सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शाहजहांपुर: हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, दो युवकों की मौत

  शाहजहांपुर: हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, दो युवकों की मौत ममहजहांपुर/खुटार, अमृत विचार। पूरनपुर हाइवे पर गांव लौहंगापुर के पास टायर पंचर होने के कारण ट्रक खड़ा था।  रात  पीछे से आये बाइक सवार ट्रक में घुस गए। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बाइक कब्जे में ले ली है। दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही अज्ञात चालक पर रिपोर्ट दर्ज की है।   27/28 अप्रैल की रात करीब साढ़े 12 बजे जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी के गांव बांकेगंज निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार अपने दोस्त गांव दौलतपुर निवासी 32 वर्षीय पंकज कुमार के साथ पूरनपुर से शादी समारोह से घर लौटने के दौरान खुटार पूरनपुर हाइवे पर लौहंगापुर जंगल में पंचर खड़े ट्रक में पीछे से उनकी बाइक जा घुसी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहॉ डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया ।

जुम्मा अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संभल में किया पैदल मार्च

जुम्मा अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संभल में किया पैदल मार्च नगर पालिका संभल एवं विकासखंड संभल का किया औचक निरीक्षण आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चक्रेश मिश्र ने जुम्मा अलविदा नमाज सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु  संभल में पैदल मार्च किया। एवं सभी संबंधित अधिकारियों को भ्रमण शील रहने के लिए दिए निर्देश। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल ने नगर पालिका संभल का औचक निरीक्षण किया। वहां की साफ सफाई एवं विभिन्न पटलों को देखकर दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। जलकर विभाग, कर जमा पंजिका, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कक्ष, आदि का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र वाले कक्ष पर नाम अंकित कराने के निर्देश दिए। और उन्होंने कहा कि नगर पालिका में सभी पटल सहायक व्यवस्थित रूप से बैठना सुनिश्चित करें। एवं सभी के पदनाम पटल  पर अंकित होने चाहिए। इसके बाद साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिए साथ ही नगर पालिका में बने फव्वारे के सौंदर्यीकरण...

जिलाधिकारी ने खाद सुरक्षा सलाहकार समिति के साथ की बैठक

  आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में छोटे व बड़े खाद्य कारोबारकर्ताओ का खाद्य लाइसेंस। पंजीकरण बनवाने, आम जनमानस को जागरुक किए जाने के संबंध में, बिना लाइसेंस। पंजीकरण के चल रही मीट की दुकानों को तत्काल बंद करवाने, इसके अतिरिक्त उचित दर विक्रेता, राशन की दुकाने, शराब की दुकानों के लाइसेंस। पंजीकरण बनवाने के संबंध में निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अगली बैठक में आंकड़ों का पूर्ण विवरण प्रस्तुत करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जनित बीमारी एवं फूड पॉइजनिंग टाइफाइड के केस आदि का रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से होना चाहिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित करें कि उनके जांच का लक्ष्य निर्धारित हो। बड़े स्वीट्स शॉप, फूड रेस्टोरेंट्स, बैंकट हॉल का अभियान चलाकर निरीक्षण किया जाए। उक्त बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद...

ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर बिजली घर पर जाकर की नारेबाजी सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर बिजली घर पर जाकर की नारेबाजी सौंपा ज्ञापन   थाना हयातनगर के ग्राम रसूलपुर  के ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर पंवासा बिजलीघर प र जा  प्रदर्शन कर   ज्ञापन दिया। ग्राम रसूलपुर   पांच दिन से बिजली नही  जा रही थी जिस से की घरों में रखे बिजली उपकरण बेकार हो गए हैं और मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे थे। और खेत में खड़ी फसल बरबाद हो रही है।  ट्यूबबैल भी नहीं चल रही थे और रमजान का महीना भी चल रहा है रोजेदारों को भी परेशानी भी हो रही है  ग्राम में बीमारी भी चल रहे हैं मरीजों को भी परेशानी हो रही है फिर आज रसूलपुर के ग्रामीणों  धैर्य  जवाब दे गया। उन्होंने बिजली घर पर   जा कर  प्रदर्शन   कर जे ई  और  एक्सचेंज अधिकारी   को ज्ञापन दिया। वहां पर लाइन मैन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लहर और बिचपुरी के लोग रसूलपुर की लाइन को काट देते हैं और लाइन मैन को लाइन नही जोड़ने देते हैं। उनको धमका कर भागा देते है  एक्सचेंज अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि आप को बिजली क...

असमौली थाना क्षेत्र के गांव असमोली में एफसीआई के गोदाम के पीछे बाग में एक युवक ने आम के पेड़ से लटक कर की आत्महत्या

  असमौली थाना क्षेत्र के गांव असमोली में एफसीआई के गोदाम के पीछे बाग में एक युवक ने आम के पेड़ से लटक कर की आत्महत्या।। थाना असमोली क्षेत्र के गांव असमोली में महेंद्र सिंह उर्फ पप्पू का परिवार रहता है। महेंद्र के तीन लड़के बिचला लड़का जिसका नाम दिशु है उसकी शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व हुई थी पति पत्नी में अनबन हो जाने के कारण पत्नी अपने मायके चली गई पत्नी के चले जाने के बाद से ही दीशु तनाव में रहने लगा और नशे आदि का शौक करने लगा। मजदूरी के तौर पर एफसीआई के गोदाम पर मजदूरी करने जाता था आज भी दीशु के साथियों ने फोन करके एफसीआई गोदाम पर बुलाया लेकिन किसी बात पर अनबन हो जाने के कारण दीशु वहां से घर वापस आ गया। और कुछ समय बाद फिर साथियों का फोन दीशु परआया। दिशु एफसीआई के गोदाम पर चला गया। उसके कुछ थोड़ी देर बाद पता चला कि दीशु ने आम के पेड़ पर एक रस्सी बांध का आत्महत्या कर ली है। 1 की मौत की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।ग्रामवासी व सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है दीशु के पिता ने थाने में तहरीर दी...

आर0 एस0 के0 डी0 इण्टर कालेज में अध्यापक व छात्रों में चले लाठी डण्डे-

  आर0 एस0 के0 डी0 इण्टर कालेज में अध्यापक व छात्रों में चले लाठी डण्डे- कालेज परिसर में मचा हड़कम्प आफिस में कागजात व तोड़ फोड़ भी कर दी। अलीगंज/एटा। अलीगज सर्किल के ग्राम विल्सड़ में एक इंटर कालेज में छात्र व अध्यापक में फ़ीस व प्रयोगात्मक परीक्षा में नम्बर बढ़वाने के लिये विवाद शुरू हो गया धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट गाली गलौज व लाठी डंडे भी चल गये शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार थाना राजा का रामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिल्सड़ में आर0 एस0 के0डी0 इण्टर कालेज में सुबह 9ः30 बजे प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी के दौरान अध्यापक एवं छात्र में फीस को लेकर विवाद हो गया जिसमें अध्यापक एवं छात्र में मारपीट हो गयी। अध्यापक सनत कुमार द्वारा थाना राजा का रामपुर में तहरीर दी गयी है जिसमें बताया गया कि छात्र मूल्यांकन में अंक बड़बाना चाहते थे जिसे लेकर विवाद हुआ छात्र अनन्त पुत्र यदुवीर तथा सुमन्त पुत्र यदुवीर 12 वीं के प्रैक्टीकल में अंक बड़ाने का दबाब दे रहे थे जिस पर विवाद हो गया लड़कों ने फोन कर घर से अन्य लोगों यदुवीर व कुलदीप व राजीव उर्फ राजू का बुलाया तथा कालेज परिसर में गन्दी गन्दी ...

सड़कों पर फैली गंदगी नालियों में भरा कूड़ा, सफाई कर्मी की कार्यशैली से ग्रामीण असंतुष्ट

सड़कों पर फैली गंदगी नालियों में भरा कूड़ा, सफाई कर्मी की कार्यशैली से ग्रामीण असंतु ष्ट खुटार-शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव रसवा कला में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से सड़कों पर गंदगी फैली हुई है तथा जल निकास के लिए बनी नालियों में कूड़ा करकट भरने की वजह से कहीं-कहीं सड़कों पर गंदाजल बह रहा है ग्रामीणों के मुताबिक वर्तमान में कार्यरत सफाई कर्मी प्रतिदिन सफाई कार्य करने गांव नहीं पहुंचते हैं और जब भी पहुंचते हैं तो कुछ चुनिंदा स्थानों तक थोड़ी बहुत सफाई कर खानापूर्ति कर देते हैं जिसके चलते गांव में गंदगी फैली हुई है ग्रामीणों के मुताबिक इससे पूर्व में गांव में कार्यरत सफाई कर्मी अच्छा कार्य करते थे ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करवाने के साथ-साथ कार्यवाही की मांग की है।

निगोही-शाहजहाँपुर हाइवे पर शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम

निगोही-शाहजहाँपुर हाइवे पर शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम --- गुरगवां गांव में युवक की संदिग्ध मौत को हत्या में रिपोर्ट दर्ज करवाने को लगाया जाम -- विधायक सलोना कुशवाह ने परिजनों को ढांढस बंधाया, कार्यवाही के दिये निर्देश निगोही। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के मामले में परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर निगोही-शाहजहाँपुर हाइवे जाम कर दिया। काफी देर तक दोनो और से सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गया। इस बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। तिलहर विधायक सलोना कुशवाह ने मौके पर पहुँचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।         आपको बता दें बीती 27 अप्रैल को निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम गुरगवां में राममूर्ति वर्मा की पुत्री की शादी थी। जिसमे ग्राम भड़ेरी निवासी नेत्रपाल पुत्र रामसरन शामिल होने गयं था। रात को नेत्रपाल बिजली के खंभे के पास घायल अस्पताल में मिला था। जिसे निगोही सीएचसी पर एडमिट करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिज...

जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रुकनुद्दीन सराय संभल में बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर किया उद्घाटन

  जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रुकनुद्दीन सराय संभल में बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर किया उद्घाटन जनपद में बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी....... जिलाधिकारी बच्चे अपनी खेल प्रतिभा से निखार सकते हैं अपना भविष्य...... जिलाधिकारी आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रुकनुद्दीन सराय में जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल ने फीता काटकर बैडमिंटन कोर्ट उद्घाटन किया। सर्वप्रथम उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके पश्चात बालिकाओं की क्रिकेट टीम को कैप पहना कर उनसे परिचय किया बालकों की टीम को मेडल पहनाकर रूबरू हुए एवं बैडमिंटन कोर्ट पर स्वयं खेलकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। एवं कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसकी सराहना करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों को बैडमिंटन किट देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें उप जिलाधिकारी महोदय ने इस कार्यक्रम को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा प्रतिभाग करन...

योगस्वी स्व. राजकुमार त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय योग साधना हेतु आयोजित शिविर में मुख्य रूप से ब्रह्म चेतना की अनुभूति ब्रह्मऋषि आचार्य नीरज योगी

   स्व. राजकुमार त्यागी  की प्रथम पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय योग साधना हेतु आयोजित शिविर में मुख्य रूप से ब्रह्म चेतना की अनुभूति  गाजियाबाद स्वर्गीय श्री राजकुमार त्यागी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में योगस्वी स्वर्गीय राजकुमार त्यागी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय योग साधना शिविर दिनांक 29 अप्रैल से 1 मई 2022 तक प्रातः 6:00 से 9:30 तक योग साधना स्थली 546 बिसरख रोड छपरौला पर आयोजित किया जाएगा ब्रह्मऋषि आचार्य नीरज योगी ने बताया कि समस्त ब्रह्मांड एक चैतन्य सत्ता की अभिव्यक्ति है मनुष्य ही नहीं अपितु सृष्टि का कण-कण उसी एक अनंत चेतना रूपी सागर की उठती व विलीन होती लहर है शाश्वत ब्रह्म चेतना ही हम सब का मूल स्वरूप है लेकिन हम तन, प्राण, इंद्रियां, मन व बुद्धि की सीमाओं के साथ ही अपने स्वरूप को मान बैठे हैं। योग विद्या ब्रह्मविद्या है ब्रह्म ज्ञान में अवस्थित कराने वाली व बाह्म स्वरूप की अनुभूति परक ज्ञान कराने वाली विद्या है। स्वर्गीय श्री राजकुमार त्यागी मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी तरु त्यागी ने बताया कि शुक्रवार 29 अप्रैल 2022 प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक प्रथम स...

थाना मसौली पर महिला हेल्प डेस्क के नवीन कक्ष का उद्घाटन कर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया

थाना मसौली पर महिला हेल्प डेस्क के नवीन कक्ष का उद्घाटन कर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया                     आज दिनांक 28.04.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की उपस्थिति में थाना मसौली पर महिला हेल्प डेस्क के नवीन कक्ष का छोटी बच्ची द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा मिशन-शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी जागरूकता, नारी स्वावलम्बन) के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं/हेल्पलाइन नम्बरों 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्प लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 102 (स्वास्थ सेवा), साइबर अपराध व उसके बचाव के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को पेन व कॉपी वितरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामनगर, प्रभारी निरीक्षक मसौली, उच्च माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिकागण एवं सी0एच0सी0 बड़ागांव की महिला चिकित्सक उपस्थित रहीं।

थाना मसौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद-

थाना मसौली पुलिस द्वारा एक अभियु क्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद-                         जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 27.04.2022 को थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामकुमार पुत्र रज्जू निवासी बेहड़ा खेमकरन थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को देवकहा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना मसौली पर मु0अ0सं0-170/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।  *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-* रामकुमार पुत्र रज्जू निवासी बेहड़ा खेमकरन थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी। *बरामदगी-* 1. एक अदद तमंचा 12 बोर  2. एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर *पुलिस टीम-* 1. प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह थाना मसौली जनपद बाराबंकी। 2. उ0नि0 श्री कन्हैया पाण्डेय थाना मसौली जनपद बाराबंकी। 3. हे0का0 राजेश यादव, का0 राहुल राजपूत थाना मसौली जनपद बाराबंकी।

थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 6.3 किग्रा पोस्ता का छिलका बरामद

थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 6.3 किग्रा पोस्ता का छिलका बरामद                                  जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 28.04.2022 को थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त राममिलन पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम करमुल्लापुर मजरे दादरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के पास से 6.3 किलोग्राम पोस्ता का छिलका बरामद कर थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 155/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-* राममिलन पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम करमुल्लापुर मजरे दादरा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी। *बरामदगी-* 6.3 किग्रा पोस्ता का छिलका *पुलिस टीम-*  1. थानाध्यक्ष श्री अभिषेक तिवारी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी । 2. उ0नि0 श्री राहुल शर्मा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी। 3. का0 महेन्द्र चौधरी, का0 अंकित कुमार थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी ।

अधिकारी विद्यालयों को गोद लेकर सुधारें शिक्षण व्यवस्था-जिलाधिकारी

  अधिकारी विद्यालयों को गोद लेकर सुधारें शिक्षण व्यवस्था-जिलाधिकारी कैम्प लगाकर 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कराया जाये वैक्सीनेशन। कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मिशन प्रेरणा की बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में संचालित आपरेशन कायाकल्प के 19 मानकों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये कहा कि यदि किन्हीं कारणों से अभी भी कोई कार्य अधूरे छूट गये हैं तो इन अधूरे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करा लिया जाये। गोद लिये गये विद्यालयों में पूरी गंभीरता के साथ कार्य कराया जाये। विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था तथा अन्य कार्यों की गुणवत्ता सुधारने के लिये सभी राजपत्रित अधिकारी विद्यालयों को गोद लेकर उन विद्यालयों की व्यवस्थाओं व शिक्षण कार्य में सुधार लाने की जिम्मेदारी निभायें।            विकास खण्ड सिढ़पुरा में आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में अधूरे कार्यों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि 15 दिन के अंदर अवशेष कार्यों को पूरा कराना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड पटियाली, कासगंज और सोरों के विद्य...

पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों पर संवाद कर हटाये गये लाउडस्पीकर

पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों पर संवाद कर हटाये गये लाउडस्पीकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम में गाजियाबाद पुलिस द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर जनता से जनसंवाद स्थापित कर स्वेच्छा से धार्मिक स्थलों के प्रबन्धकों ने अपने लाउड स्पीकर हटाए गये माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम-2000 के तहत दिनांक 28.04.2022 को अधिकतम ध्वनि तीव्रता के दृष्टिगत जनपद गाजियाबाद में पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान व माननीय न्यायालय के आदेशों के क्रम में विभिन्न स्थानों से जनता से जनसंवाद स्थापित कर स्वेच्छा से भोजपुर क्षेत्र में 216 धार्मिक स्थलों के प्रबन्धकों ने अपने लाउड स्पीकर हटाए

रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ने एक समीक्षा बैठक की

  रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ने एक समीक्षा बैठक की शाय रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ने रोटरी भवन गांधीनगर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो0 अशोक अग्रवाल द्वारा क्लब मैं किए जा रहे कार्यों पर एक(GOV) समीक्षा बैठक की गई जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा रोटरी पर अपनी कार्यप्रणाली को बहुत ही अच्छे ढंग से क्लब के सदस्यों को मोटिवेट किया तथा सुझाव एवं समाधान बताएं इसके साथ रोटरी द्वारा समाज के हित में किए जा रहे कार्यों का भी विस्तृत जान कारी दी तथा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को रोटरी फाउंडेशन के दिल खोलकर योगदान करने की सलाह दी जिससे क्लब के सदस्य इस धन को रोटरी फाउंडेशन से वापस प्राप्त कर समाज कल्याण हेतु प्रोजेक्ट कार्यवृत्त करने की सलाह दी बैठक में क्लब प्रधान रामगोपाल अग्रवाल द्वारा अपने क्लब के सदस्य द्वारा किए गए कार्यों से DG साहब को अवगत कराया तथा DG साहब को अपने क्लब की ओर से रोटरी फाउंडेशन में 10,000 डॉलर दिए जाने का आश्वासन भी दिया क्लब में समीक्षा बैठक के दौरान रो, जी पी अग्रवाल द्वारा 1000 डॉलर का चेक भी रोटरी फाउंडेशन में डोनेट किया बैठक में  अंकिता शास्त्री ने भी अपने विचार रखे त...

