जनपद बांदा *ब्लॉक बबेरू क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वर्तमान ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल के द्वारा सरकारी धन निकाल व बांदा जिलाधिकारी से की जांच की मांग*
जनपद बांदा
*ब्लॉक बबेरू क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वर्तमान ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल के द्वारा सरकारी धन निकाल व बांदा जिलाधिकारी से की जांच की मांग*
बांदा जिले में आज ब्लॉक बबेरू से चलकर बांदा जिलाअधिकारी कार्यालय पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि वर्तमान ब्लाक प्रमुख बबेरू रमाकांत पटेल एवं वर्तमान BDO डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी के द्वारा असंवैधानिक रूप से सरकारी धन का भुगतान निजी फर्मो सहित अपने चहेतों की फर्मों को किया गया है। सदस्यों द्वारा बताया गया के साईं ट्रेडर्स बबेरू के नाम 16,04,243 रुपए धनराशि का भुगतान 23. 9.2021 से 18.11. 2021 के मध्य किया गया। जबकि यह फार्म रमाकांत पटेल वर्तमान ब्लॉक प्रमुख की है। अनिल श्रीवास्तव वर्तमान में विकासखंड बबेरू जनपद बांदा में एडीओ आईएसबी पद पर तैनात हैं इनके खाते में 19,22,822 रुपए धनराशि का भुगतान दिनांक 23.9. 21 से 18. 11. 21 के मध्य किया गया। ऐसे ही एक भुगतान सूरजपाल यादव जो वर्तमान में विकासखंड बबेरू जनपद बांदा में एडीओ पंचायत पद पर तैनात हैं इनके खाते में ₹42,55,023 का भुगतान 23.9.21 से 18.11.21 के मध्य किया गया। इसी तरह कुल 79,39,383 रुपय सरकारी धन का फर्जी भुगतान ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल एवं BDO डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी ने करके भारी भ्रष्टाचार किया है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन अधिसूचना से पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल एवं BDO डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी द्वारा पंचायत निधि का आहरण कर मानक विहीन कार्य क्षेत्र में करवाया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से पंचायत निधि आहरण पर तत्काल रोक लगाते हुए पूर्व में किए गए भुगतान 79,39,383 रुपए की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।