सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी*

 *पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी*  आज दिनांक 28.02.2022 को जनपद सोनभद्र से कुल 03 पुलिसकर्मी अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क सभागार कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर सभी को उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी शुभकामनायें दी गई । *सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण:-* 1. उ0नि0ना0पु0 श्री त्रिपुरारी दूबे 2. उ0नि0ना0पु0 श्री सुरेन्द्र सि...

बन्द घर से हुई जेवरों व नकदी की चोरी।

 बन्द घर से हुई जेवरों व नकदी की चोरी। गंजडुण्डवारा – बन्द मकान मै लाखो की चोरी। नगर के मोहल्ला वनखण्डी मेचोरों ने मौका पाकर घर जेवरात तथा नगदी चोरी कर ली। बीते दिन रविवार को सायं 4 बजे स्वतंत्र कुमार वर्मा अपनी पुत्री की तबियत खराब हो जाने के कारण कासगंज डाक्टर को दिखाने अपनी पत्नी सहित गये थे। घर मै ताला लगा हुआ था मौका पाकर रात्रि में अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोडकरघर के अन्दर घुस गये और अंदर घर मे घुसने के बाद कमरे को ताला तोड दिया और कमरे में सेफ का ताला तोडकर सेफ में रखा लगभग 05 लाख के सोना चांदी के जेवर तथा 10000 रूपये नकदी ले कर चंपत हो गये। सुबह उनके भाई मनीष कुमार वर्मा ने फोन पर सूचना दी। घरवालों का रो–रोकर बुरा हाल है। स्वतंत्र कुमार वर्मा ने घटना की तहरीर कोतवाली गंजडुण्डवारा में दी है।

भागवत कथा का हुआ समापन। गंजडुंडवारा ब्लॉक के ग्राम नूरपुर में आयोजित श्रीमत भागवत कथा के समापन पर हुए भंडारे में पटियाली से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नादिरा सुल्तान, राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज ग़ांधी, ज़िला पंचायत सदस्य अभय यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रांजल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य खलील खान, अशोक सक्सेना, मनोज यादव प्रधान, प्रेम सिंह नेताजी, नेत्रपाल नेता जी, सतीश प्रधान, मुकेश यादव, मास्टर होशियार सिंह, शीलेन्द्र यादव आदि ने हिस्सा लिया।

 भागवत कथा का हुआ समापन। गंजडुंडवारा ब्लॉक के ग्राम नूरपुर में आयोजित श्रीमत भागवत कथा के समापन पर हुए भंडारे में पटियाली से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नादिरा सुल्तान, राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज ग़ांधी, ज़िला पंचायत सदस्य अभय यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रांजल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य खलील खान, अशोक सक्सेना, मनोज यादव प्रधान, प्रेम सिंह नेताजी, नेत्रपाल नेता जी, सतीश प्रधान, मुकेश यादव, मास्टर होशियार सिंह, शीलेन्द्र यादव आदि ने हिस्सा लिया।

लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया बहुजन समाज पार्टी का काफिला रावटसगंज से लेकर खलियारी मार्ग तक आया जिसमें जिला अध्यक्ष कमलेश प्रत्याशी अविनाश शुक्ला हजारों की संख्या में काफिला निकला था

 लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया बहुजन समाज पार्टी का काफिला रावटसगंज से लेकर खलियारी मार्ग तक आया जिसमें जिला अध्यक्ष कमलेश प्रत्याशी अविनाश शुक्ला हजारों की संख्या में काफिला निकला था जितेंद्र तिवारी पत्रकार सोनभद्र

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुर्तजा अली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को 2022 लखनऊ विधानसभा चुनाव की सौंपी रिपोर्ट

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुर्तजा अली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को 2022 लखनऊ विधानसभा चुनाव की सौंपी रिपोर्ट लखनऊ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुर्तजा अली ने खालिद इस्लाम , एडवोकेट बदरुल हसन, मोहम्मद शमीम , सैयद गौस हुसैन के साथ  राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी से मुलाकात किया। मुलाकात करके चौथे चरण में लखनऊ के पांचों विधानसभा की कारगुजारी की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष  जी को सौंपी।   नगर अध्यक्ष जी ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में नगर इकाई ने  पांचो विधानसभा जिसमें उत्तरी विधानसभा पश्चिमी विधानसभा , पूर्वी विधानसभा, मध्य विधानसभा और कैंट विधानसभा में चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ नगर की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस घर-घर जाकर पार्टी का प्रचार बैनर पोस्टर सोशल मीडिया आदि माध्यमों से गठबंधन के प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार किया गया इसमें नगर के पांचो विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आमिर कन्हैया लाल यादव योगेश तिवारी जावेद सिद्दीकी संजय वर्मा और नगर के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष शर्मा रियाज सिद्दीकी राणा ऋषि शर्मा मूसा हसन ...

*जनपद खीरी से 04 उ0नि0 व 03 हे0का0 सेवानिवृत हुए*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 28.02.2022)* *जनपद खीरी से 04 उ0नि0 व 03 हे0का0 सेवानिवृत हुए* आज दिनांक 28.02.2022 को जनपद खीरी से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर 04 उ0नि0 व 03 हे0का0 पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन सभागार में आयोजित विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को माला व अंगवस्त्र पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक आदि अघिकारीगण ने भी सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को अपनी शुभकामनायें दी गईं। *सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों का विवरण निम्नवत हैः-* 1.उ0नि0 रामदेव, डायल 112 2.उ0नि0 सुभाष चन्द्र सिंह, पुलिस लाइन खीरी 3.उ0नि0 भारत सिंह यादव, डायल 112  4.उ0नि0 ठाकुर प्रसाद, थाना पलिया 5.हे0का0 विनोद कुमार पाण्डेय, थाना धौरहरा 6.हे0का0 शिव कुमार पाण्डेय, पुलिस लाइन खीरी 7.लीडिंग फायरमैन नन्द किशोर, फायर स्टेशन खीरी

*महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस*

 *महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस* ************************  आज *हिंदू जागृति युवा मंच* के तत्वावधान में ज्ञानदीप मंदिर स्कूल, दुर्गा कॉलोनी में *महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस* मनाया गया ।  सर्वप्रथम  महान प्रेरणादायक क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पण किए गए  ।  तदुपरांत हिंदू जागृति युवा मंच के *जिला संयोजक वैभव गुप्ता* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा  चंद्रशेखर आजाद एक महान क्रांतिकारी देशभक्त थे । बचपन से ही आजाद का मन देश को आजाद कराने के लिए अहिंसात्मक नीति से हटकर सशस्त्र क्रांति की ओर मुड़ गया था। जब आजाद काशी में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, उसी समय हुए अमृतसर के जलियांवाला हत्याकांड ने समस्त देश को झकझोर दिया। भारतीयों में अंग्रेजों के प्रति आक्रोश पैदा हो गया इस कांड से तिलमिलाए  चंद्रशेखर आजाद ने पढ़ाई छोड़कर यह संकल्प लिया कि जब तक मैं भारत मां को अंग्रेजों के दमन चक्र से आजाद नहीं करा दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा । *इस जन्म भूमि के लिए प्राण*,   *मैं ...

*पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित थानाध्यक्ष आवास का फीता काटकर किया उद्घाटन*

 *पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित थानाध्यक्ष आवास का फीता काटकर किया उद्घाटन* एसपी व एएसपी थाना परिसर में किया पौधारोपण व थाना कार्यालय निरीक्षण---- शाहजहांपुर/ थाना खुटार पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री एस.आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजीव कुमार के पर्यवेक्षण में थाना खुटार पर निवनिर्मित थानाध्यक्ष आवास भवन का निर्माण तथा थाना खुटार पर मैस एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पुवायां का जीर्णोद्धार सौंदर्यीकरण कराया गया जिसका शनिवार को पुलिस अधीक्षक एस. आनंद द्वारा विधिवत पूजन हवन करने के उपरांत फीता काटकर उद्घघाटन किया गया।साथ ही एसपी ने थाना परिसर में पौधारोपण कर कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां बीएस वीर कुमार थानाध्यक्ष खुटार धनंजय सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.प्रदीप शुक्ला रवि सिंह नंदकिशोर वर्मा आदि पुलिस स्टाप मौजूद रहा।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त पर की गई कुर्की की कार्रवाई

 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त पर की गई कुर्की की कार्रवाई आफताब अहमद गाज़ियाबाद  जिला गाजियाबाद मे अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय एवं क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के कुशल निर्देशन में तहसीलदार सदर जनपद गाजियाबाद में प्रभारी निरीक्षक थाना कौशांबी द्वारा थाना खोड़ा जनपद गाजियाबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रिपु शर्मा जितेंद्र शर्मा द्वारा मकान के फर्जी कागज तैयार कर क्रय विक्रय करके अनाधिकृत रूप से अर्जित की गई अवैध संपत्ति ट्रैक्टर स्कॉर्पियो गाड़ी अंतर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम माननीय न्यायालय के आदेश के अनुसार जाति की गई

ग्राम समाज की गौशाला के लिए आवंटित भूमि पर दबंग द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण

 ग्राम समाज की गौशाला के लिए आवंटित भूमि पर दबंग द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण      जनपद बांदा के देहात कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम छेहरांव में ग्राम समाज की गौशाला के लिए आवंटित भूमि पर गांव के ही दबंगों द्वारा लेखपाल से मिलीभगत कर गाटा संख्या 435 में अवैध निर्माण कार्य जारी है जिसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा दिनांक 4,2 , 2022 को उच्च अधिकारियों से प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया विधानसभा चुनावो मे अधिकारियों के व्यस्तता का फायदा उठाते हुए गांव के दबंगों द्वारा गौशाला के लिए प्रस्तावित भूमि अवैध निर्माण कार्य जोरों से कई लेवल लगाकर किया जा रहा है ग्राम प्रधान ने जिले के अधिकारियों से गौशाला की भूमि को दबंगों के कब्जे से बचाने की मांग की है ग्राम प्रधान व मान सिंह ग्राम पंचायत सदस्य विनोद सिंह ग्राम पंचायत सदस्य रामकुमार ग्राम पंचायत सदस्य और ग्रामीण आदि ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर प्रस्तावित गौशाला की भूमि को दबंगों के कब्जे से बचाने की मांग और सख्त सख्त कार्रवाई की जाए

पूरी मूवीज़ प्रोडक्शन के बैनर तले की कॉमेडियन फिल्म ब्रज भाषा में हो रही है शूटिंग छोरी देख ले

