ई-गवर्नेंस लैब में संचालित यू0 पी0 बोर्ड परीक्षा- 2022 के कंट्रोल रूम से जिलाधिकारी महोदया द्वारा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण |
ई-गवर्नेंस लैब में संचालित यू0 पी0 बोर्ड परीक्षा- 2022 के कंट्रोल रूम से जिलाधिकारी महोदया द्वारा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण |
जनपद कासगंज में सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से चल रही यू0 पी0 बोर्ड परीक्षा- 2022 की कड़ी निगरानी |
-----------------------------------------------------------------------------------
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 की तैयारियों को लेकर विभाग सजग है। जनपदीय कंट्रोल रूम ई-गवर्नेंस लैब कलेक्ट्रेट कासगंज मे बनाया गया है। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा पर सीधे नजर रखी जा रही है।
इसी के मद्देनजर आज दिनांक 28-03-22 को जिलाधिकारी महोदया जनपद कासगंज श्रीमती हर्षिता माथुर द्वारा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया | आज द्वितीय पाली की परीक्षा को जिलाधिकारी महोदया द्वारा सी0सी0टी0वी0 मानीटरिंग सिस्टम के माध्यम से चैक किया गया| साथ सहायको को निर्देशित किया गया कि किसी भी समस्या की दशा मे केंद्र प्रभारी व स्टेटिक मजिस्ट्रेट से तुरंत कॉल करें |
कंट्रोल रूम में श्री अंसुल माहेश्वरी प्रभारी ई-गवर्नेंस लैब व सी0सी0टी0वी0 निगरानी का पूरा स्टाफ मौजूद रहा | कंट्रोल रूम से लगातार कॉल करके कक्ष निरीक्षको को कक्ष में रहने के भी निर्देश दिए गए |