*डीएम ने अफसरों संग लिया नामांकन स्थलों का जायजा, देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश*
लखीमपुर खीरी 29 जनवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु जनपद खीरी में अवस्थित सभी आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरों संग कलेक्ट्रेट स्थित सभी आठों नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी डीईओ, एडीएम संजय सिंह, एडीओ/डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेनू एवं इला प्रकाश मौजूद रही।
डीएम ने सभी नामांकन स्थलों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सभी रिटर्निंग अफसरों को नामांकन प्रक्रिया को व्यवस्थित, सुचारु ढंग से कराने के निर्देश दिए। वही नामांकन प्रक्रिया के दौरान मा. भारत निर्वाचन आयोग से जारी दिशा-निर्देशों, नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
*डीएम ने देखी बैरिकेडिंग, लिया जायजा*
नामांकन स्थल देखने के बाद डीएम ने अफसरों संग कलेक्ट्रेट परिसर से अंबेडकर पार्क, लोहिया चौराहा, पुलिस लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल भ्रमण कर लगाए गए बैरिकेडिंग एवं गेटो का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान अफसरों ने कलेक्ट्रेट की ओर आने वाली सभी रोड पर लगाई बैरिकेडिंग देखी, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
*मोहम्मदी, कस्ता, गोला में दाखिल हुए एक-एक नामांकन*
जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मोहम्मदी हेतु भाजपा से लोकेंद्र प्रताप सिंह, गोला निर्वाचन क्षेत्र हेतु भाजपा से अरविंद गिरी व कस्ता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु भाजपा से सौरभ सिंह सोनू का नामांकन पत्र दाखिल हुआ। धौराहरा निर्वाचन क्षेत्र हेतु भाजपा से विनोद शंकर ने दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया। बताते चलें कि शुक्रवार को इन्होंने अपना नामांकन पत्र का प्रथम सेट दाखिल किया था। इसके अलावा कस्ता से दो व्यक्तियो ने 04 नामांकन पत्र, पलिया से एक व्यक्ति ने 02 नामांकन पत्र, धौराहरा से 07 व्यक्तियों ने 11 नामांकन पत्र, सदर से 06 व्यक्तियों ने 10 नामांकन पत्र, श्रीनगर से 01 व्यक्ति ने एक नामांकन पत्र, निघासन से 02 व्यक्तियों ने 04 नामांकन पत्र, गोला से एक व्यक्ति ने एक नामांकन पत्र प्राप्त किए।