 पूरी मूवीज़ प्रोडक्शन के बैनर तले की कॉमेडियन फिल्म ब्रज भाषा में हो रही है शूटिंग छोरी देख ले जनपद मथुरा में परी मूवीज़ प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ब्रजभाषा की एलबम "छोरी देख ले पलट के कि शूटिंग कल मथुरा शहर के मोती मंजिल में की गई जिसका मुहूर्त बीजेपी नेता चंदन आहूजा द्वारा किया गया शूटिंग देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों की काफी सारी भीड़ उमड़ पड़ी इस एलबम में मुख्य भूमिका निभा रहे कलाकार अन्ना भाई विजय सिंह कशिश घोष माही सोनी विष्णु सिंह और दीक्षा राजपूत हैं इस एल्बम का निर्देशन कर रहे हैं ब्रजभाषा की फीचर फिल्म ब्रज के लाल के निर्देशक सोनू सिकंदर जो लगातार ब्रजभाषा में फिल्म और एलबम बना रहे हैं  सोनू सिकंदर ने बताया कि इस एलबम में पांच गाने हैं जो सभी को बेहद पसंद आएंगे इस एल्बम को होली पर सोनोटेक चैनल पे रिलीज किया जाएगा इस एलबम के निर्माता हैं संपत सिंह जो इससे पहले भी कई फिल्म और एल्बम बना चुके हैं इस फिल्म के बाद जल्द ही उनकी ब्रजभाषा की फिल्म "चढ़ता सूरज" शुरू होने वाली है जिसका निर्देशन भी सोनू सिकंदर करेंगे और प्रोडक्शन संभालेगी उनकी टीम ब्रज के लाल एलबम के ...

सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति (भारत) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सदभावना कवि सम्मेलन में कवि और कवियत्रियों ने अपने काव्य पाठों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जबकि काव्यपाठ करने वाले दस कवि और कवियत्रियों को कवि शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।

 सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति (भारत) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सदभावना कवि सम्मेलन में कवि और कवियत्रियों ने अपने काव्य पाठों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जबकि काव्यपाठ करने वाले दस कवि और कवियत्रियों को कवि शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।    कवि सम्मेलन की शुरुआत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम , राष्ट्रीय महासचिव कुसुम, राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी व राष्ट्रीय संरक्षक सुशील कुमार भगत जी ने माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की। कवि सम्मेलन में आए कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करके तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। मुरादाबाद से आये कवि संदीप मुदगिल ने दोहे के माध्यम से इस प्रकार व्यंग्य किया कि- चहूं दिशा में दिख रहे, चोरों के सरदार!  किस को सत्ता सौंप दें,बोलो अब की बार!! वहीं कवि संदीप सचेत ने मानव देह की नश्वरता पर काव्यपाठ करते हुए कहा कि-- देह पर जो अभिमान तुझे है काम नहीं वह आएगा। माटी का यह बना घरौंदा माटी में मिल जाएगा ।। वहीं चंदौसी से आईं कवियत्री डॉ० रीता सिंह ने अपनी कविता म...

बरेली ब्रेकिंग डॉ केशव अग्रवाल केसलता हॉस्पिटल एवं रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के मालिक के अज्ञात लोगों ने मारी गोली

 बरेली ब्रेकिंग डॉ केशव अग्रवाल केसलता हॉस्पिटल एवं रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के मालिक के अज्ञात लोगों ने मारी गोली  जबड़े में लगी गोली केशव अग्रवाल अस्पताल में भर्ती पुलिस जांच में जुटी पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सत्यवीर यादव

हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब बीएलओ तथा निर्वाचन अधिकारियों की लापरवाही हुई उजागर

हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब बीएलओ तथा निर्वाचन अधिकारियों की लापरवाही हुई उजागर रामनगर बाराबंकी एक तरफ जहां पर शासन और प्रशासन की तरफ से वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ पांचवें चरण के मतदान में रामनगर विधानसभा के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब पाए गए जिसके चलते वोट देने वाले लोग दिनभर परेशान रहे जिसमें स्थानीय बीएलओ तथा निर्वाचन अधिकारियों की घोर लापरवाही  उजागर हुई जबकि प्रशासन की तरफ से पिछले कई महीनों से लगातार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा था तथा घर घर जाकर मृतकों के नाम हटाने तथा नए युवाओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बीएलओ के द्वारा अपने कार्यालय में बैठकर ही पूरी वोटर लिस्ट फाइनल कर दी गई जिसके चलते लगभग हर पंचायत में सैकड़ों नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गए तथा वोट देने वाले लोग वोट देने से वंचित रह गए आशुतोष कुमार जिला संवाददाता रिपोर्ट

आज दिनांक 27_02_2022 को ग्राम पंचायत हस्तम तकुली में पूर्व वर्षो की भांति विजय सिंह मेमोरियल हस्तम तकुली क्रिकेट कप का फीता काट कर ग्राम प्रधान हस्तम व टूर्नामेंट के अध्यक्ष मनोज निगम व भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष और टूर्नामेंट के संस्थापक हरिओम शर्मा जी टूर्नामेंट का उद्घघाटन किया,

 आज दिनांक 27_02_2022 को ग्राम पंचायत हस्तम तकुली में पूर्व वर्षो की भांति विजय सिंह मेमोरियल हस्तम तकुली क्रिकेट कप का फीता काट कर ग्राम प्रधान हस्तम व टूर्नामेंट के अध्यक्ष मनोज निगम व भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष और टूर्नामेंट के संस्थापक हरिओम शर्मा जी टूर्नामेंट का उद्घघाटन किया, उद्घघाटन मैच , छिबाव, और श्योहद ग्रामीण की टीमों के बीच में मैच हुआ । दोनो टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलवाकर मैच सुरु करवाया ।  इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक मंडल राजा तिवारी व राजा चौहान , अखिलेश तिवारी, शिवम यादव,और धनराज खेंगर, आदि लोग मौजूद रहे ।। धन्यवाद  दिन्नक 27-02-2022

