*बांदा : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की अब शिक्षकों की तरह आनलाइन हाजिरी होगी। निदेशालय ने बीएसए से विद्यालय वार डाटा मांगा* /
*बांदा : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की अब शिक्षकों की तरह आनलाइन हाजिरी होगी। निदेशालय ने बीएसए से विद्यालय वार डाटा मांगा* /
पहले प्रत्येक ब्लाक के तीन-तीन ब्लाकों में इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद सभी विद्यालयों में यह व्यवस्था लागू होगी।
जनपद में करीब 1,725 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें 1,093 प्राथमिक और 632 उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालय शामिल हैं। इन स्कूलों में 2,23,960 छात्र पंजीकृत हैं। इन विद्यालयों में अभी मैनुअल (रजिस्टर) में बच्चों की हाजिरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में शिक्षक मध्याह्न भोजन सहित अन्य योजनाओं में लाभ उठाने के लिए फर्जी उपस्थिति दिखा देते हैं। इसे रोकने के लिए अब शासन ने बच्चों की भी आनलाइन उपस्थित दर्ज कराने की तैयारी की है। अभी सिर्फ शिक्षकों की ही आनलाइन हाजिरी ली जा रही है। पहले चरण में प्रत्येक ब्लाक से तीन-तीन विद्यालयों की सूची भेजी जा रही है। जनपद में आठ ब्लाक और एक नगर क्षेत्र संचालित है। ऐसे में ट्रायल के तौर पर 27 विद्यालयों में आनलाइन हाजिरी की प्रक्रिया शुरू होगी। शासन की ओर से बीएसए से ब्लाकवार स्कूलों का डाटा मांगा गया है। इन स्कूलों के बाद शेष स्कूलों में भी आनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी।