*प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 30.01.2022)*
*थाना गोला पुलिस एवं एफएसटी की संयुक्त टीम द्वारा, चेकिंग के दौरान 14 लाख रूपये नगद किया गया बरामद*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत दिनांक 29.01.2022 की रात्रि थाना गोला पुलिस एवं एफएसटी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मोहम्मदी बाईपास से वाहन संख्या UP32 KT 6732 से चालक शुभम अग्रवाल के पास से 14 लाख रूपये नगद बरामद किया गया। बरामद रूपये के संबंध में वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण उक्त धनराशि को टीम द्वारा जब्त करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामद धनराशिः-*
वाहन संख्या UP32 KT 6732 से चालक शुभम अग्रवाल के पास से 14 लाख रूपये नगद
*बरामद करने वाली टीम का विवरणः-*
1.श्री आशुतोष मधुकर, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोला
2.उ0नि0 हृदयानंद सिंह, थाना गोला
3.हे0का0 मो0 आरिफ, थाना गोला
4.का0 लक्ष्मीकान्त, थाना गोला
5.का0 बृजनाथ मौर्या, थाना गोला