हार के डर से बौखलाए सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव के बाउंसरों द्वारा माहौल बिगाड़ने के लिए ताबड़तोड़ ब्राम्हणों पर किया जा रहा है जान लेवा हमला ,भैंसहा के बाद गोधना बना घटनास्थल।
हार के डर से बौखलाए सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव के बाउंसरों द्वारा माहौल बिगाड़ने के लिए ताबड़तोड़ ब्राम्हणों पर किया जा रहा है जान लेवा हमला, भैंसहा के बाद गोधना बना घटनास्थल।
बहराइच।
विदित हो 10 फरवरी 2022 को भैसहा (हुजूरपुर ) के मनोज मिश्रा को मुकेश के बाउंसरों ने सपा प्रत्यासी के मन मुताबिक ना चलने पर उनको मारा पीटा गया था।माहौल शांतिमय बनाए रखने के लिए भाजपाइयों द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही की गई ।आज सपा प्रत्यासी के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर से भाजपा समर्थको का पीछा किया लेकिन भाजपा समर्थक इस बात को नजर अंदाज करते हुए अपने प्रचार में लगे रहे भाजपा समर्थक पुरैना में सड़क पर प्रचार कर रहे थे तभी सपा समर्थक अपनी गाड़ी से उतर कर उनके पीछे पीछे अमर्यादित नारे बाज़ी की। जब भाजपा समर्थक गोधना गाव में पहुचे और गांव के अंदर प्रचार कर रहे थे तभी सपा प्रत्यासी मुकेश श्रीवास्तव के भाई बालेन्द्र श्रीवास्तव भी वहां अपने समर्थकों के साथ सड़क पर पहुच गए ।