खनिज बैरियर पर तैनात एक्स आर्मी के जवानो पर हमला कर लाठी डंडे से पिटाई से युवक जख्मी।
-एक्स आर्मी के जवान आए दिन लोगों की करते रहते हैं पिटाई।
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के पटवध निवासी विकास कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को पत्र सौप खनिज बैरियर पर तैनात एक्स आर्मी के जवानो पर हमला कर लाठी डंडे से पिटाई कर जख्मी करने का आरोप लगाया है विकास कुमार मिश्र का कहना है की जब वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर लगे जाम के बाबत एक्स आर्मी के जवानों से पूछा तो वह भड़क गए मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए मुझ पर हमला करके लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर जख्मी कर दिए हैं उन्होने कहा की घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक कार्यालय गया पुलिस अधीक्षक के ना मिलने पर ना अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस संमध मे खान अधिकारी जेपी दिर्वेदी का कहना है कि ऐसा मामला मेरा संज्ञान मे नही है। मामला मेरे संज्ञान मे नही मामला क्या हे इसे पता करता हूं। वही चालकों की बात गौर करें तो खनिज बैरियर पर जमकर वसूली होती है पैसा ना देने पर एक्स आर्मी के जवान मारपीट कर दुर्व्यवहार भी करते रहते है