*युवा शक्ति संगठन जहटौली के युवाओं ने जारी किया घोषणा पत्र*
सिरसा कलार
ब्लॉक कुठोंद के ग्राम पंचायत जहटौली में युवा शक्ति संगठन की साप्ताहिक बैठक की गई है जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति संगठन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नरपाल जी ने की । युवा शक्ति संगठन की साप्ताहिक बैठक में उपस्थित सभी युवाओं के द्वारा गांव के विकास को लेकर एक घोषणा पत्र जारी किया है जिसमे ग्राम पंचायत जहटौली में rcc निर्माण, जहटौली मौजा में खेत सिंचाई के लिए नलकूप, जूनियर स्कूल की मरम्मत, खेल का मैदान, शादी घर, शमशान घाट पर टीन सेट, डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा बनवाने आदि मांगे रखी है
जो प्रत्याशी वोट मांगने आएगा उसे अपना घोषणा पत्र देकर अपने गांव के इन मुद्दों पर विकास करवाएंगे। युवा शक्ति संगठन के पंचायत लीडर विपिन तथा सोनम ने बताया कि युवा शक्ति संगठन हर रविवार को युवाओं के साथ बैठक करता है जिसमें संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर बैठक सुरू करते हैं, गांव के विभिन्न मुद्दों पर बात करते है जैसा कि आज चुनाव का समय है। अभी सब प्रत्याशी बड़ी बड़ी बातें करते हैं इसलिए हमारे गांव के सभी युवाओं ने गांव का एक घोषणा पत्र बनाया है जो भी विधायक बने वो मेरे गांव में इन मुद्दों पर काम करे। आज बैठक में उपस्थित युवा शक्ति ब्लॉक कॉर्डिनेटर नरपाल जी, विपिन, सोनम, रैना देवी , महिमा , अंजना, शिपा, योगता, नेहा, अतिथ, मान सिंह, सोनू , संजीव, आदि लोग उपस्थित रहे।
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
राष्ट्र नमन समाचार व्यूरो
विजय करन गौतम
जनपद जालौन।