सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोनभद्र के नए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह 20 11 बैच के बने हैं

 सोनभद्र के नए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह 20 11 बैच के बने हैं  जितेंद्र तिवारी पत्रकार सोनभद्र

लखीमपुर खीरी-सफाई कर्मचारियों के हुजूम ने नगर पालिका को घेरा,मशाल जुलूस लेकर सड़को पर निकले सफाई कर्मचारी,नगर पालिका ईओ व अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे।

 लखीमपुर खीरी-सफाई कर्मचारियों के हुजूम ने नगर पालिका को घेरा,मशाल जुलूस लेकर सड़को पर निकले सफाई कर्मचारी,नगर पालिका ईओ व अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे।

*तिदवारी : हिदू और मुस्लिम एकता के प्रतीक काले शहीद बाबा का 43वां उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।*/

 *तिदवारी : हिदू और मुस्लिम एकता के प्रतीक काले शहीद बाबा का 43वां उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।*/  कोरोना के कारण बीते दो वर्षों से उर्स नहीं मनाया गया था। कार्यक्रम में जवाबी कव्वाली व शेरो-शायरी का लोगों ने आनंद लिया। अलसुबह से कुरआन ख्वानी, गुस्ल चादरपोशी का दौर चलता रहा। इस दौरान अकीदतमंद ने जहां फातिहा पढ़कर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं, जायरीनों ने बाबा के मजार पर फूल इत्र भी चढ़ाया। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल काले बाबा का सालाना उर्स मनाया गया। श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा के दरबार में जो भी मुराद मांगी जाती हैं वह जरूर पूरी होती हैं। उर्स के दौरान खिलौने और खानपान की दुकानें काफी गुलजार रहे। इस दौरान जायरीनों को शर्बत पिलाने के लिए सामाजिक संस्थाओं का जमावड़ा भी दिखा। कानपुर के कव्वाल टीवी व रेडियो सिगर शरीफ परवेज और बरेली की कव्वाल टीवी व रेडियो सिगर शीबा साबरी के बीच हुई जवाबी कव्वाली एवं शेरों शायरियों ने रात भर लोगों बांधे रखा। कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर, अय्यूब कुरैशी, इस्माइल, याकूब खान, बुल्लू बाबा, सलीम, रामबाबू सोनी, भूरेलाल फौजी, ब्रजेश पटेल...

*बांदा : गर्मी बढ़ने के साथ जनपद में पेयजल समस्या भी बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन ने विकास भवन स्थित जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने नोडल अधिकारी भी नामित किए हैं। कंट्रोल रूम में आई शिकायतों का 24 घंटे के अंदर निस्तारण होगा।*

 *बांदा : गर्मी बढ़ने के साथ जनपद में पेयजल समस्या भी बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन ने विकास भवन स्थित जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने नोडल अधिकारी भी नामित किए हैं। कंट्रोल रूम में आई शिकायतों का 24 घंटे के अंदर निस्तारण होगा।* सीडीओ वेद प्रकाश मौर्या ने बताया कि जिला विकास अधिकारी कार्यालय में कक्ष संख्या आठ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जनपद में पेयजल संबंधी समस्या के लिए ग्रामीण कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 05192-224788 में जानकारी दे सकते हैं। कंट्रोल रूम में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेशचंद्र गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी देवेंद्र प्रजापति (जेई जल निगम) तथा सहायक कर्मचारी बालेंद्र (डीसी-सोशल आडिट) को नामित किया गया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में सुबह छह से दो बजे तक लिपिक रामकिशोर (मोबाइल नंबर-9695417140) बैठेंगे। दो से रात दस बजे तक लिपिक रईस अहमद (8840276448) बैठेंगे। जबकि रात दस बजे से सुबह छह बजे तक राजेंद्र कुमार लिपिक (9559087346)बैठेंगे। सीडीओ ने नोडल और कर्मचारियों को ...

*बांदा : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की अब शिक्षकों की तरह आनलाइन हाजिरी होगी। निदेशालय ने बीएसए से विद्यालय वार डाटा मांगा* /

 *बांदा : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की अब शिक्षकों की तरह आनलाइन हाजिरी होगी। निदेशालय ने बीएसए से विद्यालय वार डाटा मांगा* /  पहले प्रत्येक ब्लाक के तीन-तीन ब्लाकों में इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद सभी विद्यालयों में यह व्यवस्था लागू होगी। जनपद में करीब 1,725 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें 1,093 प्राथमिक और 632 उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालय शामिल हैं। इन स्कूलों में 2,23,960 छात्र पंजीकृत हैं। इन विद्यालयों में अभी मैनुअल (रजिस्टर) में बच्चों की हाजिरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में शिक्षक मध्याह्न भोजन सहित अन्य योजनाओं में लाभ उठाने के लिए फर्जी उपस्थिति दिखा देते हैं। इसे रोकने के लिए अब शासन ने बच्चों की भी आनलाइन उपस्थित दर्ज कराने की तैयारी की है। अभी सिर्फ शिक्षकों की ही आनलाइन हाजिरी ली जा रही है। पहले चरण में प्रत्येक ब्लाक से तीन-तीन विद्यालयों की सूची भेजी जा रही है। जनपद में आठ ब्लाक और एक नगर क्षेत्र संचालित है। ऐसे में ट्रायल के तौर पर 27 विद्यालयों में आनलाइन हाजिरी की प्रक्रिया शुरू होगी। शासन की ओर से बीएसए से ब्लाकवार स्कूलों का डाटा मांगा...

*ओरन : नगर पंचायत में मार्गों के किनारे दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे यहां आए दिन जाम की समस्या से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समाजसेवियों ने प्रशासन से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर मार्ग को खाली करवाने की मांग की है।*

 *ओरन : नगर पंचायत में मार्गों के किनारे दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे यहां आए दिन जाम की समस्या से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समाजसेवियों ने प्रशासन से अतिक्रमण के खिलाफ अ भियान चलाकर मार्ग को खाली करवाने की मांग की है।* समाजसेवी अरुणकांत द्विवेदी ने बताया कि अतिक्रमण की वजह रोज ही भीषण जाम लगता है। जबकि अतर्रा रोड में इंटर कालेज की बांउड्री के बाहर बने नाले पर अतिक्रमण का आलम यह है कि नाला कहा है पता ही नहीं चलता। कालेज की छुट्टी होने बाद छात्र-छात्राओं को निकलने की जगह ही नहीं मिलती है। वहीं जाम की वजह से एंबुलेंस भी फस जाती है। लेकिन अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है।

*बांदा : जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलसी) की बैठक में ऋण योजनाओं की समीक्षा की। कहा, बैंक के अधिकारी ऋण से संबंधित आवेदनों का वरीयता के साथ निस्तारण कराएं। इन्हें सरसरी तौर पर देख कर निरस्त न करें।*

 *बांदा : जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलसी) की बैठक में ऋण योजनाओं की समीक्षा की। कहा, बैंक के अधिकारी ऋण से संबंधित आवेदनों का वरीयता के साथ निस्तारण कराएं। इन्हें सरसरी तौर पर देख कर निरस्त न करें।* कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव आनंद से ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैंकों की समीक्षा की। वार्षिक ऋण योजना की प्रगति 2021-22, ऋण जमा अनुपात में वृद्धि पीएमईजीपी, पीएम स्वानिधि योजना, एनआरएलएम, ओडीओपी एवं अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति जानी। डीएम ने बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार से संचालित योजनाओं के लंबित आवेदनों का अतिशीघ्र निस्तारण कराएं। जो भी आवेदन ऋण के लिए स्वीकृत हो चुके हैं, उनका ऋण वितरण तत्काल कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरसरी तौर पर आवेदनों को निरस्त न किया जाए। यदि आवेदन में कोई कमी हो तो संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवेदनों का निस्तारण कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रि•ार्व बैंक शिव सिंह अधिकारी, उप कृषि निदेशक...

*बांदा : नवेली बुंदेली अभियान के तहत बेटियों के जन्म लेने पर अभिभावकों को विभिन्न विभागों की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही हैं। संबंधित योजनाओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। डीएम ने बुधवार को इसको लेकर बैठक की और निर्देश दिए।*

 *बांदा : नवेली बुंदेली अभियान के तहत बेटियों के जन्म लेने पर अभिभावकों को विभिन्न विभागों की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही हैं। संबंधित योजनाओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। डीएम ने बुधवार को इसको लेकर बैठक की और निर्देश दिए।* कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से डीएम अनुराग पटेल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं उनका लाभ नवजात बच्ची के माता-पिता एवं दादा-दादी को दिलाना सुनिश्चित करें। लोग बच्ची के जन्म को अभिशाप नहीं बल्कि परी एवं वरदान समझें। बेटे-बेटियों में भेद न करें। 25 दिसंबर 2021 से अभी तक जिले में 3,502 बच्चियों ने जन्म लिया है, जिसमें से 3497 बच्चियों को जन्म प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। 3444 कन्याओं को टीकाकरण कराया जा चुका है, 3063 जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिया जा चुका है। 659 कन्याओं का प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिया जा चुका है। शेष को लाभ दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, एडीएम (नमामि गंगे) एमपी सिंह, ए़डीएम (न्यायिक) अमि...

*बांदा : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन डेस्क व बेंच सप्लाई पर उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ भड़क गया।

 *बांदा : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन डेस्क व बेंच सप्लाई पर उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ भड़क गया।   सात करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि आवंटित होने के बाद भी घटिया आपूर्ति पर कड़ा एतराज जताया। बीएसए को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। कहा कि जिन विद्यालयों में सप्लाई हुई है, वहां बच्चों के बैठते ही बेंच टूट जाती है। कई जगहों पर अभी आपूर्ति तक नहीं की गई।* संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में बीएसए रामपाल सिंह से मिला। विद्यालयों में बच्चों के बैठने की डेस्क और बेंच की सप्लाई में धांधली व भ्रष्टाचार की शिकायत की। बताया कि सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के बैठने के लिए जनपदवार धन आवंटित किया। जिले के लगभग 494 विद्यालयों के लिए कुल चौदह हजार नौ सौ सत्तावन डेस्क बेंच की खरीदारी की जानी थी। प्रति डेस्क-बेंच चार हजार सात सौ साठ रुपये के हिसाब से लगभग सात करोड़ ग्यारह लाख पंचानवे हजार तीन सौ बीस रुपये धन आवंटित किया गया था। जनपद स्तर पर कमेटी गठित कर खरीदारी के निर्देश दिए गए।

बच्चों को बांटे गए रिपोर्ट कार्ड

 बच्चों को बांटे गए रिपोर्ट कार्ड *आज आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज पुलिस लाइन तिराहा बांदा में प्राइमरी,जूनियर एवं कक्षा 9 व 11 के समस्त छात्र छात्राओं को अंकपत्र वितरीत किये गए l जिनमें से कक्षा मे प्रथम,द्वितीय ,तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को स्मृति पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया गया एवं कक्षा में अन्य स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया गया l*/  विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वनमाला चौहान जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं प्रधानाचार्य द्वारा 1 अप्रैल से सत्र की शुरुआत से ही बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया गयाl अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के प्रदेश महासचिव प्रवीण चौहान के द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई l कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक एड.प्रशांत सिंह विद्यालय स्टाफ जयप्रकाश त्रिपाठी,निशा श्रीवास्तव,संतोष तिवारी,मोहनी पाल,कौस्तुभ मणि दीक्षित इत्यादि अध्यापक गण उपस्थित रहे l

*प्रदेश राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप* (स्वतंत्र प्रभार) *का किया भव्य स्वागत*

 *प्रदेश राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप* (स्वतंत्र प्रभार) *का किया भव्य स्वागत* नरेंद्र कुमार कश्यप को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार बनाए जाने पर गाजियाबाद प्रथम आगमन पर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम रखे गए जिसमें भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के उत्तर प्रदेश सचिव उमाशंकर शर्मा ने मंत्री नरेंद्र कश्यप को दिव्यांग एवं पिछड़ा वर्ग के विभाग की जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा दिए जाने पर शुभकामनाएं दी और इस संदर्भ मैं उन्होंने यह कहा कि नरेंद्र कश्यप जी ने बहुत ही अच्छे कार्य किए हैं प्रदेश में यूपी सरकार द्वारा उनको यह दायित्व दिया गया है और मुझे मंत्री नरेंद्र कश्यप जी पर पूर्ण रुप से विश्वास है कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा दिए गए दायित्व का पूर्ण रूप से निर्वाहन करेंगे मंत्री जी के प्रथम आगमन पर संपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा महानगर के सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया एवं संपूर्ण व्यवस्था पंडित उमाशंकर शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन त्यागी जी के सानिध्य में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई जिस...