पुलिस ने बुलंदशहर में उत्तरबाये लाउडस्पीकर

मा0 उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री संतो ष कुमार सिंह के निर्देशन में जनपदीय पुलिस, प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए जनपद में विभिन्न स्थानों के कुल 747 प्रतिष्ठानों(धार्मिक स्थलों) से लाउडस्पीकर हटवाए गए जिनमे मंदिर 276 व मस्जिद 471 है तथा कुल 604 धार्मिक स्थलों पर स्थित लाउडस्पीकरों की ध्वनि तीव्रता को कम कराया गया जिनमे 301 मंदिर व 303 मस्जिद है।

थाना रामघाट क्षेत्रान्तर्गत आगामी ईद पर्व व अलविदा जुमे को लेकर मीटिंग

  थाना रामघाट क्षेत्रान्तर्गत आगामी ईद पर्व व अलविदा जुमे को लेकर मीटिंग  थाना रामघाट क्षेत्रान्तर्गत में आगामी ईद के पर्व और अलविदा जुमे को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया है। मीटिंग की अध्यक्षता में एसडीएम साहब गजेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी विक्रम कुमार चौहान रामघाट थाना में द्वारा की गई। मीटिंग में उपस्थित लोगों से  रामघाट प्रभारी धीरज कुमार  आगामी ईद पर्व और अलविदा जुमे को मिलजुल कर आपसी भाईचारे व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर ईद का पर्व सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है। जो सामाजिक तालमेल और मोहब्बत के मजबूत धागें के साथ-साथ यह त्योहार हमारे समाज की परंपराओं का आईना भी है। जिसे हमें शांतिपूर्वक प्यार मोहब्बत और मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ईद के पर्व पर और अलविदा जुमे को असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। और रामघाट के क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की पैनी नजर भी है। ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। थाना  प्रभारी धीरज कुमार ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की निगाह है। साथ ही जनता को चाहि...

जिलाधिकारी ने किया उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण आज दिनाँक 27 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा ब्लॉक-बहजोई के प्राथमिक विद्यालय जैतपुर की मढ़ईयाँ का  औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से वार्ता की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों से पढ़ाई लिखाई को लेकर रूबरू हुए। एवं उन्होंने रसोईघर में जाकर खाने की क्वालिटी  को चेक किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी गुणवत्ता का खाना खिलाया जाए। साफ सफाई की व्यवस्था को देखते हुए दिशा निर्देश दिए। कक्षाओं,रसोईघर,शौचालयों एवँ विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि स्कूल चलो अभियान राज्य सरकार की विशेष प्राथमिकता पर है जिसमें उन्होंने कहा कि जनपद के स्कूलों में लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों का पंजीकरण कम है एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कि बच्चों के अभिभावकों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। ताकि वह अपने बच्चों का स्कूलों में पंजीकरण करा सकें। और उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित भट्ठो पर जो ...

अबूझ हाल में खेत में लगी आग,खड़ी फसल जलकर खाक

अबूझ हाल में खेत में लगी आग,खड़ी फसल जलकर खाक मड़िहान तहसील क्षेत्र के रैकल गांव में बुद्धवार दोपहर खेत में अचानक अबूझ हाल में आग लग गया जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों कामता प्रसाद,हौशिला प्रसाद व विंध्यवासिनी प्रसाद मिश्र का खेत में खड़ी फसल जलकर खाक हो गया।बताया जाता है कि सड़क किनारे  आग की लपटें दिखाई दिया तो लोग डब्बा व बाल्टी में पानी व हरी डाली लेकर बुझाने का प्रयास करने लगे किन्तु हवा इतना तेज रहा कि लोगों के मशक्कत के बाद भी आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया तक तक एसडीएम सिद्धार्थ यादव ने रोस्टिंग में बन्द विद्युत सप्लाई को चालू कराया जिससे लोग मोटर से पानी उठाकर बुझाने के प्रयास में जुटे किन्तु प्रयास विफल रहा व देखते ही देखते आग चारों तरफ बढ़ने लगी व खेत में खड़ी फसल धू - धू कर जलने लगी जिससे कामता प्रसाद मि श्र के खेत से होते हुए बगल के किसान विंध्यवासिनी प्रसाद मिश्र व हौशिला प्रसाद मिश्र के खेतों तक आग पहुँच गई जिससे कुल लगभग 27 बीघे खेत में खड़ी फसल जलकर खाक हो गया।चौकी प्रभारी संतनगर दयाशंकर ओझा के प्रयास पर मौके पर दमकल की वाहन आई जिसके बाद आग पर काबू मिला।प्रचंड धूप व गर्...

भाजपा जिला पंचायत सदस्य श्रेता सिंह गौर की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत, पति फरार

  भाजपा जिला पंचायत सदस्य श्रेता सिंह गौर की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत       श्रेता सिंह गौर  ने अपने ही ससुराल मे लगाई फांसी    रिटायर्ड आईपीएस आफिसर ,DIG राज बहादूर सिंह गौर की बहू है श्रेता        घटना स्थल पर पहुचे एसपी ,  बाँदा ,जिला पंचायत सदस्य का फांसी के फंदे पर लटकता मिला संदिग्ध परिस्थितियो मे शव ,पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,मृतका का पति फरार पूरे मामले की पुलिस कर रही जांच ,शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले की घटना ,जिले के जसपुरा क्षेत्र से बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य थी श्रेता सिंह गौरदस्य श्रेता सिंह गौर की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत       श्रेता सिंह गौर  ने अपने ही ससुराल मे लगाई फांसी    रिटायर्ड आईपीएस आफिसर ,DIG राज बहादूर सिंह गौर की बहू है श्रेता        घटना स्थल पर पहुचे एसपी ,  बाँदा ,जिला पंचायत सदस्य का फांसी के फंदे पर लटकता मिला संदिग्ध परिस्थितियो मे शव ,पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मे लेकर ...

