हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब बीएलओ तथा निर्वाचन अधिकारियों की लापरवाही हुई उजागर
रामनगर बाराबंकी एक तरफ जहां पर शासन और प्रशासन की तरफ से वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ पांचवें चरण के मतदान में रामनगर विधानसभा के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब पाए गए जिसके चलते वोट देने वाले लोग दिनभर परेशान रहे जिसमें स्थानीय बीएलओ तथा निर्वाचन अधिकारियों की घोर लापरवाही उजागर हुई जबकि प्रशासन की तरफ से पिछले कई महीनों से लगातार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा था तथा घर घर जाकर मृतकों के नाम हटाने तथा नए युवाओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए गए थे लेकिन बीएलओ के द्वारा अपने कार्यालय में बैठकर ही पूरी वोटर लिस्ट फाइनल कर दी गई जिसके चलते लगभग हर पंचायत में सैकड़ों नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गए तथा वोट देने वाले लोग वोट देने से वंचित रह गए
आशुतोष कुमार जिला संवाददाता रिपोर्ट