*जनपद खीरी से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर 01 निरीक्षक, 02 उपनिरीक्षक व 02 मुख्य आरक्षी सेवानिवृत हुए*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 31.03.2022* *जनपद खीरी से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर 01 निरीक्षक, 02 उपनिरीक्षक व 02 मुख्य आरक्षी सेवानिवृत हुए* आज दिनांक 31.03.2022 को जनपद खीरी से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से 01 निरीक्षक, 02 उपनिरीक्षक व 02 मुख्य आरक्षी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन सभागार में आयोजित विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को माला व अंगवस्त्र पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक आदि अधिकारीगण द्वारा भी सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को अपनी शुभकामनायें दी गईं। *सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों का विवरण निम्नवत है:-* 1. नि0 श्री महेश कुमार, रीडर (अपर पुलिस अधीक्षक खीरी कार्यालय) 2. उ0नि0 श्री कल्लू सिंह, चुनाव सेल खीरी 3. उ0नि0 श्री शिव प्रसाद, डायल 112 4. हे0का0 श्री भगवान मिश्रा, डायल 112 5. हे0का0 श्री सुरेश बहादुर, थाना खीरी

*कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, मोबाइल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मुकेश कटियार को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 31.03.2022* *कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, मोबाइल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मुकेश कटियार को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.03.22 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 296/22 धारा 379/411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मुकेश कटियार पुत्र राम बिलाश को 01 अदद चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्या0 भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* मुकेश कटियार पुत्र राम बिलाश नि0 बेगम बाग गढी रोड थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी *बरामदगी-* 01 अदद चोरी का मोबाइल (कीमत लगभग 20 हजार रुपये) *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 सुरेश चन्द्र  2. का0 अमित कुमार 3. का0 सुभम गंगवार

अभियुक्त मुस्तकीम उर्फ फिदाल पुत्र रियासत को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 31.03.2022* *थाना फरधान पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त मुस्तकीम उर्फ फिदाल पुत्र रियासत को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.03.22 को थाना फरधान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 109/22 धारा 363/366 भादवि में वांछित अभियुक्त मुस्तकीम उर्फ फिदाल को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* मुस्तकीम उर्फ फिदाल पुत्र रियासत नि0 कोरैय्या चमरु थाना फरधान जनपद खीरी

*थाना फरधान पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर अभियुक्त सतपाल पुत्र पतिराखन को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 31.03.2022* *थाना फरधान पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर अभियुक्त सतपाल पुत्र पतिराखन को गिरफ्तार किया गया * पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.03.22 को थाना फरधान पुलिस द्वारा अभियुक्त सतपाल पुत्र पतिराखन को 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना फरधान पर मु0अ0सं0 116/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* सतपाल पुत्र पतिराखन नि0 ओदरहना थाना फरधान जनपद खीरी *बरामदगी-* 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त राम बिहारी पुत्र नन्हकू को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 31.03.2022* *थाना भीरा पुलिस द्वारा, दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त राम बिहारी पुत्र नन्हकू को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.03.22 को थाना भीरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 84/22 धारा 342/363/376 भादवि में वांछित अभियुक्त राम बिहारी पुत्र नन्हकू को गिरफ्तार कर माननीय न्या0 भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* राम बिहारी पुत्र नन्हकू नि0 मूडाबुजुर्ग थाना भीरा जनपद खीरी *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 परितोष पाण्डेय 2. का0 धीरेन्द्रसिंह 3. का0 अमित कुमार

*अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी*

 *अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी*  आज दिनांक 31.03.2022 को जनपद सोनभद्र से कुल 07 पुलिसकर्मी अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क सभागार कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र, श्री विनोद कुमार द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर सभी को उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी शुभकामनायें दी गई। *सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण:-* 1. उ0नि0ना0पु0 श्री रमई चौहान 2. उ0नि0ना0पु0 श्री दिनेश कुमार सिंह 3. उ0नि...

खनिज बैरियर पर तैनात एक्स आर्मी के जवानो पर हमला कर लाठी डंडे से पिटाई से युवक जख्मी।

 खनिज बैरियर पर तैनात एक्स आर्मी के जवानो पर हमला कर लाठी डंडे से पिटाई से युवक जख्मी।  -एक्स आर्मी के जवान आए दिन लोगों की करते रहते हैं पिटाई। गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के पटवध निवासी  विकास कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को पत्र सौप खनिज बैरियर पर तैनात एक्स आर्मी के जवानो पर हमला कर लाठी डंडे से पिटाई कर जख्मी करने का आरोप लगाया है विकास कुमार मिश्र का कहना है की जब वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर लगे जाम के बाबत एक्स आर्मी के जवानों से पूछा तो वह भड़क गए मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए मुझ पर हमला करके लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर जख्मी कर दिए हैं उन्होने कहा की घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक कार्यालय गया पुलिस अधीक्षक के ना मिलने पर ना अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस संमध मे खान अधिकारी जेपी दिर्वेदी का कहना है कि ऐसा मामला मेरा संज्ञान मे नही है। मामला मेरे संज्ञान मे नही मामला क्या हे इसे पता करता हूं। वही चालकों की बात गौर करें तो खनिज बैरियर पर जमकर वसूली होती है पैसा ना देने पर एक्स आर्मी के जवान मारपीट कर दुर्व्यवहार ...

रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों के हौसले बुलंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,

 रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों के हौसले बुलंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों के लगातार हो रहे हैं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, सम्भल योगी सरकार बनने के बाद संभल पुलिस का नया कारनामा एक दारोगा दो कॉन्स्टेबिल अस्सी हजार की रिश्वत लेते हुये शोशल मिडिया पर बिडियो वायरल और अब एक दारोगा दो कांस्टेविल का वीडियो रिश्वत लेते वायरल हो रहा है सम्भल मामल  थाना क्षेत्र बहजोई के गांव रमपुरा का है, यहाँ रमपुरा निबासी एक युबक को किसी आरोप में पकड़ लिया था,एस आई मुरली धर उसको पकड़ कर थाना बहजोई ले आये और उसके परिजनों से दरोगा ने उनको धमकाते हुए कहा इसको गंभीर धाराओं में जेल भेज दूंगा फिर दारोगा मुरली धर ने आरोपी के परिजनों से आरोपी को थाने से छोड़ने के एवज में मोटी रकम की मांग की और कहा पैसा लेकर मेरे कमरे पर आ जाना फिर किसी आरोप में पकड़ कर थाने लाये आरोपी के परिजनों ने 80 हजार की मोटी रकम का इंतजाम किया और पैसा लेकर दारोगा मुरली धर के कमरे पर पहुंचे कमरे पर पहले से एक सिपाही उनका इन्तजार कर रहा था आरोपी के परिजनों ने 80 हजार की रकम उस सिपाही को देदी तभी चंद मिंटो में दारोगा मु...

