यातायात नियमों का उल्लंघन कर यातायात बाधित करने के कारण 30 वाहनों का मोटरयान अधि0 के अंतर्गत चालान किया गया*
*प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 30.01.2022)*
*यातायात नियमों का उल्लंघन कर यातायात बाधित करने के कारण 30 वाहनों का मोटरयान अधि0 के अंतर्गत चालान किया गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात पुलिस, उ0नि0 निर्मलजीत यादव द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शीत ऋतु तथा कोहरे के दृष्टिगत गन्ने लदे ट्रक, बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्रालियों एवं अन्य वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाकर यातायात नियमों के बारे में वाहन चालकों को जागरूक किया गया। वाहन चालकों को रोड के किनारे अपने वाहन आदि ना खड़ा करने के संबंध में और ट्रक एवं ट्रैक्टर चालकों को ओवरलोड व ओवरहाइट न लोड करने की हिदायत भी दी गई। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कारवाही करते हुए ढखेरवा व कस्बा निघासन में 30 वाहनों का मोटरयान अधिनियम के तहत चालान किया गया और साथ ही प्रेशर हॉर्न भी खुलवायें गए।