काली नदी से बरामद हुआ चमन का शव, परिवार में छाया मातम
सिढपुरा कासगंज थाना सिढपुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नर्रई निवासी चमन की बीते शुक्रवार को काली नदी में डूबने की आशंका पर नदी में गोताखोरों को बुलाकर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया था ।
प्रभारी निरीक्षक सिढ़पुरा विनोद कुमार ने बताया कि चमन 19 पुत्र ओम बाबू बीते शुक्रवार से गायब था। काली नदी के पास चमन की चप्पल मिलने की आशंका पर नदी में तलाक की गई। सोमवार सुबह चमन का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेजा जा रहा है।
जैसे ही चमन के परिजनों ने शव को देखा तो पूरे परिवार में मातम छा गया। चमन की मां चीख-चीख कर चमन पुकार रही, मेरे लाल तू कहां चला गया।
जैसे ग्रामीणों को शव मिलने की जानकारी हुई तो हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं आस पास के लोग चमन के शव को देखने के लिए दौड़ी आए।