उरई / जालौन – युवा शक्ति संघठन द्वारा आज वार्षिक उत्सव मनाया गया है युवा शक्ति संघठन जनपद जालौन के चार ब्लाक कुठोंद, जालौन,महेवा, कदौरा के 50 ग्राम पंचायत के 100 गांव में चल रहा है युवा शक्ति संगठन में अब तक 5700 युवा जुड़ चुका है जो संवैधानिक मूल्यों पर कार्य कर रहा है युवा शक्ति संगठन के सभी पंचायत लीडर को युवा शक्ति टीम द्वारा सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया आज इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने युवाओं के कार्य की सराहना करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी के मलकपुरा प्रधान अमित ने बताया युवाओं को अपने हक आधिकार के लिए सवाल उठाना चाहिए। इसी के साथ कुलदीप कुमार बौद्ध ने बताया कि युवा शक्ति संगठन एक ऐसा संगठन जो गांव गांव जाकर संविधान की बात ही नहीं संविधान को जीने की कोशिश कर रहे है इस मौके पर मौजूद युवा शक्ति उत्तरप्रदेश साइड लीड सुनिता लकड़ा ने बताया की उन्होंने लड़कों के साथ साथ लड़कियों और महिलाओं कैसे जोड़ा और बताया कि युवाशक्ति संगठन ने कोरोना समय में जवाब दो कैम्पेन किया और ऐसे बहुत मुद्दे हैं जो युवाशक्ति ने उठाये और युवाशक्ति बिहार साइट लीड प्रतिमा ने बताया समता समानता बंधुत्व और न्याय पर कैसे युवाशक्ति कार्य कर रहा है अशीष ,नरपाल, मोहित , जावेद, रंजीत, स्वेता, आदित्य, नीरज, विपिन, सोनम, रैना, विष्णु, मीना, आदि लोग मौजूद रहे।
जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी। शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...