भारी मात्रा में चोरी के सामान सहित मुख्य अभियुक्तगण गिरफ्तार

 भारी मात्रा में चोरी के सामान सहित मुख्य अभियुक्तगण गिरफ्तार  फरीन गाजियाबाद  जिला गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्र अधिकारी सदर के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना मुरादनगर के नेतृत्व में थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर राहुल पुत्र इकबाल निवासी कोट मोहल्ला मुरादनगर को 27 फरवरी को मेरठ रोड रावली कट के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद वाशिंग मशीन छे अदद सिक्के सफेद धातु दो जोड़ी पाजेब सफेद धातु तीन जोड़ी बिछड़े सफेद धातु एक अदद अंगूठी पीली धातु एक जोड़ी कुंडल में एक पीली धातु बरामद किया गया जिस के संबंध में थाना हाजा पर संगीन धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं

*वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में “फ्लावर अरेंजमेंट” के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 27.02.2022* *वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में “फ्लावर अरेंजमेंट”  के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया*    आज दिनांक 27.02.2022 को वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस लाइन खीरी में पुलिस परिवार के बच्चों को “फ्लोवर अरेंजमेंट” का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में पुलिसकर्मियों के परिवार के बच्चों को फ्लावर डेकोरेटर, श्री परम सैनी द्वारा बताया गया कि फूल प्रकृति के आभूषण हैं और प्रकृति के इन गहनों की सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए रचनात्मकता रुप से एक गुलदस्ते बनाने से इसकी सुन्दरता और बढ़ जाती है। श्री परम सैनी द्वारा “गुलदस्ता” बनाने के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया।

विपिन पुत्र राजनाथ को चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल एवं 325 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (अल्प्राजोलम) सहित गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 27.02.2022* *कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करके अभियुक्त विपिन पुत्र राजनाथ को चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल एवं 325 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (अल्प्राजोलम) सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए मु0अ0सं0 140/22 धारा 379/411 भादवि से संबंधित चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल एवं 325 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (अल्प्राजोलम) सहित अभियुक्त विपिन उर्फ कम्पू पुत्र राजनाथ निवासी अंबेडकरनगर थाना पलिया जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 150/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* विपिन उर्फ कम्पू पुत्र राजनाथ निवासी अंबेडकरनगर थाना पलिया जनपद खीरी *संबंधित अभिय...

दुष्कर्म में वांछित अभियुक्त रवि कुमार पुत्र रामू को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 26.02.2022* *थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त रवि कुमार पुत्र रामू को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.02.22 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 35/22 धारा 376/452 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रवि कुमार पुत्र रामू को ग्राम बसैगापुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्या0 भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* रवि कुमार पुत्र रामू निवासी ग्राम तिखड़ा पड़रिया तुला थाना भीरा जिला खीरी *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. प्रभारी निरीक्षक थाना फूलबेहड़, श्री विमल गौतम  2. उ0नि0 श्री अंकुर कुमार  3. हे0का0 विजय रावत  4. का0 ध्रुव राघव  5. का0 शनि यादव

धर्मेन्द्र यादव को आलाकत्ल (नल के लोहे का हत्था व एक गमछा) बरामद कर गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 26.02.2022* *थाना पसगवां पुलिस द्वारा, हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव को आलाकत्ल (नल के लोहे का हत्था व एक गमछा) बरामद कर गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.02.22 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 63/22 धारा 302/504 भादवि की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव पुत्र शेर सिंह को ग्राम किशनपुर शारदा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल नल के लोहे का हत्था व गमछा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्या0 भेजा जा रहा है।  *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* धर्मेन्द्र यादव पुत्र शेर सिंह नि0 ग्राम व थाना पसगवां जनपद खीरी       *बरामदगी–*  आलाकत्ल खूनालूद नल के लोहे का हत्या आलाकत्ल खूनालूद गमछा *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* प्र0...

*योगी पुनः: उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालेंगे रेनू चंदेला*

 *योगी पुनः: उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालेंगे रेनू चंदेला*  गाजियाबाद भाजपा महिला मोर्चा की महानगर महामंत्री रेनू चंदेला ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 2017 में प्रचंड बहुमत के साथ पुनः 2022 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बन रही है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत 300 के पार जनादेश पुनः आएगा और योगी एक बार पुनः उत्तर प्रदेश की भागदौड़ संभालेंगे जिस तरह से विगत 2 वर्षों में वैश्विक महामारी करोना ने पूरे विश्व में तबाही फैलाने का कार्य किया और हमारे हिंदुस्तान में भी इसका व्यापक स्तर रहा लेकिन पीएम और सीएम योगी की कार्य कुशलता के चलते करोना पर लगाम लगाई जा सकी इसी संकल्प इसी विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी का नारा सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के तहत एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है

*जनपद शाहजहांपुर में खुटार की जनता एक ही आवाज अच्छा विकास किया है अनुपम आपने फिर से थामो विकास की कमान*

 *जनपद शाहजहांपुर में खुटार की जनता एक ही आवाज अच्छा विकास किया है अनुपम आपने फिर से थामो विकास की कमान* ----प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को आवास दिलवाने से लेकर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय दिलवाए             खुटार (शाहजहाँपुर)नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला की मेहनत का ही नतीजा है। कि नगर पंचायत खुटार आदर्श नगर पंचायत स्थापित होकर विकास के नए आयामों को छू रहा है। कार्यकाल के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने विरोधियों को मुद्दा विहीन करने के लिए नगर के वार्ड में सड़कों का जाल बिछा दिया। नगर के प्रत्येक मोहल्लों में पाइपलाइन डलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को आवास दिलवाने से लेकर के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय दिलवाए, नगर क्षेत्र में  प्रत्येक मार्ग  मोहल्ला  और मेन मार्केट  में स्ट्रीट लाइट  बड़ी संख्या में लगवाई है जो कि रात में  नगर को चार चांद लगाते हैं  और लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होती है। नगर में बिना परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत...

