*महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस*
************************
आज *हिंदू जागृति युवा मंच* के तत्वावधान में ज्ञानदीप मंदिर स्कूल, दुर्गा कॉलोनी में *महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस* मनाया गया ।
सर्वप्रथम महान प्रेरणादायक क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पण किए गए ।
तदुपरांत हिंदू जागृति युवा मंच के *जिला संयोजक वैभव गुप्ता* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा
चंद्रशेखर आजाद एक महान क्रांतिकारी देशभक्त थे । बचपन से ही आजाद का मन देश को आजाद कराने के लिए अहिंसात्मक नीति से हटकर सशस्त्र क्रांति की ओर मुड़ गया था। जब आजाद काशी में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, उसी समय हुए अमृतसर के जलियांवाला हत्याकांड ने समस्त देश को झकझोर दिया। भारतीयों में अंग्रेजों के प्रति आक्रोश पैदा हो गया इस कांड से तिलमिलाए चंद्रशेखर आजाद ने पढ़ाई छोड़कर यह संकल्प लिया कि जब तक मैं भारत मां को अंग्रेजों के दमन चक्र से आजाद नहीं करा दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा । *इस जन्म भूमि के लिए प्राण*,
*मैं अपने अर्पित कर दूंगा* ,
*आजाद ना होगी जब तक यह*,
*मैं कर्म अकल्पित कर दूंगा*।
हिंदू जागृति मंच के *जिला महामंत्री विकास कुमार वर्मा* ने चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए कहा फरवरी सन् 1931 को आजाद प्रयाग के अल्फ्रेड पार्क में बैठकर अपने कुछ साथियों के साथ आगे की योजना बना रहे थे । उसी समय अंग्रेज पुलिस ने आकर उन्हें चारों ओर से घेर लिया । आजाद ने वक्त की नजाकत को देखते हुए अपने सभी साथियों को वहां से भगा दिया और पिस्तौल में गोलियां भरकर अंग्रेजों से अकेले ही मोर्चा लिया । लगभग 1 घंटे तक डटकर पुलिस का सामना करने के बाद जब इस महान क्रांतिकारी एकाकी वीर के पास अकेली गोली बची । उसे उन्होंने अपनी कनपटी पर मार कर वीरगति प्राप्त कर ली। आजाद के विस्मयकारी बलिदान से सारा देश स्तब्ध रह गया। आगे उन्होंने कहा आजाद ने जिस जामुन के पेड़ की ओट लेकर संघर्ष किया । वह पेड़ भारतीय लोगों का *पूजा स्थल* बन गया। परंतु अंग्रेजी सरकार ने आतंकित होकर उसको भी समूल कटवा दिया।
युवा मंच के *महामंत्री ध्रुव अग्रवाल* ने कहा आजाद जैसे महान क्रांतिकारी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। आज आवश्यकता है कि युवाओं को ऐसे महान पुरुषों के पद चिन्हों पर चलकर देश को महान बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाए क्योंकि चंद्रशेखर आजाद जैसे देशभक्त सदियों में ही जन्म लेते हैं। हिंदू जागृति मंच सदैव ऐसे महान क्रांतिकारियों को स्मरण कर समाज को जागृत करने का प्रयास करता है।
अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान सुबोध गुप्ता, अमित शुक्ला, मनमोहन गुप्ता, नितिन चौधरी, ध्रुव अग्रवाल, वैभव गुप्ता, दुष्यंत मिश्रा, भरत मिश्रा, अतुल शर्मा, उमाशंकर वर्मा ,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की
अध्यक्षता युवा मंच के संयोजक वैभव गुप्ता व संचालन युवा मंच के जिलाध्यक्ष नवनीत कुमार ने किया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी