महिलाओं पर लगाया मारपीट का आरोप : 50 हजार की नगदी लूट का लगाया गंभीर आरोप
सिढपुरा । थाना सिढपुरा क्षेत्र के ग्राम अजीत नगर निवासी सन्जू कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र ने अपने ग्राहक हरीश चन्द्र सहित अन्य पर गम्भीर आरोप लगाते हुए थाना सिढपुरा में तहरीर दी है।
पीड़ित सन्जू के मुताबिक हरीश चन्द्र पुत्र नाथू सिंह , निवासी भाउपुरा, थाना सिढपुरा, जनपद कासगंज आज सुबह समय करीब 10:30 बजे उसकी दुकान पर आये, जब उसने हरीश चन्द्र से अपने खाद एवं बीज के पैसे मांगे तो हरीश चन्द्र गाली - गलौज करने लगा और अपने गांव भाउपुरा फोन करके दर्जनभर से अधिक अन्य लोगों को बुला लिया।
पीड़ित के मुताबिक दर्जनभर से अधिक लोग उसके घर पर आए और लाठी-डंडों आदि से महिलाओं एवं उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे। जिसमें भाई सत्यनारायण एवं महिलाओं के चोटें आई ।
पीड़ित के मुताबिक मारपीट करने के बाद दुकान पर तोड़फोड़ करते हुए पचास हजार रुपए की नकदी लूट ले गए।
पीड़ित ने बताया कि उसने घटना की जानकारी पुलिस हेल्पलाइन 112 को कॉल करके दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी की, एवं घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढपुरा पर भर्ती कराया।
घायल सत्यनारायण की हालात गंभीर देख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढपुरा से उसे जिला चिकित्सालय कासगंज के लिए रेफर कर दिया गया।
घायल सत्यनारायण, निवासी ग्राम अजीतनगर थाना सिढपुरा ने बताया कि आज कुछ दबंग लोगों ने उसके घर पर आकर महिलाओं एवं पुरुषों के साथ मारपीट की, जिसमें उसके गंभीर चोटें आई हैं एवं एक बायें फैक्चर हो गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिढपुरा से उसे गम्भीर हालात में जिला चिकित्सालय कासगंज के लिए रेफर कर दिया गया है।