थाना बदोसराय पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 155 ग्राम अवैध मारफीन बरामद

थाना बदोसराय पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 155 ग्राम अवैध मारफीन बरामद बाराबंकी   जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 27.04.2022 को थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. जाकिर पुत्र बरकत अली निवासी ग्राम सरदारपुरवा मजरे डेहरास थाना परसपुर जनपद गोण्डा, 2. सुरजीत यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी ग्राम रामसमुझपुरवा मजरे तुलसीपुर मांझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को पंजरौली पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से कुल 155 ग्राम अवैध मारफीन व एक अदद मोटर साइकिल नं0 डीएल 75 बीबी 9977 बरामद कर थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 106-107/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।  नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण- 1. जाकिर पुत्र बरकत अली निवासी ग्राम सरदारपुरवा मजरे डेहरास थाना परसपुर जनपद गोण्डा 2. सुरजीत यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी ग्राम रामसमुझपुरवा मजरे तुलसीपुर मांझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा बरामदगी- 1. कुल 155 ग्राम अवैध मारफीन  2. एक अदद मोटर साइकिल नं0 डीएल 75 बीबी 9977 पुलिस टीम- 1- थानाध्यक्ष श्री अ...

दरियाबाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा मय कारतूस बरामद

दरियाबाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा मय कारतूस बरामद                     जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 27.04.2022 को थाना दरियाबाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विशाल थारू पुत्र रमेश निवासी ग्राम मुजेहना मजरे गंगौली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को नहर पुलिया दनापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस .9MM बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 131/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।                  अभियुक्त, थाना दरियाबाद का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई आपराधिक मामलें दर्ज है। *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-* विशाल थारू पुत्र रमेश निवासी ग्राम मुजेहना मजरे गंगौली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी *बरामदगी-* 1. एक अदद तमंचा .9MM बोर 2. एक अदद जिन्दा कारतूस .9MM बोर *आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0 17/2019 धारा ...

बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा गोकशी कर अवैध रूप से धन अर्जन करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य की चल/अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 18 लाख 37 हजार रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया

बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा गोकशी कर अवैध रूप से धन अर्जन करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य की चल/अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 18 लाख 37 हजार रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया               थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा थाना टिकैतनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 47/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/गैंग के सक्रिय सदस्य पप्पू पुत्र शब्बीर निवासी मंगरौडा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी द्वारा गोकशी के अपराध से किये गये धनोपार्जन से आबादी की जमीन क्रय कर मकान का निर्माण कराया गया एवं अपनी पत्नी के नाम से मोटरसाइकिल क्रय की गई एवं प्रयोग किया जा रहा था। उक्त सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया- *अभियुक्त/गैंग के सक्रिय सदस्य पप्पू पुत्र शब्बीर निवासी मंगरौडा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी-* *कुर्क सम्पत्ति का विवरण- (कीमत लगभघ अठ्ठारह लाख सैतीस हजार एक सौ साठ रुपये)*  1. ग्राम खेतासराय थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी स्थित मकान कीमत लगभग 135800...

जिलाधिकारी ने तहसील कासगंज का किया निरीक्षण।

  जिलाधिकारी ने तहसील कासगंज का किया निरीक्षण। अधिवक्ता गणों से सीधी वार्ता कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण एवं व्यवस्थाओं में सुधार लाने के अधिकारियों को दिये निर्देश।   कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज तहसील सदर कासगंज पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील कासगंज के अधिवक्ता गणों से तहसील सभागार में रूबरू होकर सीधी वार्ता की। उनकी समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता से सुना, समझा तथा उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार कासगंज को अधिवक्ता गणों की समस्याओं व शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करते हुये व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये।           जिलाधिकारी ने तहसील कासगंज के विभिन्न अनुभागों व पटलों के विभिन्न अभिलेखों एवं रजिस्टरों को चैक करते हुए राजस्व संग्रह, भूलेख, भू राजस्व, दाखिल खारिज, खसरा खतौनी, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय स्तर पर वाद निस्तारण की स्थिति आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निर्देश दिये कि अभिलेखों एवं रजिस्टरों में अंकित प्रविष्टियों को कम्प्यूटर मंे भी तुरंत फीड कराकर सूचनाओं को अद्यतन रखा जा...

