मौलाना शमसुल हक़ दो दी भावभीनी विदाई
मौलाना ने तन मन धन से की क़ौम की खिदमत, मुस्तकबिल मे भी क़ौम को करते रहेंगे जागरूक
संभल। अपने हुनर और इल्म के ज़रिये लम्बे समय से क़ौम और समाज की खिदमत अंजाम देने वाले मशहूर ओ मारूफ उस्ताद मौलाना शमसुल हक कासमी को मदरसा जियाउल उलूम मे भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर वकिताओ ने श्री कासमी की तदरीसी खिदमात पर तफ्सील से रौशनी डाली।
सरायतरीन के बारहदरी स्थित कदीमी इदारे मदरसा जियाउल उलूम मे लम्बे समय से तदरीसी खिदमात के जरिये बच्चो और बड़ो के दरम्यान अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले मौलाना शमसुल हक कासमी को सेवानिवृत्त होने पर प्रबंधतंत्र, मदरसा मुलाज़मीन और उनके चाहने वालो ने भावभीनी विदाई दी। श्री कासमी की को समारोहपूर्वक विदा किया गया। इस मौके पर बोलते हुए कमेटी के प्रबंधक हाजी खुर्शीद आलम ने कहा कि मौलाना शमसुल हक की खिदमात को मदरसे से जुड़ा हर रूक्न ताउम्र याद रखेगा। उन्होने श्री हक को इल्म का खजाना करार देते हुए कहा कि मौलाना इदारे से विदा हो रहे हैं दिल से नही। वरिष्ठ सदस्य एवं कमेटी के सचिव हाजी फखरूद्दीन बोले कि श्री हक की सादगी के साथ की गई कौम की आला दर्जे की खिदमात को कभी भुलाया नही जा सकता है। प्रधानाचार्य हाजी राशिद ने कहा कि मुलाज़मीन, प्रबंधतंत्र और बच्चो के बीच रहकर श्री कासमी ने जिस आला दर्जे की खिदमात अंजाम दी हैं, वे लाएके तारीफ हैं। मौलाना शमसुल हक ने इस मौके पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जिस मुहब्बत, खुलूस और इज्जत से उनको मदरसा जियाउल उलूम मे नवाजा गया है उसके लिए वह तमाम अराकीने कमेटी, मुलाजमीन, बच्चो और उनके अभिभावको का दिल से शुकरिया अदा करता हूँ। श्री हक ने आगे कहा कि अल्लाह जिन सलाहियात से उनको नवाजा है, उनके जरिये मुस्तकबिल मे भी वह कौम और समाज की खिदमत करते रहेंगे। मौहम्मद अली, इकबाल खां, फैजान आलम, मुजीब अहमद खाँ आदि ने भी समारोह मे अपने विचार रखते हुए मौलाना शमसुल हक कासमी की खिदमात पर विस्तार से रौशनी डाली। श्री हक को इस अवसर पर फूलमालाए पहनाई गई। स्टॉफ और प्रबंधतंत्र की ओर से उनको समृति चिन्ह और शॉल भेट की गई। जबकि जुमला स्टॉफ ने विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट किये। कार्यक्रम के अंत मे कमेटी के सदर हाजी अनवर ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे श्री हक को एक आला शख्सियत करार दिया। उन्होने कार्यक्रम मे मौजूद सभी मेहमानो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मशकूर मन्सूरी ने किया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सत्यवीर यादव की रिपोर्ट