*स्वतंत्रता संग्राम में शहीदो के स्मृति में जनपद के सभी कार्यालयों में रखा गया दो मिनट मौन धारण*
लखीमपुर खीरी 30 जनवरी। जिलेभर के सभी सरकारी दफ्तरों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में रविवार को पूर्वाहन 11 बजे अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया।
रविवार को प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौन धारण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी (कलेक्ट्रेट) मो. सलीम, उप्र कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, महामंत्री शैलेंद्र कुमार वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, हरिनाम, आदर्श श्रीवास्तव, हरीश नेगी सहित काफी संख्या में कलेक्ट्रेट कर्मी मौजूद रहे।
*कलेक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की असामयिक मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन*
कलेक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिवंगत राजकुमार की असामयिक मृत्यु पर प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह समेत अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण करके उनकी आत्मा की शांति, परिवार को दुख सहन करने हेतु शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।