पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा पूनम के निर्देशन मे आज दिनांक:- 25.02.2022 को जनपद में अपराधियों के विरूद्व व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु की गयी कार्यवाही का विवरणः-
प्रेस नोट दिनांकः- 25.02.2022
पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा पूनम के निर्देशन मे आज दिनांक:- 25.02.2022 को जनपद में अपराधियों के विरूद्व व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु की गयी कार्यवाही का विवरणः-
थाना अमरोहा नगर पुलिस द्वारा अभिक्त श्रवण पुत्र रामबीर नि0 ग्राम ससांरपुर थाना चाँदपुर जनपद बिजनौर को मय एक तमंचा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना अमरोहा नगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
थाना मंडी धनौरा पुलिस द्वारा अभियुक्त सलमान पुत्र तयागुद्दीन नि0 मौ0 कतरा थाना मंडी धनौरा जनपद अमरोहा को मय एक नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना मंडी धनौरा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
जनपद मे शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु जनपद पुलिस द्वारा 13 व्यक्ति का चालान धारा 151 द0प्र0सं0 में किया गया । जिसमें थाना अमरोहा देहात पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति,थाना नौगावा सादात पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति,थाना मंडी धनौरा पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति, थाना गजरौला पुलिस द्वारा 06 व्यक्ति, थाना रजबपुर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति, थाना हसनपुर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति व थाना आदमपुर पुलिस द्वारा 01 व्यक्तियों के धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत चालान किया गया ।