महँगाई के बिरोध में कांग्रेस जनो ने किया सड़क पर प्रदर्शन
राष्ट्र नमन न्यूज़ से जिला संवाददाता अनीश कुमार ओझा की रिपोर्ट
।हलिया मिर्जापुर
हलिया ब्लाक मे आज 31 मार्च को राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर महगाई व गैस, पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते हुए दामों के विरोध में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम मिर्ज़ापुर मौर्या हलिया ब्लॉक के महुगड़ी में समपन्न हुआ । जिसमें श्री भगवती प्रसाद चौधरी जी पूर्व विधायक पूर्व जिलापंचायत पूर्वअध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे । अश्ववनी दुबे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में समपन्न हुआ । कार्यक्रम में अमरनाथ पान्डेय जिलामहासचिव , इश्तियाक अंसारी प्रदेश कॉर्डिनेटर अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस , ई0कृष्ण गोपाल चौधरी जिलापंचायत सदस्य, श्री राजकुमार सिंह सेवा दल कांग्रेस, बंधु यादव विनय पान्डेय विपिन जैसल सुजीत तिवारी अखिलेश पान्डेय दिनेश पान्डेय देवेश पान्डेय दिलीप कुमार तिवारी परसुराम मौर्या ज मुख्य रुप से आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बढ़ती हुई महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते कॉग्रेस कद्दावर नेता
शिव कुमार पटेल
राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बढ़ती महंगाई गैस, पेट्रोल, डीज़ल, छड़ अन्य जरूरी सामानों के बढ़ते हुए दामों के विरोध में शिव कुमार सिंह पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में चुनार विधानसभा के नरायनपुर में प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रुप से गुलाब चंद्र पांडे जी प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल कैलाश प्रजापति जी पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख इश्तियाक अंसारी मार्कंडेय पाठक जी गुलाब प्रजापति जी बंसी प्रजापति जी अनमोल प्रजापति बबलू पटेल आयुष मोनू नंदू राजू भारती जी रिंकू दिनेश प्रमोद उपस्थित सभी साथी
उपस्थित थे ।