लूट के सामान सहित मुख्य अभियुक्तगण गिरफ्तार

 लूट के सामान सहित मुख्य अभियुक्तगण गिरफ्तार आफताब अहमद गाज़ियाबाद  जिला गाजियाबाद में थाना कौशांबी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा 24 फरवरी को मीनाक्षी हॉस्पिटल के पास से दो शातिर अभियुक्त मनीष पुत्र बाबूलाल शिवम पुत्र राधेश्याम को 60 फुटा रोड शाहदरा दिल्ली एक लूट के मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 392/411 पंजीकृत किया गया

*योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी:: स्मिता सामंत*

 *योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी:: स्मिता सामंत* गाजियाबाद महानगर कार्यकारिणी सदस्य बीजेपी स्मिता सामंत कहा कि एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी जनता विकास सुशासन और सुरक्षा का जो वातावरण बना उसके चलते जनता पुन: योगी आदित्यनाथ को 300 से अधिक सीटें जीतकर मुख्यमंत्री बनने जा रही है स्मिता सामंत ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व आज भारत नित नए विकास के कीर्तिमान स्थापित कर रहा है भारत की पहली रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ की दूरी केवल 40 मिनट जेवर एयरपोर्ट मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ प्रयागराज एक्सप्रेस वे महामारी में विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कराना 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उज्जवल योजना आयुष्मान योजना जन धन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मुद्रा योजना का लाभ प्राप्त व्यक्ति तक पहुंचाने में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मैं डबल इंजन की सरकार नए दिन रात काम किया भाजपा का जन्म धारा 300 स्तर हटाने राम मंदिर बनाने समान नागरिक संहिता ल...

प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या

 

*थाना भीरा पुलिस द्वारा, भाइयों के आपसी विवाद के बीच फायरिंग करने के वांछित अभियुक्त बलदेव सिह पुत्र कुलविन्दर सिंह को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 26.02.2022* *थाना भीरा पुलिस द्वारा, भाइयों के आपसी विवाद के बीच फायरिंग करने के वांछित अभियुक्त बलदेव सिह पुत्र कुलविन्दर सिंह को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एंव वांछित/वारंटी/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.02.2022 को थाना भीरा पुलिस द्वारा, भाइयों के आपसी विवाद के बीच फायरिंग करने की घटना से संबंधित मु0अ0सं0 76/22 धारा 307/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त बलदेव सिंह पुत्र कुलविन्दर सिंह निवासी बेल्वा मलूकापुर थाना भीरा जनपद खीरी को घटना में प्रयोग की गई 01 अदद अवैध राइफल 315 बोर, 01 जिदा कारतूस एवं 01 खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना भीरा पर मु0अ0सं0 77/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृृत करके अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* बलदेव सिंह पुत्र कुलविन्दर सिंह निवासी बेल...

एक हफ्ते के भीतर अज्ञात बदमाशों ने की दूसरी हत्या

  एक हफ्ते के भीतर अज्ञात बदमाशों ने की दूसरी हत्या बाँदा  बिसण्डा थाना क्षेत्र के बड़ागांव में खेत मे महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। ग्रामीणों ने समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक को दी सूचना समाजसेवी ने रात में ही थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक को दी मोबाइल द्वारा सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुँच गए, और फारेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड भी पहुची। तथा वहा की छानबीन शुरू कर दी प्रथम द्रष्टया तो हत्या प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है आपको बता दे कि मामला  बिसण्डा थाना क्षेत्र के बड़ागांव का है। जहाँ की रहने वाली महिला चिंता पत्नी रामा पटेल उम्र 40 साल का शव खेत में पड़ा मिला महिला शाम को घर से चारा काटने खेत पर गई थी। खेत में महिला को पड़ा देख ग्रामीणों द्वारा समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक को सूचना दी रात में ही समाजसेवी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मय फोर्स के खेत पहुच गई। मृतका के सर पर चोट का निशान था महिला के ऊपर ईट से हमला किया ग...

युवाशक्ति संगठन द्वारा फेलोशिप सेरेमनी का आयोजन सिटी सेंटर उरई में संपन्न हुआ

युवाशक्ति संगठन द्वारा   फेलोशिप सेरेमनी का आयोजन सिटी सेंटर उरई में संपन्न हुआ उरई  युवा शक्ति संघठन द्वारा आज वार्षिक उत्सव मनाया गया है युवा शक्ति संघठन जनपद जालौन के चार ब्लाक कुठोंद, जालौन,महेवा, कदौरा के 50 ग्राम पंचायत के 100 गांव में चल रहा है युवा शक्ति संगठन में अब तक 5700 युवा जुड़ चुका है जो संवैधानिक मूल्यों पर कार्य कर रहा है युवा शक्ति संगठन के सभी पंचायत लीडर को युवा शक्ति टीम द्वारा सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया आज इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने युवाओं के कार्य की सराहना करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी के मलकपुरा प्रधान अमित ने बताया युवाओं को अपने हक आधिकार के लिए सवाल उठाना चाहिए।  इसी के साथ कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया कि युवा शक्ति संगठन एक ऐसा संगठन जो गांव गांव जाकर संविधान की बात ही नहीं संविधान को जीने की कोशिश कर रहे है इस मौके पर मौजूद युवा शक्ति उत्तरप्रदेश  साइड लीड सुनिता लकड़ा ने बताया की उन्होंने लड़कों के साथ साथ लड़कियों और महिलाओं कैसे जोड़ा और बताया कि युवाशक्ति संगठन ने कोरोना समय में जवाब दो क...

महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को न हो कोई भी असुविधा-जिलाधिकारी

 महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को न हो कोई भी असुविधा-जिलाधिकारी                    सुरक्षा के रहेंगे व्यापक प्रबन्ध, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे। तीनों घाटों पर रहेगी 18 नावों की व्यवस्था। कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर चलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिये। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये वाहनों के लिये रूट डाइवर्जन किया जाये। कांवड़ यात्रा के मार्ग की साफ सफाई कराकर इसे ठीक कराना सुनिश्चित करें तथा सीसीटीवी कैमरे लगवाकर पर्याप्त लाइट एवं जनरेटर व्यवस्था रखी जाये।           लहरा, कादरगंज घाट व शहबाजपुर घाटों पर विशेष भीड़ के दृष्टिगत बेरीकेटिंग तथा गहरे पानी के क्षेत्रों में चेतावनी लिखकर झण्डी आदि लगाई जायें। सुरक्षा की दृष्टि से तीनों घाटों पर 18 नावों की व्यवस्था रहनी चाहिये। महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिये घाटों के पा...

चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्तगणो को किया गया गिरफ्तार

 चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्तगणो को किया गया गिरफ्तार  जिला गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत 24 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी अपराध के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम द्वारा कार व मोटरसाइकिल चोरो पर कार्रवाई करते हुए थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक कार व मोटरसाइकिल वाहन चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की दो इको कार व दो मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस व स्प्लेंडर प्रो बरामद की गई पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सत्यवीर यादव

हत्या की घटना में 03 वांछित अभियुक्तों को आलाकत्ल लोहे की बघौड़ी व अवैध तमंचा व खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 25.02.2022* *थाना निघासन पुलिस द्वारा, हत्या की घटना में 03 नफर वांछित अभियुक्तों को आलाकत्ल लोहे की बघौड़ी व अवैध तमंचा व खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.02.22 को थाना निघासन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 108/22 धारा 302/307/34 भादवि में वांछित 03 नफर अभियुक्तगण मुनीर, नसीम व मुस्ताक को आलाकत्ल लोहे की बघौड़ी व अवैध तमंचा व खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मुनीर से बरामद आलकत्ल अवैध तमंचा व खोखा कारतूस के संबंध में थाना निघासन पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में भी अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-* 1. मुनीर पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम केदारीपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी 2. नसीम पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम केदारीपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी 3. मुस्ताक पुत्र मजीद अली निवासी ग्राम केदारीपुर...

हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त संतराम पुत्र अयोध्याप्रसाद को आलाकत्ल एक अदद चाकू सहित गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 25.02.2022* *थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त संतराम पुत्र अयोध्याप्रसाद को आलाकत्ल एक अदद चाकू सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.02.22 को थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 46/22 धारा 302 भादवि की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त संतराम पुत्र अयोध्याप्रसाद को छत्तीपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त संतराम की निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्या0 भेजा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 1. संतराम पुत्र अयोध्याप्रसाद निवासी ग्राम रछेला वाजिदपुर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी *बरामदगी-* 1. आलाकत्ल एक अदद चाकू 2. एक अदद मोबाइल फोन *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-* 1. प्र0 नि0 थाना हैदराबाद, श्री प्रभातेश कुमार 2. उ0नि0 आलोक राय 3. हे0का0 राजेश्वर  4. का0 बृजपाल यादव

नीरज बाजपेई पुत्र गुड्डू बाजपेई को गिरफ्तार किया गया*

*थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त नीरज बाजपेई पुत्र गुड्डू बाजपेई को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.02.22 को थाना नीमगांव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 44/22 धारा 498ए/323/306 भादवि में वांछित अभियुक्त नीरज बाजपेई पुत्र गुड्डू बाजपेई को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 1. नीरज बाजपेई पुत्र गुड्डू बाजपेई निवासी ग्राम ढकिया भूपतिपुर थाना नीमगांव जनपद खीरी

पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा पूनम के निर्देशन मे आज दिनांक:- 25.02.2022 को जनपद में अपराधियों के विरूद्व व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु की गयी कार्यवाही का विवरणः-

 प्रेस नोट                                                   दिनांकः- 25.02.2022                   पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा पूनम के निर्देशन मे आज दिनांक:- 25.02.2022 को जनपद में अपराधियों के विरूद्व व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु की गयी कार्यवाही का विवरणः-  थाना अमरोहा नगर पुलिस द्वारा अभिक्त श्रवण पुत्र रामबीर नि0 ग्राम ससांरपुर थाना चाँदपुर जनपद बिजनौर को मय एक तमंचा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना अमरोहा नगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । थाना मंडी धनौरा पुलिस द्वारा अभियुक्त सलमान पुत्र तयागुद्दीन नि0 मौ0 कतरा थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा को मय एक नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना मंडी धनौरा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । जनपद मे श...

