बन्द घर से हुई जेवरों व नकदी की चोरी।
गंजडुण्डवारा – बन्द मकान मै लाखो की चोरी। नगर के मोहल्ला वनखण्डी मेचोरों ने मौका पाकर घर जेवरात तथा नगदी चोरी कर ली। बीते दिन रविवार को सायं 4 बजे स्वतंत्र कुमार वर्मा अपनी पुत्री की तबियत खराब हो जाने के कारण कासगंज डाक्टर को दिखाने अपनी पत्नी सहित गये थे। घर मै ताला लगा हुआ था मौका पाकर रात्रि में अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोडकरघर के अन्दर घुस गये और अंदर घर मे घुसने के बाद कमरे को ताला तोड दिया और कमरे में सेफ का ताला तोडकर सेफ में रखा लगभग 05 लाख के सोना चांदी के जेवर तथा 10000 रूपये नकदी ले कर चंपत हो गये। सुबह उनके भाई मनीष कुमार वर्मा ने फोन पर सूचना दी। घरवालों का रो–रोकर बुरा हाल है। स्वतंत्र कुमार वर्मा ने घटना की तहरीर कोतवाली गंजडुण्डवारा में दी है।