महँगाई के बिरोध में कांग्रेस जनो ने किया सड़क पर प्रदर्शन

  महँगाई के बिरोध में कांग्रेस जनो ने किया सड़क पर प्रदर्शन  राष्ट्र नमन न्यूज़ से जिला संवाददाता अनीश कुमार ओझा की रिपोर्ट ।हलिया मिर्जापुर हलिया ब्लाक मे आज 31 मार्च को राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर महगाई व गैस, पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते हुए दामों के विरोध में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम मिर्ज़ापुर मौर्या हलिया ब्लॉक के महुगड़ी में समपन्न हुआ । जिसमें श्री भगवती प्रसाद चौधरी जी पूर्व विधायक पूर्व जिलापंचायत पूर्वअध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे ।  अश्ववनी दुबे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में  समपन्न हुआ । कार्यक्रम में  अमरनाथ पान्डेय  जिलामहासचिव ,  इश्तियाक अंसारी  प्रदेश कॉर्डिनेटर अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस , ई0कृष्ण गोपाल चौधरी  जिलापंचायत सदस्य, श्री राजकुमार सिंह सेवा दल कांग्रेस,  बंधु यादव  विनय पान्डेय  विपिन जैसल  सुजीत तिवारी  अखिलेश पान्डेय दिनेश पान्डेय  देवेश पान्डेय  दिलीप कुमार तिवारी   परसुराम मौर्या ज मुख्य रुप से  आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे राष्ट्रीय नेतृत्...

समाज सेवी बत्रा गुरुदास (हिमांशु बत्रा) की पहली रचित किताब (जिंदगी एक रतजगा) की काव्य रचना को 2021 का बेस्ट पोएट्री अवार्ड मिलने पर उनका सम्मान महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा और समाजसेवीका रेनू चंदेला और वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बत्रा द्वारा अजय बोन एंड मेडिकेयर सेंटर पर किया गया

 समाज सेवी बत्रा गुरुदास (हिमांशु बत्रा) की पहली रचित किताब (जिंदगी एक रतजगा) की काव्य रचना को 2021 का बेस्ट पोएट्री अवार्ड मिलने पर उनका सम्मान महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा और समाजसेवीका रेनू चंदेला और वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बत्रा द्वारा अजय बोन एंड मेडिकेयर सेंटर पर किया गया  इस अवसर पर रेनू चंदेला और प्रवीण बत्रा ने बताया की बत्रा गुरुदास की पहली ही किताब को बेस्ट पोएट्री अवार्ड मिलने पर उनका सम्मान करना हमारे लिए भी सम्मान की बात है। और हमें उनकी सुंदर काव्य रचना से रुबरु होने का मोका मिलता रहेगा। इस अवसर पर बत्रा गुरुदास ने बताया की, मुझे पहले ही किताब पर पोएट्री अवार्ड पर जितनी गर्व की अनुभूति महसूस हुई थी उस भी जायदा आज ये सम्मान पाकर हर्ष महसूस हो रहा है। मैं विशेष रुप से रेनू चंदेला प्रवीण बत्रा और सभी उपस्थित सम्मानित साथी प्रीति पंचाल रिया सिंह दीप्ति अरोड़ा प्राची शर्मा रोहित राजपूत पवन शर्मा सभी का आभार प्रकट करता हूं।

एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव कासगंज जिला अस्पताल की एम्बुलेंस में माँ रेखा ने दिया बेटे को जन्म

 एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी  एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया सुरक्षित प्रसव  कासगंज जिला अस्पताल  की एम्बुलेंस में माँ रेखा ने दिया बेटे को जन्म  कासगंज 30 मार्च 2022 जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है|  आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक बेटे की किलकारी गूंजी | कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने बताया कि 108 एम्बुलेंस नम्बर UP32BG9995 में कासगंज  गाँव कोरा माई रेखा पति करन ने  रात को 22:50 बजे पर एक बेटेको जन्म दिया |  इएमटी कमल सिंह और एम्बुलेंस चालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जब रेखा को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर रात22:26 बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी कमल सिंह चालक जितेंद्र कुमार  ने अपनी सूझ बूझ व मदद से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया | इसके बाद पीएससी नदरई में लाकर भर्ती कराया  डॉ मैम ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है |

टीके शिबू जिला अधिकारी सोनभद्र अवैध खनन रोकना महंगा पड़ा

  टीके शिबू जिला अधिकारी सोनभद्र अवैध खनन रोकना महंगा पड़ा  खनन माफिया और सफेदपोश का गठजोड़ फेवीकोल से भी ज्यादा मजबूत है वर्तमान सरकार में जिलाधिकारी ने अवैध खनन और अवैध परिवहन रोकने के लिए लगाई थी तीनों एसडीएम की ड्यूटी जो उन रसूखदार खनन माफियाओं को गिट्टी बालू की गाड़ियां बिना परमिट बिना कागज के पार कराई जाती हैं जितेंद्र तिवारी पत्रकार सोनभद्र

*थाना धौरहरा क्षेत्रान्तर्गत कोरियन टोला, मनिहार वार्ड कस्बा धौरहरा में सेप्टिक टेंक से बरामद शव के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय की बाइट*

 *थाना धौरहरा क्षेत्रान्तर्गत कोरियन टोला, मनिहार वार्ड कस्बा धौरहरा में सेप्टिक टेंक से बरामद शव के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय की बाइट*

सैयद सालार मसूद गाज़ी के एतिहासिक नेज़ा मेले में उमड़ा सैलाब

 सैयद सालार मसूद गाज़ी के एतिहासिक नेज़ा मेले में उमड़ा सैलाब पुलिस-सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध, बुधवार को सम्भल नगर में मनाया जायेगा नेज़ा मेला संभलः सैयद सालार मसूद गाज़ी की याद में लगाये गए एतिहासिक नेजा़ मेले में मेलार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। दूर दराज़ से बड़ी संख्या में लोग नेज़ा मेले का लुत्फ लेने के लिए पहुंचे। पुलिस-प्रषासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। बुधवार को सम्भल नगर में नेज़ा मेला मनाया जायेगा।             मंगलवार को चन्दौसी मार्ग स्थित ग्राम शहवाज़पुर सूरा नगला में सैयद सालार मसूद गाज़ी रह0 की याद में एतिहासिक नेज़ा मेले का आयोजन शांति पूर्ण ढंग से किया गया। इस बार का नेज़ा मेला काुी भारी रहा लोगों की भारी भीड़ा नेज़ा मेले में देखने को मिली। दोपहर तक नेज़ा मेला हल्का चलता रहा लेकिन दोपहर बाद नेज़ा मेला मेलार्थियों से खचाखच भरा नज़र आया। राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक हस्तियों ने भी मेले में लोगों का हौंसला बढ़ाया। दूर दराज़ से बच्चे, बूढ़े, और नौजवानों ने नेज़ा मेले का लुत्फ लिया। किसी ने झूले तो किसी ने लज़ीज़ पकवान, चाट, पकौड़ी, जूस, शरबत, हलवा पराटा और...

अवैध तमंचा व कारतूस बरामद करके 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 29.03.2022* *थाना मैलानी पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद करके 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.03.2022 को थाना मैलानी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 1. महफूज पुत्र फैयाज खाँ निवसी कुकरा थाना मैलानी जनपद खीरी के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 2. फिरोज पुत्र बाबू खाँ निवासी कुकरा थाना मैलानी जनपद खीरी के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मोटर साइकिल हीरो डीलक्स (UK 16 D 7633) बरामद कर कुकरा बांकेगंज रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 1. अभियुक्त महफूज पुत्र फैयाज खाँ निवसी कुकरा थाना मैलानी जनपद खीरी 2. अभियुक्त फिरोज पुत्र बाबू खाँ निवासी कुकरा थाना मैलानी जनपद खीरी *बरामदगी क...

*इनरव्हील क्लब नवदिशा ने मनाया अपना स्थापना दिवस*

 *इनरव्हील क्लब नवदिशा ने मनाया अपना स्थापना दिवस*  इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा ने अपना स्थापना दिवस पूरे जोश के साथ क्लब की प्रेसिडेंट विभा श्रीवास्तव और सचिव प्रगति अग्रवाल के साथ मनु लॉ कॉलेज में मनाया। इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता और आई.पी.पी सपना कक्कड़ और पास्ट प्रेसिडेंट सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ चार्टर प्रेसिडेंट और सभी पास्ट प्रेसिडेंट के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर के किया गया। इस अवसर पर सभी पास्ट प्रेसिडेंट को क्लब प्रेसिडेंट विभा श्रीवास्तव ने माला पहना कर और एक सुंदर सा पॉट देकर समान्नित किया। इस अवसर पर एक इनरव्हील को जाने इस विषय पर क्विज रखी गयी । जिस में क्लब की वाईस प्रेसिडेंट गौरी तोलानी ने प्रश्न पूछे और मेंबर्स द्वारा उन का सही उत्तर देने पर उन को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर अरुणा अग्रवाल द्वारा गेम कराए गए। सदस्यों के बीच नींबू रेस हुई जिस में मेंबर्स ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। गेम मे सुधा केशवानी,मंजू केशवानी प्रथम और नूतन सिंह , ऋचा शेखर दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर क्लब ने एक प्रोजेक्ट...

दो दिन का वेतन कटाकर बैंक कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर

 दो दिन का वेतन कटाकर बैंक कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर  केन्द्रीय श्रम संगठनों के सरकार के जन विरोधी नीतियों जिसमें कॉरपोरेट को 5 लाख करोड़ का ऋण माफ करना, जनता को मिलने वाली सब्सिडी समाप्त करना, सरकारी क्षेत्र में नौकरियों को समाप्त करने तथा जनता के खातों से जबरदस्ती बीमा करने के विरुद्ध बुलाई गई दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन भी जिले के लगभग सभी बैंक कर्मचारियों ने अपना दो दिन का वेतन कटाकर साथी अतुल कुमार मेहरोत्रा (जिला सचिव यू पी बैंक इमप्लाइज यूनियन) व साथी अनुराग पाण्डेय (जिलाध्यक्ष, यू पी बैंक इम्पलाइज यूनियन) के नेतृत्व में इंडियन बैंक मंडलीय कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हड़ताल के कारण 500 करोड़ का लेनदेन प्रभावित रहा। आज की हड़ताल में 'बैंक बचाओ राष्ट्र बचाओ' और 'देश के लिए हड़ताल' जैसे नारों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। कल की तरह आज भी रिटायरीज यूनियन के सदस्यों ने इस हड़ताल में जोरदार भागीदारी दिखाई। आल इंडिया बैंक इमप्लाइज यूनियन के साथ कुछ अन्य संगठनों से सम्बद्ध सभी बैंक कर्मियों ने इस दो दिवसीय हड़ताल में हिस्सा लि...

वाहन चेकिंग अभियान लोगो के कटे चलान

वाहन चेकिंग अभियान लोगो के कटे चलान माधौगढ़ जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ रवि कुमार के दिशा निर्देशन अनुसार चलाया वाहन चेकिंग अभियान थाना कोतवाली माधौगढ़ के अंतर्गत बंगरा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार यादव ने बंगरा तिराहे पर वाहन चेकिंग की जिसमें बिना हेलमेट सीट बेल्ट दस्तावेज आदि ना मिलने पर काटे चालान चौकी इंचार्ज बगरा सुनील कुमार यादव ने सख्त हिदायत दी कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट सीट बेल्ट दस्तावेज ना होने पर पकड़ा जाता है तुरंत चालान कर दिया जाएगा पुलिस अभय कुमार सौरभ सिंह यादव भूपेंद्र सिंह दिनेश कुमार नवल किशोर अरविंद कुमार हेम सिंह आदि पुलिस मौजूद रहे🖊️🖊️🖊️वेदप्रकाश याज्ञिक माधौगढ़ जालौन

फरीदा बेग़म की पुस्तक खिलती कलियां का हुआ समारोह पूर्वक विमोचन

 फरीदा बेग़म की पुस्तक खिलती कलियां का हुआ समारोह पूर्वक विमोचन संभलः बच्चों के लिए फरीदा बेग़म द्वारा लिखी गई पुस्तक का शौहरा इकराम ने समारोह पूर्वक विमोचन किया। वक्ताओं ने पुस्तक पर रौषनी डालते हुए जमकर प्रषंसा की।        नगर के मोहल्ला चमन सराय स्थित डॉ मुनव्वर ताबिश के आवास पर फरीदा बेगम द्वारा लिखी गई नज़मों पर मुषतमिल, खिलती कलियां, पुस्तक का विमोचन अल्लामा इकबाल फाउंडेशन संस्था के तत्वाधान में हुआ। जिसकी अध्यक्षता वकार रूमानी ने की और संचालन शफीकुर्रहमान बरकाती ने किया। कार्यक्रम का आरंभ डॉक्टर नफीस बिलारवी ने तिलावते क़ुरआने करीम से किया। जबकि मुजम्मिल खान मुजम्मिल ने बारगाह-ए-रिसालत में नात शरीफ का नजराना पेश किया। डॉ आबिद हुसैन हैदरी ने प्रोग्राम पर रोशनी डालते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इनकी तरफ से गाफिल नहीं होना चाहिए। आज बच्चों के लिए लिखने वाले बहुत कम हैं और फरीदा बेगम संभल की वह पहली खातून हैं जिन्होंने बच्चों के लिए को खुसूसी तवज्जो दी और उनका शेरी मजमूआ मंज़रे आम पर आया इसके लिए उन्हे बहुत-बहुत मुबारकबाद। डॉक्टर नसीमुज्ज़फर ने कहा कि च...

भारतीय अफीम किसान विकास समिति प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहनलाल कुमावत के नेतृत्व में सीपीएस पद्धति के अफीम किसानों ने अपनी फसल सरकार में जमा कराने और हकवाने के लिए कलेक्टर महोदय को दिया वित्त मंत्रालय के नाम ज्ञापन एवं जिला अफीम अधिकारी को भी प्रेषित किया

 भारतीय अफीम किसान विकास समिति प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहनलाल कुमावत के नेतृत्व में  सीपीएस पद्धति के अफीम किसानों ने अपनी फसल सरकार में जमा कराने और हकवाने के लिए कलेक्टर महोदय को दिया वित्त मंत्रालय के नाम ज्ञापन एवं जिला अफीम अधिकारी को भी प्रेषित किया जिला कलेक्टर महोदय ने जिला अफीम अधिकारी से फोन पर बात कर  ली सारी जानकारी किसानों को रात रात भर जाग कर करनी पड़ रही रखवाली  चोरों के आतंक के डर से किसान एवं प्राकृतिक आपदा से भी किसानों चिंतित हे फसल में किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होता है तो किसान स्वयं जिम्मेदार रहता है और इस स्थिति में उसका अफीम का लाइसेंस निरस्त किया जाता है विभाग द्वारा सरकार द्वारा  रात्रि को अफीम खेती की रखवाली के दौरान जान माल के खतरे की आशंका हमेशा बनी रहती हैं जिले के सभी सीपीएस पद्धति केकिसान सम्मिलित हुए और मांग की कि सरकार शीघ्र हमारी फसल ले और नष्ट करावे अगर ऐसा नही होता तो किसान जिला अफीम कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण  जाट उपाध्यक्ष भगवान सिंह  पर्वत सिंह  भगवान लाल ...

*बिग ब्रेकिंग न्यूज़* *जनपद शाहजहांपुर में चार दिन बीत जाने के बाद भी रोजगार सेवक के हमलावरों पर नही हुई कार्यवाही ***

 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* *जनपद शाहजहांपुर में चार दिन बीत जाने के बाद भी रोजगार सेवक के हमलावरों पर नही हुई कार्यवाही *** *संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट* --- घायल अवस्था में अस्पताल से थाने लेकर आये पिता ने की एफआईआर की मांग --- जमीनी विवाद में गांव के ही लोगो ने दिया घटना को अंजाम निगोही। जमीनी विवाद में रोजगार सेवक पर हुए जानलेवा हमले को चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। मजबूरन घायल रोजगार सेवक को परिवार के लोग अस्पताल से थाने लेकर पहुंचे और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।       आपको बता दें थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम चंयौरा निवासी संजीव बाबू रोजगार सेवक है। उसकी अपने ही परिवार के रामप्रसाद के पुत्र चामुंड राव, सत्यदेव से जमीनी विवाद चल रहा था। 24 मार्च को इसी मामले में चामुंड राव ने अपने भाई सत्यदेव, ससुर व अन्य के साथ मिलकर गांव के बाहर संजीव को उस वक़्त घेर लिया जब वह दवा लेकर घर वापस जा रहा था। सभी ने संजीव पर हमला बोल दिया। लाठी, डंडों और धारदार हथियार से उसपर बार किये। जिसस...

खीरी ब्रेकिंग- मोहम्मदी ब्लाक में बेसिक की टीचर के साथ दुष्कर्म का प्रयास

 खीरी ब्रेकिंग- मोहम्मदी ब्लाक में बेसिक की टीचर के साथ दुष्कर्म का प्रयास, रास्ते मे स्कूटी रोक कर उसी मार्ग पर पड़ने वाले एक स्कूल के सहायक अध्यापक ने किया दुष्कर्म का प्रयास असफल रहने पर की जोर जबर्दस्ती से विवाहित महिला टीचर के गर्भ में पल रहे जुड़वां बच्चो की मौत आरोपी को प्रथम द्रष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है DC बालिका व BEO मोहम्मदी को विस्तृत संयुक्त जाँच सौंप दी गयी है- बीएसए लक्ष्मीकांत पाण्डेय लखीमपुर महिला ने पुलिस सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया शिकायती प्रार्थनापत्र

मौलाना शमसुल हक़ दो दी भावभीनी विदाई

 मौलाना शमसुल हक़ दो दी भावभीनी विदाई   मौलाना ने तन मन धन से की क़ौम की खिदमत, मुस्तकबिल मे भी क़ौम को करते रहेंगे जागरूक   संभल। अपने हुनर और इल्म के ज़रिये लम्बे समय से क़ौम और समाज की खिदमत अंजाम देने वाले मशहूर ओ मारूफ उस्ताद मौलाना शमसुल हक कासमी को मदरसा जियाउल उलूम मे भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर वकिताओ ने श्री कासमी की तदरीसी खिदमात  पर तफ्सील से रौशनी डाली।         सरायतरीन के बारहदरी स्थित कदीमी इदारे मदरसा जियाउल उलूम मे लम्बे समय से तदरीसी खिदमात के जरिये बच्चो और बड़ो के दरम्यान अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले मौलाना शमसुल हक कासमी को सेवानिवृत्त होने पर प्रबंधतंत्र, मदरसा मुलाज़मीन और उनके चाहने वालो ने भावभीनी विदाई दी। श्री कासमी की को समारोहपूर्वक विदा किया गया। इस मौके पर बोलते हुए कमेटी के प्रबंधक हाजी खुर्शीद आलम ने कहा कि मौलाना शमसुल हक की खिदमात को मदरसे से जुड़ा हर रूक्न ताउम्र याद रखेगा। उन्होने श्री हक को इल्म का खजाना करार देते हुए कहा कि मौलाना इदारे से विदा हो रहे हैं दिल से नही। वरिष्ठ सदस्य एवं कमेटी के सचिव हा...

अंतर्राष्ट्रीय खत्री सभा द्वारा मनाया गया वार्षिकोत्सव।

 अंतर्राष्ट्रीय खत्री सभा द्वारा मनाया गया वार्षिकोत्सव। कार्यक्रम का शुभारंभ देवकली रोड स्थित मथना शिव मंदिर में भगवान शिव के भव्य रुद्राभिषेक एवम आरती से हुआ। तत्पश्चात आई के एम जी  की अध्यक्षा राखी चोपड़ा द्धारा कार्यक्रम की घोषणा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति हुई। शायरा पुरी एवम ख्याति खन्ना ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की, अविन एवम अविन पुरी के द्वारा ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में पूछे गए सभी प्रदेश की राजधानियों के शत प्रतिशत सही सही उत्तर दिए गए।ये बच्चे ३_४ वर्ष के उम्र के थे। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बिसवां से आए जादूगर सलमान का शानदार प्रदर्शन रहा, उन्होने एकता एवम जल संरक्षण की थीम के साथ प्रस्तुति दी,जिसे सभी के द्वारा सराहा गया। अंत में सभी सदस्यों ने तंबोला के साथ मनमोहक खेलो का भी आनंद लिया।विजेता अंजुल जलोटा एवम रेनू धवनविजेता रही। रेड क्रॉस सोसाइटी की कोऑर्डिनेटर आरती श्रीवास्तव एवम खत्री महिला संगठन की अध्यक्षा मीनू धवन भी उपस्थित रही। कार्यक्रम की सफलता में देव मेहरोत्रा,आशीष खन्ना एवम विपुल सेठ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचाल...

*थाना रामनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर 730 ग्राम अवैध मादक पदार्थ, करीब 08 लाख रूपये व अन्य देशों की मुद्राएं व चेकबुक सहित 06 अदद मोबाइल फोन आदि बरामद-*

 *जनपद बाराबंकी* *प्रेस नोट सं0-11 दिनांक- 28.03.2022* *थाना रामनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर 730 ग्राम अवैध मादक पदार्थ, करीब 08 लाख रूपये व अन्य देशों की मुद्राएं व चेकबुक सहित 06 अदद मोबाइल फोन आदि बरामद-*                   जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम को अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। दिनांक-28.03.2022 को चौकाघाट, रेलवे क्रासिंग ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर से 04 शातिर मादक पदार्थ तस्कर 1. विजय विक्रम शाह पुत्र रामबहादुर शाह 2. जगतकुमारी शाह पत्नी विजय विक्रम शाह निवासीगण लेखगाऊ वार्ड सं0 1 जनपद सुर्खेत, नेपाल जनपद बाराबंकी 3. अरमान पुत्र हनीफ 4. तुफैल पुत्र नसीर निवासीगण लैन थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 6 अदद मोबाइल फोन, ...

*बांदा: समाज कल्याण विभाग से वृद्धा पेंशन ले रहे 72 हजार बुजुर्गों का आधार प्रमाणीकरण 31 मार्च तक कराया जाना है। लेकिन अभी तक 20 फीसद भी प्रमाणीकरण नहीं हो सके हैं। बिना प्रमाणीकरण के अप्रैल से बुजुर्गों के खाते में पेंशन नहीं जाएगी। डीएम ने सभी एसडीएम, बीडीओ और ईओ को आधार प्रमाणीकरण शत प्रतिशत कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही एक सप्ताह में इसकी प्रगति रिपोर्ट भी मांगी है।*

 *बांदा: समाज कल्याण विभाग से वृद्धा पेंशन ले रहे 72 हजार बुजुर्गों का आधार प्रमाणीकरण 31 मार्च तक कराया जाना है। लेकिन अभी तक 20 फीसद भी प्रमाणीकरण नहीं हो सके हैं। बिना प्रमाणीकरण के अप्रैल से बुजुर्गों के खाते में पेंशन नहीं जाएगी। डीएम ने सभी एसडीएम, बीडीओ और ईओ को आधार प्रमाणीकरण शत प्रतिशत कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही एक सप्ताह में इसकी प्रगति रिपोर्ट भी मांगी है।* जनपद में 72 हजार लाभार्थी वृद्धा पेंशन पा रहे हैं। अभी जनवरी माह में उनके खातों में तीन-तीन माह की पेंशन एक-एक हजार रुपये प्रति माह की दर से भेजी गई है। शासन ने अब राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया है। यदि किसी लाभार्थी ने अपने आधार का प्रमाणीकरण नहीं कराया तो उनकी पेंशन अप्रैल से रुक जाएगी। खाते में पैसा ट्रांसफर ही नहीं होगा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि तीन मार्च से जनपद में आधार प्रमाणीकरण कराया जा रहा है। अभी तक 20 प्रतिशत लाभार्थियों का भी प्रमाणीकरण नहीं हो सका है। 31 मार्च के महज पांच दिन ही बचे हैं। जबकि प्रमाणीकरण के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। ...

*महामंडलेश्वर पूजा माई ने किया उत्तराखंड के विधायक आदेश चौहान का भव्य स्वागत*

 *महामंडलेश्वर पूजा माई ने किया उत्तराखंड के विधायक आदेश चौहान का भव्य स्वागत*  महामंडलेश्वर पूजा माई ने किया उत्तराखंड के विधायक आदेश चौहान का भव्य स्वागत पूजा माई ने विधायक आदेश चौहान को माला पटके और शॉल बुके देकर उनका किया भव्य स्वागत साथ में विधायक आदेश चौहान को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी ऐसे ही भविष्य में तरक्की करते रहें ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ते रहे ऐसे ही सभी की सेवा करते रहें ऐसे ही सभी के साथ मिलकर अपने कार्य को आगे बढ़ाते रहें यही मनोकामना और यही आशीर्वाद दिया पूजा माई ने विधायक आदेश चौहान को

कोरोना की चौथी लहर से बचने के लिए हुई मॉक ड्रिल ।

 कोरोना की चौथी लहर से बचने के लिए  हुई मॉक ड्रिल । -जिला अस्पताल समेत तीन ब्लॉक पर हुआ आयोजन  -अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व महामारी रोग विशेषज्ञ ने परखी स्वास्थ्य व्यवस्था । कासगंज कोरोना संक्रमण की चौथी लहर से बचने  के लिए सोमवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में जिला अस्पताल समेत तीन ब्लॉक पर मॉक ड्रिल किया गया | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का निरिक्षण किया |  इसमें स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने अपनी निगरानी में मरीजों को भर्ती करने के तरीकों की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि यूरोपियों देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत गंजडुण्डवारा, सहावर, सोरों व जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल पूर्वअभ्यास किया गया। इसके तहत स्वास्थ्य अधिकारीयों द्वारा कोविड मरीजों को अस्पताल लाने से लेकर उन्हें अस्पताल में दाखिल कराने तक की प्रक्रिया को परखा गया ।   अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने कहा कोरोना संक्रम...