हार के डर से बौखलाए सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव के बाउंसरों द्वारा माहौल बिगाड़ने के लिए ताबड़तोड़ ब्राम्हणों पर किया जा रहा है जान लेवा हमला ,भैंसहा के बाद गोधना बना घटनास्थल।

हार के डर से बौखलाए सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव के बाउंसरों द्वारा माहौल बिगाड़ने के लिए ताबड़तोड़ ब्राम्हणों पर किया जा रहा है जान लेवा हमला, भैंसहा के बाद गोधना बना घटनास्थल। बहराइच।  विदित हो 10 फरवरी 2022 को भैसहा (हुजूरपुर ) के मनोज मिश्रा को मुकेश के बाउंसरों ने सपा प्रत्यासी के मन मुताबिक ना चलने पर उनको मारा पीटा गया था।माहौल शांतिमय बनाए रखने के लिए भाजपाइयों द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही की गई ।आज सपा प्रत्यासी के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर से भाजपा समर्थको का पीछा किया लेकिन भाजपा समर्थक इस बात को नजर अंदाज करते हुए अपने प्रचार में लगे रहे भाजपा समर्थक पुरैना में सड़क पर प्रचार कर रहे थे तभी सपा समर्थक अपनी गाड़ी से उतर कर उनके पीछे पीछे अमर्यादित नारे बाज़ी की।  जब भाजपा समर्थक गोधना गाव में पहुचे  और गांव के अंदर प्रचार कर रहे थे  तभी सपा प्रत्यासी मुकेश श्रीवास्तव के भाई बालेन्द्र श्रीवास्तव भी वहां अपने समर्थकों के साथ सड़क पर  पहुच गए ।   भाजपा नेताओं के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और युवा मोर्चा के दीपक तिवारी के द्वारा  विरोध करने पर मुकेश...

युवाशक्ति संगठन द्वारा फेलोशिप सेरेमनी का आयोजन सिटी सेंटर उरई में संपन्न हुआ

उरई / जालौन  – युवा शक्ति संघठन द्वारा आज वार्षिक उत्सव मनाया गया है युवा शक्ति संघठन जनपद जालौन के चार ब्लाक कुठोंद, जालौन,महेवा, कदौरा के 50 ग्राम पंचायत के 100 गांव में चल रहा है युवा शक्ति संगठन में अब तक 5700 युवा जुड़ चुका है जो संवैधानिक मूल्यों पर कार्य कर रहा है युवा शक्ति संगठन के सभी पंचायत लीडर को युवा शक्ति टीम द्वारा सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया आज इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने युवाओं के कार्य की सराहना करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी के मलकपुरा प्रधान अमित ने बताया युवाओं को अपने हक आधिकार के लिए सवाल उठाना चाहिए। इसी के साथ कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया कि युवा शक्ति संगठन एक ऐसा संगठन जो गांव गांव जाकर संविधान की बात ही नहीं संविधान को जीने की कोशिश कर रहे है इस मौके पर मौजूद युवा शक्ति उत्तरप्रदेश  साइड लीड सुनिता लकड़ा ने बताया की उन्होंने लड़कों के साथ साथ लड़कियों और महिलाओं कैसे जोड़ा और बताया कि युवाशक्ति संगठन ने कोरोना समय में जवाब दो कैम्पेन किया और ऐसे बहुत मुद्दे हैं जो युवाशक्ति ने उठाये और युवाशक्ति...

जनपद शाहजहांपुर में श्री राम कथा का भव्य पंडाल तैयार किया गया।

शाहजहाँपुर :  मुमुक्षु आश्रम में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव एवं मुमुक्षु महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम कथा का शुभारम्भ कल दिनांक 25 फरवरी से होगा। श्री रामकथा के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कथा स्थल पर श्रोताओं के लिए भव्य पंडाल बनकर तैयार हो गया है। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द एवं नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा कथा स्थल का निरीक्षण किया गया। संकुल के द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन हेतु साधु संतों का आगमन भी प्रारंभ हो गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 23 फरवरी की रात्रि को जागेश्वर,उत्तराखण्ड से स्वामी धर्मात्मानन्द जी तथा श्रीकृष्ण आश्रम, ब्रजघाट, हापुड़ से स्वामी सर्वेश्वरानंद जी मुमुक्षु आश्रम पधार चुकें है। वृंदावन से कथा व्यास विजय कौशल जी महाराज आज रात तक आश्रम में पधारेगें। श्रीराम कथा दिनांक 25 फरवरी से आरंभ होकर दिनांक 03 मार्च तक चलेगी। कथा का समय दोपहर 1ः00 से 4ः00 तक रहेंगा। श्री राम कथा के श्रवण हेतु श्रद्वालुओं के आवागमन के लिए 8 बसों की व्यवस्था की गई है। यह बसें कपसेड़ा (स्टेट बैंक के पास) थाना कांट, बिस्मिल पार्क...

