*वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में “फ्लावर अरेंजमेंट” के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया*
*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 27.02.2022*
*वामा सारथी, उ०प्र० पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में “फ्लावर अरेंजमेंट” के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया*
आज दिनांक 27.02.2022 को वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस लाइन खीरी में पुलिस परिवार के बच्चों को “फ्लोवर अरेंजमेंट” का प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण में पुलिसकर्मियों के परिवार के बच्चों को फ्लावर डेकोरेटर, श्री परम सैनी द्वारा बताया गया कि फूल प्रकृति के आभूषण हैं और प्रकृति के इन गहनों की सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए रचनात्मकता रुप से एक गुलदस्ते बनाने से इसकी सुन्दरता और बढ़ जाती है। श्री परम सैनी द्वारा “गुलदस्ता” बनाने के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया।