जनपद शाहजहांपुर में पूर्व चेयरमैन पति लक्ष्मण गुप्ता ने किया सरकारी मार्ग पर किया अवैध कब्जा
--- थाने के सामने वाले मार्ग से होकर पनवारी मंदिर के पास निकलता है रास्ता
--- भाजपा नेता लक्ष्मण गुप्ता बोले - हम कब्जा छोड़ने को तैयार अन्य अवैध कब्जेदारो से भी खाली कराया जाए रास्ता
खुटार। नगर के थाने के सामने स्थित मोहल्ला बजरिया मे थाने के सामने वाले मार्ग से सीधे पंथबारी मंदिर को जोड़ने वाले सरकारी रास्ते पर पूर्व चेयरमैन पति भाजपा नेता लक्ष्मण गुप्ता सहित अन्य कई कृषकों ने अवैध रूप से कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया। जबकि उक्त मार्ग सरकारी मानचित्र में दर्ज है। इस रास्ते को पक्का बनवाने के लिए तत्कालीन चेयरमैन गुड्डी गुप्ता के कार्यकाल में नगर पंचायत में प्रस्ताव भी पारित किया गया था। लेकिन किन्हीं कारणों से प्रस्तावित मार्ग का निर्माण नहीं हो सका। इस संबंध में पूर्व चेयरमैन गुड्डी गुप्ता के पति लक्ष्मण गुप्ता से बात हुई है तो उन्होंने बताया कि वह रास्ते से कब्जा छोड़ने को तैयार हैं। लेकिन इससे पहले अन्य कब्जेदारो से रास्ते से अवैध कब्जा हटवाया जाए। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गुड्डी गुप्ता के कार्यकाल में इस रास्ते को पक्का बनवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। लेकिन खेत मालिकों द्वारा अवैध कब्जा ना छोड़े जाने की वजह से रास्ता नहीं बन पाया था। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस समय चुनाव में ड्यूटी लगी है। चुनाव खत्म होते ही एसडीएम से बात करके राजस्व विभाग की टीम के सहयोग से मार्ग से अवैध कब्जा हटवाया जाएगा।