शाहजहांपुर क्षेत्र निगोही ग्राम घाटबोझ में चोरों के हुए हौसले बुलंद चोरों ने घटना को दिया अंजाम

निगोही क्षेत्र के ग्राम घाटबोज चोरों के बुलंद हौसले हुए।  चोरों ने बृजेश सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह जी का जिनका खेत गांव से लगभग 100 मीटर दूरी पर इंजन पंखा लगा हुआ था। चोरों ने चोरी कर लिया जिससे बृजेश सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह जी ने आज सुबह अपने क्षेत्र निगोही थाने में जाकर एफ. आई. आर. दर्ज करा दी गई है। जिससे कि चोरी का खुलासा हो सके और चोरों के ऊपर सख्त सख्त कार्रवाई की जा सके जिससे कि किसी गरीब व्यक्ति को सताने की जरूरत ना करें और ऐसे लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई अति आवश्यक होनी चाहिए जिससे अन्य चोर भी चोरी के अंजाम से डरे और थाना अध्यक्ष ने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

*अपर पुलिस अधीक्षक बांदा कुल 16 पार्टियों को किया गया रवाना लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर/चुनाव द्वारा पांचवे, छठे व सातवें चरण के निर्वाचन में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर किया गया रवाना ।*

 *अपर पुलिस अधीक्षक बांदा कुल 16 पार्टियों को किया गया रवाना लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर/चुनाव द्वारा पांचवे, छठे व सातवें चरण के निर्वाचन में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर किया गया रवाना ।* *प्रयागराज, बस्ती और वाराणसी में सकुशल चुनाव संपन्न करायेगा पुलिस बल ।* *अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कुल 16 पार्टियों को किया गया रवाना, कुल 59 निरीक्षक/उपनिरीक्षक तथा 681 आरक्षी/मुख्य शामिल ।*    आज दिनांक 24.02.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी सदर/चुनाव द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के पांचवें, छठे व सांतवें चरण के मतदान में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर रवाना किया गया । गौरतलब हो कि जनपद बांदा से पुलिस बल पांचवें चरण में प्रयागराज, छठे चरण में बस्ती तथा सांतवें चरण में वाराणसी के निर्वाचन में लगाया गया है । जनपद से कुल 16 पार्टियों को रवाना किया गया जिसमें 59 निरीक्षक/उपनिरीक्षक तथा 681 मुख्य आरक्षी/आरक्षी शामिल हैं । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी लोग अपने आचरण और व्यवहार को चुनाव के दौरान अच्छा रखेगें । उन्होने पुलिस बल ...

*जनपद शाहजहांपुर में ग्राम समाज की जमीन पर खड़े पेड़ काटे, ग्राम प्रधान व लेखपाल बने अनजान***

 *जनपद शाहजहांपुर में ग्राम समाज की जमीन पर खड़े पेड़ काटे, ग्राम प्रधान व लेखपाल बने अनजान*** खुटार क्षेत्र के ग्राम पंचायत छापाबोझी के जसवंतनगर में चारागाह की जमीन पर सेमल के दो पेड़ खड़े थे। जो कि आज फर्जी लेखपाल ने कूट रचित तरीके से कुछ ग्रामीणों द्वारा फर्जी खसरा बनाकर और ग्रामीणों से मिलकर ग्राम समाज की जमीन पर खड़े सेमल के पेड़ों पर आरा चलाना शुरु कर दिया। जब जा जानकारी प्रधान को हुई तो उन्होंने यह जानकारी लेखपाल को दी तो  मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल मोहित कुमार को देखते हुए वहां से पेड़ काटने वाले खिसक लिए। जानकारी लगते ही ग्राम प्रधान तथा गांव के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई। भीड़ इकट्ठा होते देख पेड़ काटने वाले तथा कटाने वाले मौके से फरार हो गए। खसरे पर फर्जी हस्ताक्षर देख हल्का लेखपाल दंग रह गए और उन्होंने कहा कि यह हस्ताक्षर हमारे नहीं हैं। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया कि पेड़ काटने की जानकारी मुझे नहीं थी और लेखपाल को दोबारा बुला कर जानकारी की जाएगी। और फर्जी खसरा बनवाने तथा पेड़ कटवाने बालों के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाएगी। ख...

जनपद शाहजहांपुर में पूर्व चेयरमैन पति लक्ष्मण गुप्ता ने किया सरकारी मार्ग पर किया अवैध कब्जा

जनपद शाहजहांपुर में पूर्व चेयरमैन पति लक्ष्मण गुप्ता ने किया सरकारी मार्ग पर किया अवैध कब्जा --- थाने के सामने वाले मार्ग से होकर पनवारी मंदिर के पास निकलता है रास्ता --- भाजपा नेता लक्ष्मण गुप्ता बोले - हम कब्जा छोड़ने को तैयार अन्य अवैध कब्जेदारो से भी खाली कराया जाए रास्ता खुटार। नगर के थाने के सामने स्थित मोहल्ला बजरिया मे थाने के सामने वाले मार्ग से सीधे पंथबारी मंदिर को जोड़ने वाले सरकारी रास्ते पर पूर्व चेयरमैन पति भाजपा नेता लक्ष्मण गुप्ता सहित अन्य कई कृषकों ने अवैध रूप से कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया। जबकि उक्त मार्ग सरकारी मानचित्र में दर्ज है। इस रास्ते को पक्का बनवाने के लिए तत्कालीन चेयरमैन गुड्डी गुप्ता के कार्यकाल में नगर पंचायत में प्रस्ताव भी पारित किया गया था। लेकिन किन्हीं कारणों से प्रस्तावित मार्ग का निर्माण नहीं हो सका। इस संबंध में पूर्व चेयरमैन गुड्डी गुप्ता के पति लक्ष्मण गुप्ता से बात हुई है तो उन्होंने बताया कि वह रास्ते से कब्जा छोड़ने को तैयार हैं। लेकिन इससे पहले अन्य कब्जेदारो से रास्ते से अवैध कब्जा हटवाया जाए। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गुड्डी गुप्ता ...