*डीएस कॉलेज पहुंचे प्रभारी डीएम, प्रशिक्षण की गुणवत्ता की टटोली नब्ज*
*मनोयोग से प्राप्त करें प्रशिक्षण, नहीं तो थोड़ी चूक करेंगी पूरी प्रक्रिया को दूषित : डीएम*
*नदारद कार्मिकों को आज प्रशिक्षण का अंतिम मौका, नहीं तो गिरेगी गाज*
लखीमपुर खीरी 30 जनवरी। रविवार को डीएस कॉलेज में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए मतदान कार्मिकों का दो पालियों में प्रशिक्षण हुआ। आज दोनों पालियों में प्रशिक्षण में दो हजार के सापेक्ष 91 कार्मिक नदारद रहे।
रविवार को प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने सभी 24 प्रशिक्षण कक्षों में स्वयं जाकर के प्रशिक्षण की गुणवत्ता परखी। उन्होंने पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी (प्रथम/द्वितीय/तृतीय) के कार्य दायित्व बताएं। लोकतंत्र के महापर्व में पोलिंग पर्सन कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों का उत्साहवर्धन भी किया।
प्रभारी डीएम/ सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में सभी मतदान कार्मिकों ने पूरे मनोयोग से सब कुछ सीखा। इतना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि जो दस्तावेज या अभिलेख ट्रेनिंग के दौरान मिले या भविष्य में मिलेंगे, उसका घर में कम से कम तीन से चार बार अध्ययन जरूर करें। थोड़ी सी चूक प्रक्रिया को दूषित कर सकती हैं। जिन कार्मिकों ने प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण प्राप्त किया, वह सभी बधाई के पात्र हैं। मास्टर ट्रेनर कई दिनों से लगे हुए हैं। वह विशेष बधाई के पात्र हैं। प्रशासन को आप पर गर्व है कि आप चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे। बचाव ही सुरक्षा है इसलिए सभी कार्मिक बूस्टर डोज की खुराक अवश्य ले। जो संशय हो उसकी जानकारी मास्टर ट्रेनर से ले। उत्साह, मनोयोग बनाए रखिएगा। आपके कंधों पर पूरा दारोमदार है। प्रशासन आपके हर कदम पर साथ है। चुनाव लोकतंत्र का एक महापर्व है, जिसमें हम सबको पूरे मनोयोग से लगना होगा।
*प्रभारी डीएम ने स्वयं दिया प्रशिक्षण, पूछे सवाल*
प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट) की स्वयं व्यावहारिक, सैद्धांतिक जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों से सांविधिक, असांविधिक लिफाफे, मॉकपोल, ईवीएम, वीवीपैट सहित प्रपत्र 12 व 12 'क' सहित ईडीसी एवं पोस्टल बैलट के संबंध में कई प्रश्न पूछे। जिनका कार्मिकों ने सही उत्तर दिया।
*प्रशिक्षण में नदारद कार्मिकों को अंतिम मौका, आज प्राप्त करें प्रशिक्षण, नहीं तो गिरेगी गाज*
प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक प्रशिक्षण में नदारद सभी कार्मिक अनिवार्य रूप से 31 जनवरी को अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, अन्यथा उनके विरुद्ध प्रशासन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी एवं उनके विभागाध्यक्ष संबंधित के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही अमल में लाएंगे। जिसके वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।