*बांदा : जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलसी) की बैठक में ऋण योजनाओं की समीक्षा की। कहा, बैंक के अधिकारी ऋण से संबंधित आवेदनों का वरीयता के साथ निस्तारण कराएं। इन्हें सरसरी तौर पर देख कर निरस्त न करें।*
*बांदा : जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलसी) की बैठक में ऋण योजनाओं की समीक्षा की। कहा, बैंक के अधिकारी ऋण से संबंधित आवेदनों का वरीयता के साथ निस्तारण कराएं। इन्हें सरसरी तौर पर देख कर निरस्त न करें।*
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव आनंद से ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बैंकों की समीक्षा की। वार्षिक ऋण योजना की प्रगति 2021-22, ऋण जमा अनुपात में वृद्धि पीएमईजीपी, पीएम स्वानिधि योजना, एनआरएलएम, ओडीओपी एवं अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति जानी। डीएम ने बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार से संचालित योजनाओं के लंबित आवेदनों का अतिशीघ्र निस्तारण कराएं। जो भी आवेदन ऋण के लिए स्वीकृत हो चुके हैं, उनका ऋण वितरण तत्काल कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरसरी तौर पर आवेदनों को निरस्त न किया जाए। यदि आवेदन में कोई कमी हो तो संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवेदनों का निस्तारण कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रि•ार्व बैंक शिव सिंह अधिकारी, उप कृषि निदेशक विजय कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक राजीव आनंद, डीडीएम नाबार्ड संदीप गौतम, क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावत बैंक आरके त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।