सैयद सालार मसूद गाज़ी के एतिहासिक नेज़ा मेले में उमड़ा सैलाब
पुलिस-सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध, बुधवार को सम्भल नगर में मनाया जायेगा नेज़ा मेला
संभलः सैयद सालार मसूद गाज़ी की याद में लगाये गए एतिहासिक नेजा़ मेले में मेलार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। दूर दराज़ से बड़ी संख्या में लोग नेज़ा मेले का लुत्फ लेने के लिए पहुंचे। पुलिस-प्रषासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। बुधवार को सम्भल नगर में नेज़ा मेला मनाया जायेगा।
मंगलवार को चन्दौसी मार्ग स्थित ग्राम शहवाज़पुर सूरा नगला में सैयद सालार मसूद गाज़ी रह0 की याद में एतिहासिक नेज़ा मेले का आयोजन शांति पूर्ण ढंग से किया गया। इस बार का नेज़ा मेला काुी भारी रहा लोगों की भारी भीड़ा नेज़ा मेले में देखने को मिली। दोपहर तक नेज़ा मेला हल्का चलता रहा लेकिन दोपहर बाद नेज़ा मेला मेलार्थियों से खचाखच भरा नज़र आया। राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक हस्तियों ने भी मेले में लोगों का हौंसला बढ़ाया। दूर दराज़ से बच्चे, बूढ़े, और नौजवानों ने नेज़ा मेले का लुत्फ लिया। किसी ने झूले तो किसी ने लज़ीज़ पकवान, चाट, पकौड़ी, जूस, शरबत, हलवा पराटा और पूरी, छोलो का आनन्द लिया। यहां स्थित सैयद सालार मसूद गाज़ी के सिपह सालार की दरगाह पर अकीदतमन्दांे ने चादर पोषी की और मन्नते मुरादे मांगी। पुलिस-प्रषासनिक अधिकारी मेले की व्यवस्था का जायज़ा लेते रहे। शहर नेज़ा तहफ्फुज़ कमेटी के सचिव तस्दीक ईलाही ने बताया कि बुधवार को सम्भल नगर का नेज़ा मेला होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
नेज़ा मेले में डटी रहीं राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां
संभलः सैयद मसूद गाज़ी रह0 के ग्राम शहवाज़पुर में लगे नेज़ा मेले में धार्मिक नगर नेज़ा कमेटी के चौधरी शाहिद हुसेन मसूदी, सभासद सरताज मसूदी, कारी कमाल ने भी कैम्प लगाकर जलपान एवं बैठने की व्यवस्था की। जबकि एआईएमआईएम के नेता मुषीर तरीन, विधायक पुत्र सुहैल इकबाल, भाजपा नेता कपिल सिंघल, सैयद शान अली, हाजी असलम, गुलजार, नूर आलम भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। एआईएमआईएम के नेता चौधरी मुषीर, कांग्रेस नेता निदा अहमद की टीम मेलार्थियों की सेवा में लगी रही। जबकि चैयरमेन प्रत्याषी कौसर अहमद, लुकमान अहमद, हाजी अषरफ, यासीन सम्भली, तरन्नुम अकील, मेम्बर अनवर, जुगनू खां भी मेले लुत्फ लेने और मेलार्थियों से मिलने पहुंचे। समाजसेवी शहर नेज़ा तहफ्फुज़ कमेटी के सचिव तस्दीक ईलाही, नवाब साद आदिल, सईद अख्तर ईसराइली, हाजी रियाज़ुल, षहज़ाद खां, शारिक जिलानी, नवाब इनामुरर्हमान खां, डटे रहे।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सत्यवीर यादव की रिपोर्ट