भारतीय अफीम किसान विकास समिति प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहनलाल कुमावत के नेतृत्व में सीपीएस पद्धति के अफीम किसानों ने अपनी फसल सरकार में जमा कराने और हकवाने के लिए कलेक्टर महोदय को दिया वित्त मंत्रालय के नाम ज्ञापन एवं जिला अफीम अधिकारी को भी प्रेषित किया
भारतीय अफीम किसान विकास समिति प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहनलाल कुमावत के नेतृत्व में सीपीएस पद्धति के अफीम किसानों ने अपनी फसल सरकार में जमा कराने और हकवाने के लिए कलेक्टर महोदय को दिया वित्त मंत्रालय के नाम ज्ञापन एवं जिला अफीम अधिकारी को भी प्रेषित किया
जिला कलेक्टर महोदय ने जिला अफीम अधिकारी से फोन पर बात कर
ली सारी जानकारी किसानों को रात रात भर जाग कर करनी पड़ रही रखवाली चोरों के आतंक के डर से किसान एवं प्राकृतिक आपदा से भी किसानों चिंतित हे फसल में किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होता है तो किसान स्वयं जिम्मेदार रहता है और इस स्थिति में उसका अफीम का लाइसेंस निरस्त किया जाता है विभाग द्वारा सरकार द्वारा
रात्रि को अफीम खेती की रखवाली के दौरान जान माल के खतरे की आशंका हमेशा बनी रहती हैं जिले के सभी सीपीएस पद्धति केकिसान सम्मिलित हुए और मांग की कि सरकार शीघ्र हमारी फसल ले और नष्ट करावे अगर ऐसा नही होता तो किसान जिला अफीम कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट उपाध्यक्ष भगवान सिंह पर्वत सिंह भगवान लाल डांगी गोपाल दशरथ कुमावत लक्ष्मण सिंह यह जानकारी जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहनलाल कुमावत ने दी जिला अफीम अधिकारी ने दिया आश्वासन एक या 2 दिन में टीमें गठित कर अफीम की फसल ले ली जाएगी सरकार द्वारा
राष्ट्र नमन समाचार पत्र राजस्थान