*थाना रामनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल मय तीन अदद जिन्दा कारतूस व तीन अदद मोबाइल फोन तथा एक अदद मोटर साइकिल बरामद-*

 *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 28.03.2022* *थाना रामनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल मय तीन अदद जिन्दा कारतूस व तीन अदद मोबाइल फोन तथा एक अदद मोटर साइकिल बरामद-*                         जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28.03.2022 को थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हर्षित लाला पुत्र शिवकुमार श्रीवास्तव निवासी लोधौरा महादेवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को केसरीपुर तिराहा कस्बा रामनगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल मय तीन अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व तीन अदद मोबाइल फोन तथा एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0- 193/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-* हर्षित लाला पुत्र शिवकुमार श्रीवास्तव निवासी लोधौरा महादेवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी *बरामदगी-* 1. एक अदद देशी पिस्टल मय तीन अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर  2. तीन अदद मोबाइल फोन  3. ए...

ई-गवर्नेंस लैब में संचालित यू0 पी0 बोर्ड परीक्षा- 2022 के कंट्रोल रूम से जिलाधिकारी महोदया द्वारा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण |

 ई-गवर्नेंस लैब में संचालित यू0 पी0 बोर्ड परीक्षा- 2022 के कंट्रोल  रूम से  जिलाधिकारी महोदया द्वारा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण | जनपद कासगंज में सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से चल रही यू0 पी0 बोर्ड परीक्षा- 2022  की कड़ी निगरानी |          -----------------------------------------------------------------------------------            जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 की तैयारियों को लेकर विभाग सजग है। जनपदीय कंट्रोल रूम ई-गवर्नेंस लैब कलेक्ट्रेट कासगंज मे बनाया गया है। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा पर सीधे नजर रखी जा रही है।            इसी के मद्देनजर आज दिनांक 28-03-22  को जिलाधिकारी महोदया जनपद कासगंज श्रीमती हर्षिता माथुर द्वारा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया | आज द्वितीय पाली की परीक्षा को जिलाधिकारी महोदया द्वारा सी0सी0टी0वी0 मानीटरिंग सिस्टम के माध्यम से चैक किया गया| साथ सहायको को निर्देशित किया गया कि किसी भी समस्या की दशा मे केंद्र प्रभारी व स्टेटिक मजिस्ट...

*अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, विगत 24 घंटे में 514 लीटर अवैध शराब व 11 शराब भट्टी बरामद कर 37 अभियुक्त गिरफ्तार*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 28.03.2022* *अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, विगत 24 घंटे में 514 लीटर अवैध शराब व 11 शराब भट्टी बरामद कर 37 अभियुक्त गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत 24 घंटे में जनपद खीरी के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए 514 लीटर अवैध कच्ची शराब व 11 शराब भट्टी बरामद कर 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 37 अभियोग पंजीकृत किए गए। साथ ही मौके पर ही लगभग 1,350 लीटर लहन भी नष्ट किया गया।

*थाना पलिया पुलिस द्वारा, 720 अवैध टैबलेट (अल्प्रासेफ) व 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 28.03.2022* *थाना पलिया पुलिस द्वारा, 720 अवैध टैबलेट (अल्प्रासेफ) व 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 28.03.2022 को थाना पलिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों 1. आकाश टोपी उर्फ आकाश गुप्ता पुत्र स्व0 अशोक गुप्ता नि0 मो0 बाजार प्रथम कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी 2. मनोज ढुकला उर्फ मनोज गुप्ता पुत्र स्व0 बाबानन्द नि0 मो0 बाजार कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी के कब्जे से 720 अवैध टैबलेट (अलप्रासेफ) व 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर पटिहन रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 134/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 135/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 1. आ...

महिलाओं पर लगाया मारपीट का आरोप : 50 हजार की नगदी लूट का लगाया गंभीर आरोप

 महिलाओं पर लगाया मारपीट का आरोप : 50 हजार की नगदी लूट का लगाया गंभीर आरोप सिढपुरा ।  थाना सिढपुरा क्षेत्र के ग्राम अजीत नगर निवासी सन्जू कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र ने अपने ग्राहक हरीश चन्द्र सहित अन्य पर गम्भीर आरोप लगाते हुए थाना सिढपुरा में तहरीर दी है। पीड़ित सन्जू के मुताबिक हरीश चन्द्र पुत्र नाथू सिंह , निवासी भाउपुरा, थाना सिढपुरा, जनपद कासगंज आज सुबह समय करीब 10:30 बजे उसकी दुकान पर आये, जब उसने हरीश चन्द्र से अपने खाद एवं बीज के पैसे मांगे तो हरीश चन्द्र गाली - गलौज करने लगा और अपने गांव भाउपुरा फोन करके दर्जनभर से अधिक अन्य लोगों को बुला लिया।  पीड़ित के मुताबिक दर्जनभर से अधिक लोग उसके घर पर आए और लाठी-डंडों आदि से महिलाओं एवं उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे। जिसमें भाई सत्यनारायण एवं महिलाओं के चोटें आई ।  पीड़ित के मुताबिक मारपीट करने के बाद दुकान पर तोड़फोड़ करते हुए पचास हजार रुपए की नकदी लूट ले गए। पीड़ित ने बताया कि उसने घटना की जानकारी पुलिस हेल्पलाइन 112 को कॉल करके दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी की, एवं घायलों को प्राथमिक स्वास्...

बैंक, LIC यूनियंस की 28, 29 मार्च 2022 को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल

  बैंक, LIC यूनियंस की 28, 29 मार्च 2022 को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल              श्रम संगठनों की विभिन्न मांगों के समर्थन व सरकार के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण संस्थानों के निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में जिले के विभिन्न बैंकों, LIC भवन, बीमा कंपनियों के सामनें धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में, उत्तर प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन, LIC की एम्प्लाइज यूनियन व अन्य संगठनों के यूनियंस शामिल होंगे। प्रमुख मांगो में 1. बैंको के निजीकरण के सारे प्रयास तत्काल प्रभाव से बंद किये जायें। 2. नई पेंशन की जगह मंहगाई भत्ते पर आधारित पुरानी पेंशन को लगाया जाय। 3. आउटसोर्सिंग को बंद किया जाय। 4. बैंको में पर्याप्त भर्तियाँ की जायँ। 5. सभी अनुबंध कर्मचारियों को नियमित किया जाय। उक्त आशय की जानकारी उत्तर प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के जिला मंत्री व इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सहायक महामंत्री रावेन्द्र कुमार शुक्ला ने हड़ताल की पूर्व संध्या में तैयारियों के लिये की गई पदाधिकारियों की ब...