*शहर विधानसभा से अतुल गर्ग जी प्रचण्ड बहुमत से विजयी होकर विधानसभा में जायेगे डा ऋचा भदौरिया*
*गाजियाबाद से कपिल शर्मा*
वृन्दावन ऐक्लेव सिद्धार्थ विहार में भाजपा प्रत्याशी आदरणीय अतुल गर्ग जी के समर्थन में चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें अतुल जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा गर्ग जी ,पार्षद चम्पा माहौर जी डा ऋचा भदौरिया जी,श्रीमती प्रीति शरमा जी , श्रीमती श्रीमती आशा गोस्वामी जी ,नीलम जी ,ने सभी से आदरणीय अतुल गर्ग जी को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिये अपील की ।डा ऋचा भदौरिया ने कहा कि 10 जनवरी को होने वाले महायज्ञ मे कमल का बटन दबाकर मतदान रूपी एक आहुति देनी है जिससे की आदरणीय अतुल गर्ग जी भारी बहुमत से विजयी हो तभी हम योगी जी को मुख्यमंत्री बनाये ताकि हमारा प्रदेश सुरक्षित हाथों में हो।