सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को न हो कोई भी असुविधा-जिलाधिकारी

 महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को न हो कोई भी असुविधा-जिलाधिकारी     


             

सुरक्षा के रहेंगे व्यापक प्रबन्ध, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे। तीनों घाटों पर रहेगी 18 नावों की व्यवस्था।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर चलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिये। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये वाहनों के लिये रूट डाइवर्जन किया जाये। कांवड़ यात्रा के मार्ग की साफ सफाई कराकर इसे ठीक कराना सुनिश्चित करें तथा सीसीटीवी कैमरे लगवाकर पर्याप्त लाइट एवं जनरेटर व्यवस्था रखी जाये।

          लहरा, कादरगंज घाट व शहबाजपुर घाटों पर विशेष भीड़ के दृष्टिगत बेरीकेटिंग तथा गहरे पानी के क्षेत्रों में चेतावनी लिखकर झण्डी आदि लगाई जायें। सुरक्षा की दृष्टि से तीनों घाटों पर 18 नावों की व्यवस्था रहनी चाहिये। महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिये घाटों के पास चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहे। कांवड़ यात्रा में आने जाने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सहित वाहनों की पार्किंग, शिवालयों व घाटो पर प्रकाश एवं सफाई, शौचालय, स्नान, पेयजल, अग्निशमन, आदि की समुचित व्यवस्थायें अच्छे ढंग से कराई जायंे।

         जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिये अस्थायी वॉच टावर बनाकर पर्याप्त पुलिस बल तथा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाये।

वाहनों के लिये पार्किंग स्थल चिन्हित कर लें। सभी व्यवस्थाये समय से पूर्ण कर ली जाय

मेले में कोविड वैक्सीनेशन के लिये हेल्पडेस्क लगेगी। स्वास्थ्य शिविर में एम्बूलेंस की भी व्यवस्था रखी जाये।

         बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ंिसंह, सीएमओ, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोनिवि एवं सभी एसडीएम तथा ईओ उपस्थित रहे।

                              ---------------

वित्तीय साक्षरता हेतु गांव में लगाया गया कैम्प।

कासगंज: जिले में ब्रिकवर्क रेटिंग इण्डिया प्रा0 लि0 द्वारा वित्तीय एवं डिजीटल साक्षरता कैम्पों का आयोजन वित्तीय साक्षरता केन्द्र कासगंज के माध्यम से 05 मार्च 2022 तक किया जाना है। इसी क्रम में ग्राम सलेमपुर लाला में अग्रणी जिला प्रबन्धक व वित्तीय साक्षरता केन्द्र कासगंज द्वारा डिजीटल लेनदेन में सुविधा, सुरक्षा व उपभोक्ता संरक्षण के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान करने के लिये कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों ने जिज्ञासाओं के साथ बढ़चढ़ कर भाग लिया। ग्रामीण समुदाय को जागरूक करने तथा उन्हें वित्तीय साक्षरता प्रदान करने के लिये पोस्टर और पत्रक का वितरण किया गया।  

           कैम्प के दौरान एफएलसी सहायक दिवाकर शर्मा एवं एफएलसी सलाहकार एचडी अग्रवाल ने ग्रामीणों को बैंकिंग काडर््स, एईपीएस, ई-वालेट्स, माइक्रो एटीएम, नेफ्ट, आरटीजीएस, आईएमपीएस, यूपीआई, यूएसएसडी, फोन पे, पेटीएम की विस्तार से जानकारी दी। जिला अग्रणी प्रबन्धक बलिन्दर सिंह ने लोगों को कैशलेस ट्रांजेक्शन व डिजीटल उत्पादों के उपयोग करने पर होने वाले फायदों की जानकारी देते हुये डिजीटल प्रोडक्ट्स एवं सामाजिक सुरक्षा योजना के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। कैम्प में बैंक बीसी गजेन्द्र चन्द्र व बैंक के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

मतगणना केन्द्र पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे। मतगणना शुरू होने से लेकर अंत तक निरंतर कराई जायेगी वीडियोग्राफी, रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था-जिलाधिकारी


कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना व्यवस्थाओं से सम्बन्धित आयोजित बैठक में कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत हुये मतदान की 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमांपुर रोड स्थित मण्डी परिषद कासगंज में कराई जायेगी। मतगणना केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। मतगणना शुरू होने से लेकर अंत तक निरंतर वीडियोग्राफी कराई जायेगी। मतगणना कर्मियों तथा प्रत्याशियों व उनके मतगणना एजेंटों को पास के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल तथा धुम्रपान पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। पोस्टल बैलेट की अलग टेबिल पर मतगणना कराई जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 05 पोलिंग बूथों का वीवीपैड वैरीफिकेशन कराया जायेगा।

         जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रत्याशियों तथा मतगणना एजेंटों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। किसी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को मतगणना एजेंट नहीं बनाया जायेगा। तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग अलग पण्डाल में एक साथ कराई जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना परिणाम की सूचना निर्वाचन अधिकारी द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जायेगीं। मतगणना स्थल पर मोबाईल के साथ प्रवेश वर्जित है।

          बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ंिसंह, सीएमओ, सभी आरओ व एआरओ एवं एसडीएम उपस्थित रहे।

                              ---------------

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...