एटा- थाना‌ अलीगंज पुलिस द्वारा अपने परिवार से बिछड़े 6 वर्षीय मासूम को आपरेशन मुस्कान के तहत अथक प्रयास के बाद परिजनों से मिलाया।

 *"परिवार से बिछड़े मासूम का एबार फिर खाकी बनी सहारा* एटा- थाना‌ अलीगंज पुलिस द्वारा अपने परिवार से बिछड़े 6 वर्षीय मासूम को आपरेशन मुस्कान के तहत अथक प्रयास के बाद परिजनों से मिलाया।                 आज दिनांक 27.04.2022 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा दौरान गश्त करते समय डाक बंगला तिराहा के पास एक 06 वर्षीय बच्चा रोता हुआ मिला, जो अपना नाम पता बताने में असर्मथ था। आसपास लोगों से उक्त बच्चे के परिजनो के बारे मे जानने का प्रयत्न किया किन्तु कोई सफलता हासिल नही हो सकी। तब अलीगंज पुलिस द्वारा एस-10 तथा डायल 112  के माध्यम से कस्बा अलीगंज के समस्त मौहल्ले वालों से वार्ता कर काफी प्रयास के बाद उक्त बच्चे के परिजनों के बारे में पता चल सका। जिसके बाद बच्चे को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की परिजनों तथा आमजन द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की गई ।

फिर अधेड़ हुआ जहर खुरानी गिरोह का शिकार

  फिर अधेड़ हुआ जहर खुरानी गिरोह का शिकार   जहर खुरानी गिरोह जनपद बदायूं से लेकर दिल्ली तक बहुत ही सक्रिय था और आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति इस गिरोह का शिकार बन ही जाता था लेकिन 5 साल पहले जब योगी सरकार पहली बार यूपी की सत्ता में आई तो काफी हद तक इस गिरोह पर शिकंजा कस गया और इसके द्वारा किए जाने वाले क्राइम काफी हद तक कम हो गए थे लेकिन आज फिर से एक गिरोह सक्रिय नजर आने लगा है यह गिरोह नशे की चीज खिलाकर यात्रियों को उनकी जान की परवाह किए बगैर लूट लेते हैं और यह घटनाएं अधिकांश बदायूं दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के साथ ही घटित होती हैं और इस रूट पर चलने वाले रोडवेज बस स्टॉप इतना ज्यादा संवेदनहीन हो चुका है कि जहर पुराने द्वारा शिकार हुए व्यक्ति को बस से उतार कर कहीं भी छोड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद संभल के थाना जुनावई के मेन चौराहे का है आपको बताते चलें प्रमोद उम्र 50 वर्ष पुत्र लाखन सिंह निवासी नूरपुर जनपद संभल का है वह दिल्ली से अपने घर नूरपुर आ रहा था जो कि रास्ते में ही जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया अधेड़ व्यक्ति को रोडवेज बस बालों ने रात में ही किसी भी समय ज...

धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे तेज ध्वनि के लाउडस्पीकरों को मौके पर पहुंचकर उतर आया सिढ़पुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर तहसील पटियाली के कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद धार्मिक स्थलों में मंदिरों एवं मस्जिदों पर पहुंचकर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया गया साथ ही हिदायत दी कि यदि अब किसी ने अवैध रूप से लाउडस्पीकर को बिना परमिशन के लगाया तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को 7 मस्जिदों पर से एवं 4 मंदिरों पर से अवैध रूप से तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर को तहसीलदार पटियाली राजीव निगम एवं कोतवाली सिढ़पुरा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हटवाया गया । प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार को ग्राम ढूंढरा स्थित हनुमान मंदिर एवं मस्जिद से तेज ध्वनि में बजने वाले लाउडस्पीकरों को मौके पर पहुंच कर उतरवाया गया। ग्राम सरावल स्थित मस्जिद एवं माता रानी का मंदिर से तेज ध्वनि में बजने वाले अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों को मौके पर पहुंचकर उतर आया। इसके बाद कस्बा सिढ़पुरा स्थित बाजार वाली मस्जिद, नूरानी मस्जिद, जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद, मोहम्मदी मस्जिद, हनुमान गढ़ी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर से अवैध रूप से लगे तेज दौड़ने के लाउडस्पीकर लोगों को मौके पर पहुंचकर करवाया गया।

  धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे तेज ध्वनि के लाउडस्पीकरों को मौके पर पहुंचकर उतर आया सिढ़पुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर तहसील पटियाली के कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद धार्मिक स्थलों में मंदिरों एवं मस्जिदों पर पहुंचकर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया गया साथ ही हिदायत दी कि यदि अब किसी ने अवैध रूप से लाउडस्पीकर को बिना परमिशन के लगाया तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को 7 मस्जिदों पर से एवं 4 मंदिरों पर से अवैध रूप से तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर को तहसीलदार पटियाली राजीव निगम एवं कोतवाली सिढ़पुरा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हटवाया गया । प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार को ग्राम ढूंढरा स्थित हनुमान मंदिर एवं मस्जिद से तेज ध्वनि में बजने वाले लाउडस्पीकरों को मौके पर पहुंच कर उतरवाया गया। ग्राम सरावल स्थित मस्जिद एवं माता रानी का मंदिर से तेज ध्वनि में बजने वाले अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों को मौके पर पहुंचकर उतर आया। इसके बाद कस्बा सिढ़पुरा स्थित बाजार वाली मस्...

