*थाना धौरहरा पुलिस द्वारा, आत्महत्या के दुष्प्रेरण मामले मे वांछित 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 30.01.22*
*थाना धौरहरा पुलिस द्वारा, आत्महत्या के दुष्प्रेरण मामले मे वांछित 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30.01.22 को थाना धौरहरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 77/21 धारा 306 भादवि में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण इतवारी व बाराती को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. इतवारी पुत्र शत्रोहन नि0 राजापुर मजरा भौव्वापुर कला थाना धौरहरा जनपद खीरी
2. बाराती पुत्र बैजनाथ नि0 राजापुर मजरा भौव्वापुर कला थाना धौरहरा जनपद खीरी
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री योगेश कुमार शंखधार
2. का0 चन्द्रकान्त चहल
3. का0 वतन त्यागी