सोनभद्र जिले के नगमा विकासखंड के ग्राम सभा रायपुर में अंतोदय और पात्र गृहस्थी कार्ड अंगूठा 40 लोगों का नहीं लगा
सोनभद्र जिले के नगमा विकासखंड के ग्राम सभा रायपुर मैं अंतोदय और पात्र गृहस्थी कार्ड अंगूठा 40 लोगों का नहीं लगा
उसी के उपलक्ष में नगमा के ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह पहुंचे और जायजा लिए यही प्रक्रिया बहुत दिनों से है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार में कहते हैं हर लोगों को राशन तेल चावल चीनी हर घर मिलेगा लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं उनको नहीं मिल पाता है जितेंद्र तिवारी पत्रकार