बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की ओर से मा. श्री नरेन्द्र मोदी जी, मा. श्री राजनाथ सिंह जी एवं सु.श्री.उमा भारती जी ने गत लोकसभा (2014) चुनाव में क्या क्या झूठ बोला था उसका विस्तृत विवरण युक्त फोल्डर जारी कर वितरित किया गया।
फोल्डर में विस्तार से कहा गया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती जी ने भगवान राम को साक्षी मानकर एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को प्रोमिस कर वा बुन्देलखंड क्षेत्र की दलित जनता को गिफ्ट देने का कहकर हम बुंदेलियो से यह झूठा वादा किया था कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के 3 साल के भीतर प्रथक बुन्देलखण्ड प्रान्त बनवा दिया जाएगा।
यह झूठा वचन उमा भर्ती ने नरेन्द्र मोदी एवं राजनाथ सिंह के सामने दिया था। नरेन्द्र मोदी जी एवं राजनाथ सिंह जी ने भी कहा था कि सुश्री उमाभारती द्वारा किये गये वादो को साकार किया जाएगा।
*मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी, मा. श्री राजनाथ सिंह जी एव मा. सु.श्री. उमा भारती जी ने जिन शब्दों का प्रयोग किया था उसका विस्तृत विवरण युक्त फोल्डर पड़कर जनता को ये मालूम चल जाएगा कि तीनों नेताओ ने वोट पाने की खातिर बुंदेलियो को कैसे छला था*।
3 साल की जगह साढे 7 साल से ऊपर हो चुके है पर किसी ने भी वादा पूरा करने का प्रयास तक नही किया।
इस बीच बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की ओर से अखण्ड बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी ज़िलों के जनप्रतिनिधियों को पाँच बार पत्र लिख कर निवेदन किया था कि वे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं अपने राजैनतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य शीध्र बनाये जाने का पुरज़ोर आग्रह करें।
कुछ नेताओं जैसे सांसद पुष्पेंद्र चंदेल ने राज्य निर्माण के मुद्दे को लोक सभा मे उठाकर, झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, तिंदवारी विधायक ब्रजेश प्रजापति, पूर्व मंत्री भारत सरकार प्रदीप जैन, पूर्व मंत्री रंजीत सिंह जूदेव, पूर्व मंत्री रविन्द्र शुक्ल, राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा एव पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री , गृह मंत्री एवं अपने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिख कर बुन्देलखंड राज्य बनाये जाने का आग्रह किया है।
इसलिए राज्य निर्माण में सहयोग देने के लिए मोर्चा की ओर से इन प्रतिनिधियों को बधाई एवं धन्यवाद दिया जाता है। मोर्चा इन महानुभावो का स्वयं विरोध नही करेगा।
लेकिन जिन प्रतिनिधियों ने मोर्चा के आग्रह को अनदेखा कर राज्य निर्माण आन्दोलन में सहयोग नही किया है, बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा उनके विरोध में ओरछा में प्रभु रामराज सरकार के चरणों मे राम बंधन (कलावा) पुजवकर बुन्देलखंड क्षेत्र में लाखों लोगो की कलाई पर बांधकर *मोर्चा एवं राज्य समर्थक योद्धा जनता से यह आग्रह कर रहे है कि " तुम्हे राम कौ कौल है*" *एवं बुन्देलखंड की धरा व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का वास्ता है कि जिन्होंने बुन्देलखंड राज्य निर्माण के लिए वादा खिलाफी की है उन्हें चुनाव में वोट न देकर इन छलियो को हरा दीजिये*।
आखिर कब तक हम बुन्देली ठगे एवं छले जाते रहेंगे। एक बार कठोर निर्णय लेकर इन्हें सबक सिखाइये जिससे आने वाले जनप्रतिनिधि हम बुंदेलियो को छलने का साहस नही कर सके।
फोल्डर वितरित करने वालो में प्रमुख रूप से रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, कुँवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, नरेश वर्मा, प्रदीप झा, प्रेम सपेरा, प्रदीप गुर्जर, सुनील राय, कलाम कुरेशी, कपिल वर्मा, प्रमोद श्रीवास, प्रभु सेंगर, हरिओम स्वरूप आदि शामिल रहे