*पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित थानाध्यक्ष आवास का फीता काटकर किया उद्घाटन*
एसपी व एएसपी थाना परिसर में किया पौधारोपण व थाना कार्यालय निरीक्षण----
शाहजहांपुर/ थाना खुटार पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री एस.आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजीव कुमार के पर्यवेक्षण में थाना खुटार पर निवनिर्मित थानाध्यक्ष आवास भवन का निर्माण तथा थाना खुटार पर मैस एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पुवायां का जीर्णोद्धार सौंदर्यीकरण कराया गया जिसका शनिवार को पुलिस अधीक्षक एस. आनंद द्वारा विधिवत पूजन हवन करने के उपरांत फीता काटकर उद्घघाटन किया गया।साथ ही एसपी ने थाना परिसर में पौधारोपण कर कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां बीएस वीर कुमार थानाध्यक्ष खुटार धनंजय सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.प्रदीप शुक्ला रवि सिंह नंदकिशोर वर्मा आदि पुलिस स्टाप मौजूद रहा।