*थाना पलिया पुलिस द्वारा, 720 अवैध टैबलेट (अल्प्रासेफ) व 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 28.03.2022*
*थाना पलिया पुलिस द्वारा, 720 अवैध टैबलेट (अल्प्रासेफ) व 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 28.03.2022 को थाना पलिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों 1. आकाश टोपी उर्फ आकाश गुप्ता पुत्र स्व0 अशोक गुप्ता नि0 मो0 बाजार प्रथम कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी 2. मनोज ढुकला उर्फ मनोज गुप्ता पुत्र स्व0 बाबानन्द नि0 मो0 बाजार कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी के कब्जे से 720 अवैध टैबलेट (अलप्रासेफ) व 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर पटिहन रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 134/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 135/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. आकाश टोपी उर्फ आकाश गुप्ता पुत्र स्व0 अशोक गुप्ता नि0 मो0 बाजार प्रथम कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी
2. मनोज ढुकला उर्फ मनोज गुप्ता पुत्र स्व0 बाबानन्द नि0 मो0 बाजार कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी
*बरामदगी का विरण-*
720 अदद अवैध टैबलेट (अलप्रासेफ)
01 अदद अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 राजेन्द्र कुमार थाना पलिया जनपद खीरी
2. कां0शशिकांत
3. कां0 परीक्षित सैनी
4. कां0 रमेश कुमार
5. कां0 कमल कुमार