*बांदा : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन डेस्क व बेंच सप्लाई पर उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ भड़क गया।
*बांदा : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन डेस्क व बेंच सप्लाई पर उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ भड़क गया।
सात करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि आवंटित होने के बाद भी घटिया आपूर्ति पर कड़ा एतराज जताया। बीएसए को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। कहा कि जिन विद्यालयों में सप्लाई हुई है, वहां बच्चों के बैठते ही बेंच टूट जाती है। कई जगहों पर अभी आपूर्ति तक नहीं की गई।*
संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में बीएसए रामपाल सिंह से मिला। विद्यालयों में बच्चों के बैठने की डेस्क और बेंच की सप्लाई में धांधली व भ्रष्टाचार की शिकायत की। बताया कि सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के बैठने के लिए जनपदवार धन आवंटित किया। जिले के लगभग 494 विद्यालयों के लिए कुल चौदह हजार नौ सौ सत्तावन डेस्क बेंच की खरीदारी की जानी थी। प्रति डेस्क-बेंच चार हजार सात सौ साठ रुपये के हिसाब से लगभग सात करोड़ ग्यारह लाख पंचानवे हजार तीन सौ बीस रुपये धन आवंटित किया गया था। जनपद स्तर पर कमेटी गठित कर खरीदारी के निर्देश दिए गए।