सत्ता की हनक में दबंग ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए दलित की भूमि पर कब्जा किया।
गुन्नौर । सत्ता की हनक दिखाते हुए दबंग ने दलित की भूमि पर जबरन कब्जा कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है । वहीं दबंग के द्वारा दलित की भूमि पर कब्जा किए जाने को लेकर उसने पुलिस में गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है।
गुनौर हीरापुर गांव की दिनेश कुमार पुत्र प्रभु दयाल दलित की जमीन पर सत्ता की धमक दिखाते हुए दबंग व्यक्ति के द्वारा कब्जा किए जाने को लेकर पीड़ित ने पुलिस में गुहार लगाई है । पीड़ित ने बागऊ गांव के रहने वाले मुनीष कुमार अनिल कुमार पर आरोप लगाते हुए बबराला चौकी में पुलिस को शिकायती पत्र दिया। उसने मुनीश कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया दबंग ने सत्ता की हनक में मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। जबकि मैं
खेतीबाड़ी एवं दिल्ली में महनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ।
मेरे चाचा मुरारी लाल ने चुपके से रोड की जमीन काफी समय पहले बेच दिया था। जबकि मेरे हिस्से की जमीन खाली पड़ी हुई थी । उस जमीन में मैं खेती बाड़ी कर रहा हूंं। गेल इंडियन गैस जमीन है जिसे मैं बना नहीं सकता। जबकि मेरे द्वारा दबंग व्यक्ति से मना किए जाने पर उसने मुझे फर्जी मुकदमों में फंसाने की दी धमकी दी है। मेरे हिस्से की जमीन वह उक्त व्यक्ति निर्माण कार्य कर रहा है।
जिला ब्यूरो चीफ संभल सत्यवीर यादव