सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सैयद सालार मसूद गाज़ी के एतिहासिक नेज़ा मेले में उमड़ा सैलाब

 सैयद सालार मसूद गाज़ी के एतिहासिक नेज़ा मेले में उमड़ा सैलाब




पुलिस-सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध, बुधवार को सम्भल नगर में मनाया जायेगा नेज़ा मेला



संभलः सैयद सालार मसूद गाज़ी की याद में लगाये गए एतिहासिक नेजा़ मेले में मेलार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। दूर दराज़ से बड़ी संख्या में लोग नेज़ा मेले का लुत्फ लेने के लिए पहुंचे। पुलिस-प्रषासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। बुधवार को सम्भल नगर में नेज़ा मेला मनाया जायेगा।

            मंगलवार को चन्दौसी मार्ग स्थित ग्राम शहवाज़पुर सूरा नगला में सैयद सालार मसूद गाज़ी रह0 की याद में एतिहासिक नेज़ा मेले का आयोजन शांति पूर्ण ढंग से किया गया। इस बार का नेज़ा मेला काुी भारी रहा लोगों की भारी भीड़ा नेज़ा मेले में देखने को मिली। दोपहर तक नेज़ा मेला हल्का चलता रहा लेकिन दोपहर बाद नेज़ा मेला मेलार्थियों से खचाखच भरा नज़र आया। राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक हस्तियों ने भी मेले में लोगों का हौंसला बढ़ाया। दूर दराज़ से बच्चे, बूढ़े, और नौजवानों ने नेज़ा मेले का लुत्फ लिया। किसी ने झूले तो किसी ने लज़ीज़ पकवान, चाट, पकौड़ी, जूस, शरबत, हलवा पराटा और पूरी, छोलो का आनन्द लिया। यहां स्थित सैयद सालार मसूद गाज़ी के सिपह सालार की दरगाह पर अकीदतमन्दांे ने चादर पोषी की और मन्नते मुरादे मांगी। पुलिस-प्रषासनिक अधिकारी मेले की व्यवस्था का जायज़ा लेते रहे। शहर नेज़ा तहफ्फुज़ कमेटी के सचिव तस्दीक ईलाही ने बताया कि बुधवार को सम्भल नगर का नेज़ा मेला होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।






नेज़ा मेले में डटी रहीं राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां

संभलः सैयद मसूद गाज़ी रह0 के ग्राम शहवाज़पुर में लगे नेज़ा मेले में धार्मिक नगर नेज़ा कमेटी के चौधरी शाहिद हुसेन मसूदी, सभासद सरताज मसूदी, कारी कमाल ने भी कैम्प लगाकर जलपान एवं बैठने की व्यवस्था की। जबकि एआईएमआईएम के नेता मुषीर तरीन, विधायक पुत्र सुहैल इकबाल, भाजपा नेता कपिल सिंघल, सैयद शान अली, हाजी असलम, गुलजार, नूर आलम भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। एआईएमआईएम के नेता चौधरी मुषीर, कांग्रेस नेता निदा अहमद की टीम मेलार्थियों की सेवा में लगी रही। जबकि चैयरमेन प्रत्याषी कौसर अहमद, लुकमान अहमद, हाजी अषरफ, यासीन सम्भली, तरन्नुम अकील, मेम्बर अनवर, जुगनू खां भी मेले लुत्फ लेने और मेलार्थियों से मिलने पहुंचे। समाजसेवी शहर नेज़ा तहफ्फुज़ कमेटी के सचिव तस्दीक ईलाही, नवाब साद आदिल, सईद अख्तर ईसराइली, हाजी रियाज़ुल, षहज़ाद खां, शारिक जिलानी, नवाब इनामुरर्हमान खां, डटे रहे।



पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सत्यवीर यादव की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...