टीकाकरण में तेज़ी लाने के
लिए सीएमओ ने दिए निर्देश
-जिले में अब तक 8,42,315 लोगों ने पहली व 3,66,384 लोगों ने दूसरी डोज़ लगवाई
कांस
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीकाकरण में तेज़ी लाने के लिए प्रयास तेज़ कर दिए है | सीएमओ सुबह शाम प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं| इसके साथ ही विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे हैं | उन्होंने कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज़ में लापरवाही करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि टीकाकरण में जो भी ब्लॉक लापरवाही करेगा उन पर कार्यवाही की जाएगी | सीएमओ ने लोगों से अपील है कि जिन लोगों ने कोविड की पहली डोज़ नहीं ली है| वह तत्काल पंजीकरण करवा लें या सीधे नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवा लें | उन्होंने कहा जिनको कोविड टीके की दूसरी डोज लगना रह गया है, वह समय होने पर दूसरी डोज अवश्य लगवा लें। जिन लोगों की दूसरी डोज लगने की निर्धारित तिथि निकल गई है तो वह भी तुरंत अपने दूसरी डोज लगवा लें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉक्टर अंजुश सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक 8,42,315 (83.9%)फर्स्ट डोज़ व 3,66, 384(35.7%) दूसरी डोज़ लगी, जिसमें कासगंज अर्वन में 77063(93.3%) प्रथम डोज़ 42472(51.4%)दूसरी डोज़, सीएचसी अशोकनगर 117936(84.2%)प्रथम 56020(40.0%)दूसरी डोज़, सोरों147860(86.6%)प्रथम 50616(29.7%) दूसरी डोज़, सहावर 85740 (76.8%) प्रथम 36545 (32.7%) दूसरी डोज़, गंजडुंडवारा 134295(84.4%) प्रथम 42433 (26.7%) दूसरी डोज़, पटियाली 102291(83.0%) प्रथम 40160 (32.6%) दूसरी डोज़, सिढ़पुरा 86319 (82.2%) प्रथम 46282 (42.6%) दूसरी डोज़, अमापुर 88442 (81.4%) प्रथम 46282 (42.6%) दूसरी डोज़ लग चुकी है।
डॉक्टर अंजुश सिंह ने बताया कि कासगंज अर्वन में 5574 दूसरी डोज़, सीएचसी अशोकनगर 22144 दूसरी डोज़, सोरों 22815 दूसरी डोज़, सहावर 25896 दूसरी डोज़, गंजडुंडवारा 24826 दूसरी डोज़, पटियाली 20978 दूसरी डोज़, सिढ़पुरा 18689 दूसरी डोज़, अमापुर 20207 डोज़ ड्यू है। वहीं यूएनडीपी मैनेजर हसरत अली ने कहा- कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित और कोविड से सुरक्षा में पूरी तरह से सक्षम है। कोविड का पूर्ण टीकाकरण ही हमें संभावित तीसरी लहर से बचाएगा। सभी टीकाकरण केंद्रों पर लोग आसानी से अपना टीकाकरण करा सकते हैं।