शाहजहांपुर: हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, दो युवकों की मौत ममहजहांपुर/खुटार, अमृत विचार। पूरनपुर हाइवे पर गांव लौहंगापुर के पास टायर पंचर होने के कारण ट्रक खड़ा था। रात पीछे से आये बाइक सवार ट्रक में घुस गए। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बाइक कब्जे में ले ली है। दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही अज्ञात चालक पर रिपोर्ट दर्ज की है। 27/28 अप्रैल की रात करीब साढ़े 12 बजे जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी के गांव बांकेगंज निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार अपने दोस्त गांव दौलतपुर निवासी 32 वर्षीय पंकज कुमार के साथ पूरनपुर से शादी समारोह से घर लौटने के दौरान खुटार पूरनपुर हाइवे पर लौहंगापुर जंगल में पंचर खड़े ट्रक में पीछे से उनकी बाइक जा घुसी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहॉ डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया ।