*25 दिसम्बर को तुलसी दिवस के रूप में मनाया*
आगरा--
आगरा में सनातन धर्म को मानते हुये बच्चों ने क्रिसमस का बहिष्कार करते हुए इस दिन को तुलसी दिवस में मनाया।इस मौके पर बच्चों ने तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाया और तुलसी वंदना भी की।
इस अवसर पर अमृता ठाकुर,वंशिका जादौन,अमृता जादौन,धुर्व जादौन अभिका ठाकुर, सहित उनके परिजन मौजूद रहे।
आगरा से आगरा एवम अलीगढ मण्डल प्रभारी देवेन्द्र जादौन की रिपोर्ट