जानें चली गयी दोनों बच्चें असोहा थाना क्षेत्र के गांव रैनापुर के रहने वाले है थाना असोहा के गांव रैनापुर निवासी अतुल पुत्र बाबू लाल यादव उम्र 22साल तथा सुनील पुत्र जगदीश यादव उम्र 18 साल बंथरा एक अस्पताल दवा लेने गये थे।
उन्नाव------
उन्नाव जनपद के सोहरामऊ में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने थाना सोहरामऊ कस्बे में ही बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दो लड़कों की जानें चली गयी दोनों बच्चें असोहा थाना क्षेत्र के गांव रैनापुर के रहने वाले है थाना असोहा के गांव रैनापुर निवासी अतुल पुत्र बाबू लाल यादव उम्र 22साल तथा सुनील पुत्र जगदीश यादव उम्र 18 साल बंथरा एक अस्पताल दवा लेने गये थे।
दोनों बच्चें एक ही बाइक से अपनें घर वापस आ रहे थे अभी दोनों सोहरामऊ पहुंचे थे कि, किसी अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव मे कोहराम मच गया पुलिस ने दोनो मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।