292 वा 5 कुंडी श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा सुनकर भक्त हुए मतमुन्ध।।
असीम कृपा से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर निर्भय दास त्यागी जी (दूधाधारी महाराज)
माधौगढ़ (जालौन) गल्ला मंडी माधौगढ़ मैं 5 कुंडी श्री राम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का मंचन चल रहा है। जिसमें आज सातवें दिन सुदामा चरित्र की कथा सुनकर भक्त भावविभोर हो गए। आयोजन करता श्री श्री 1008 निर्भय दास जी दूधाधारी महाराज जी द्वारा आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आयोजक यज्ञआचार्य पंडित अक्षरा प्रसाद दोदेेरिया (बनारस) एवं कथा वाचक पंडित रमा शास्त्री जी (कुठौंदा बंगरा) की मधुर वाणी से कथा सुनाई जा रही है। आप सभी कथावाचक रमा शास्त्री जी की कथा सुनकर अपने जीवन का आनंद लें ।अथवा अपने जीवन को सफल बनाएं श्री मद भागवत कथा मैं रामधुन के साथ रात में रासलीला का भी मंचन किया जा रहा है। जिसमें आप सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी तन मन धन से सहयोग कर एवं समर्पित होकर पुण्य के भागीदार बनें कथा हवन पूर्णाहुति दिनांक 26 दिसंबर 2021एवं प्रसाद वितरण विशाल भंडारा 27 दिसंबर 2021 को होना है। सहयोगी समस्त नगर व क्षेत्र वासी।उपस्थित हो 🖊️🖊️🖊️🖊️ वेदप्रकाश याज्ञिक माधौगढ़ जालौन