पूरी मूवीज़ प्रोडक्शन के बैनर तले की कॉमेडियन फिल्म ब्रज भाषा में हो रही है शूटिंग छोरी देख ले
जनपद मथुरा में परी मूवीज़ प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ब्रजभाषा की एलबम "छोरी देख ले पलट के
कि शूटिंग कल मथुरा शहर के मोती मंजिल में की गई जिसका मुहूर्त बीजेपी नेता चंदन आहूजा द्वारा किया गया शूटिंग देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों की काफी सारी भीड़ उमड़ पड़ी
इस एलबम में मुख्य भूमिका निभा रहे कलाकार अन्ना भाई विजय सिंह कशिश घोष माही सोनी विष्णु सिंह और दीक्षा राजपूत हैं
इस एल्बम का निर्देशन कर रहे हैं ब्रजभाषा की फीचर फिल्म ब्रज के लाल के निर्देशक सोनू सिकंदर जो लगातार ब्रजभाषा में फिल्म और एलबम बना रहे हैं
सोनू सिकंदर ने बताया कि इस एलबम में पांच गाने हैं जो सभी को बेहद पसंद आएंगे
इस एल्बम को होली पर सोनोटेक चैनल पे रिलीज किया जाएगा
इस एलबम के निर्माता हैं संपत सिंह जो इससे पहले भी कई फिल्म और एल्बम बना चुके हैं इस फिल्म के बाद जल्द ही उनकी ब्रजभाषा की फिल्म "चढ़ता सूरज" शुरू होने वाली है जिसका निर्देशन भी सोनू सिकंदर करेंगे
और प्रोडक्शन संभालेगी उनकी टीम ब्रज के लाल
एलबम के गीत लिखे हैं अन्ना भाई ने और उन्हें गाया है अन्ना भाई और शालिनी शर्मा ने
एल्बम का म्यूजिक बनाया है दिनेश मिश्रा ने
एलबम के डीओपी और एडीटर हैं राहुल शर्मा जो इन गीतों को सुंदर बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं
असिस्टेंट डायरेक्टर जुबेर खान,कोरियोग्राफर आर अब्बास,प्रोडक्शन मैनेजर विजय यादव,प्रोडक्शन कंट्रोलर कृष्णा यादव,मेकअप मैन आसू सन्नाटा हैं
पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी सत्यवीर यादव