उत्तर प्रदेश सरकार लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद गौशालाओं मैं किसी प्रकार की नहीं है सुविधा लाखों रुपए का ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा किया जा रहा घोटाला मवेशियों खुले आसमान में रहने को मजबूर ठंड भूख से तड़प तड़प के जा रहे हैं जाने
उत्तर प्रदेश सरकार लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद गौशालाओं मैं किसी प्रकार की नहीं है सुविधा लाखों रुपए का ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा किया जा रहा घोटाला मवेशियों खुले आसमान में रहने को मजबूर ठंड भूख से तड़प तड़प के जा रहे हैं जाने
सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशालाओं का निर्माण कराया गया। अधिकतर ग्राम पंचायतों में गौशाला में पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण भीषण ठंड में गोवंश खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। गौशाला में मवेशियों को चारा तक नहीं उपलब्ध कराया जा रहा। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
बांदा जिले के बिसंडा ब्लॉक अंतर्गत के ग्राम पंचायत नादन मऊ में बनी गौशाला का इन दिनों हाल बेहाल है सड़कों का हाल तो छोड़िए गौशाला में भी गाय की दुर्दशा है। भीषण सर्दी व बरसात में गायों के लिए पर्याप्त टीन शेड है न चारा पानी की भी व्यवस्था। बीमार हो जाए तो वहीं पड़े- पड़े दम तोड़ देती हैं। इलाज की माकूल व्यवस्था नहीं है। भीषण सर्दी में लगातार पारा नीचे जा रहा है इंसान का तो ठीक है जानवरों का जीना दूभर हो गया है। ग्राम पंचायत में बनी गौशाला में गायों की हालत खराब हो रही है। नादन मऊ गौशाला में उचित रखरखाव न होने के कारण बीमारी के कारण गोवंश दम तोड़ रही हैं। गौशाला में गौ माता को चारा इतना मोटा दिया जा रहा है कि हाथी भी न इसको खाए चारा (पुआल) सूखा ही दिया जा रहा है। जो गाय खा भी नहीं पा रही हैं। गायों का न उचित खानपान मिल पा रहा है और न ही पीने के लिए पानी मिल रहा है। गौशाला में गौ माता की हालत खराब है प्रतिदिन गौमाता यहां पर दम तोड़ रही है