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखाओं का किया गया वार्षिक निरीक्षण व दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखाओं का किया गया वार्षिक निरीक्षण व दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश                           आज दिनांक 27.04.20 22 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं प्रधान लिपिक, आंकिक, रिट सेल, स्थानीय अभिसूचना इकाई, सम्मन सेल, डीसीआरबी, शिकायत प्रकोष्ठ, मॉनीटरिंग सेल, आईजीआरएस आदि  का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजिस्टरों, फाइलों आदि के रख रखाव एवं साफ-सफाई  एवं विभागीय फाइलों के निस्तारण, जांच, सम्मन तामीला की स्थिति, ऑनलाइन  पोर्टलों पर शिकायतों की आख्या अपलोड करने की स्थिति, पुलिस वेरीफिकेशन की स्थिति आदि का निरीक्षण किया गया। अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

जनपद बाराबंकी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में इस्तेमाल हो रहे वाहनों की चेकिंग हेतु चलाया गया अभियान

जनपद बाराबंकी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में इस्तेमाल हो रहे वाहनों की चेकिंग हेतु चलाया गया अभियान             आज दिनांक 27.04.2022 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में इस्तेमाल हो रहे वाहनों की चेकिंग कर विधिक कार्यवाही करने का अभियान चलाया गया, जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारी /थानाध्यक्ष/प्रभारी चौकी/उ0नि0 द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले शैक्षणिक संस्थानों से सम्बद्ध वाहनों के कागजात एवं वाहन फिटनेस की वैधता आदि की जांच की गयी । इस दौरान जनपद में अब तक *122 शैक्षणिक संस्थानों से सम्बद्ध 383 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों के 12 वाहनों को सीज व 46 वाहनों का चालान* किया गया।

अतर्रा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया कुशल में चुन्नीलाल तिवारी निज निवास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

  अतर्रा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया  कुशल में चुन्नीलाल तिवारी निज निवास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा  आज अंतिम दिन दिन आचार्य विमल शुक्ल ने श्रोताओं को बताया भगवान श्री कृष्ण और सुदामा के बीच का सच्चा मित्र का का प्रेम था सच्चे मित्र में प्रेम ऊंच-नीच अमीरी गरीबी नहीं देखी जाती है इसलिए आज इतनी युगों के बाद भी संसार के लोग भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती को सच्चे मित्र प्रेम के प्रतीक के रूप में याद करते हैं श्री कृष्ण के बचपन के दोस्त सुदामा थे सांदीपनी ऋषि के गुरुकुल में एक साथ शिक्षा ग्रहण किए थे लेकिन समय बीतने के साथ दोनों दोस्त के कार्यक्षेत्र बदल गए थे लेकिन बचपन की दोस्ती हमेशा दिलो-दिमाग पर छाई रही यह बातें आचार्य ने कही उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सुदामा अपनी गरीबी से परेशान हो गए उनके परिवार के उनके परिवार के सदस्यों को दो दो दिनों तक भूखे रहने की नौबत आन पड़ी इस विकट परिस्थिति से तंग आकर पत्नी सुशीला के कहने पर गरीब ब्राह्मण सुदामा अपने बचपन के दोस्त श्री कृष्ण से मिलने द्वारका जाने का फैसला करते हैं जब सुदामा द्वारका के लिए रवाना होते हैं तो उन...

उप डाकघर बहराम घाट के उप डाकपाल की तानाशाही से जनता त्रस्त

  उप डाकघर बहराम घाट के उप डाकपाल की तानाशाही से जनता त्रस्त रामनगर बाराबंकी         प्रकरण रामनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले उप डाकघर बहराम घाट का है जहां पर उप डाकपाल के द्वारा डाकघर को ना तो समय से खोला ही जाता है और ना ही समय से बंद किया जाता है उप डाकपाल महोदय जब मन होता है आते हैं और जब मन होता है चले जाते हैं डाकपाल महोदय डाकघर का संचालन अपने हिसाब से करते हैं !कई ग्रामीणों की शिकायत है कि उनके द्वारा जमा निकासी के लिए भी जब डाक घर जाते हैं तब यह बात कह कर वापस कर दिया जाता है कि आज  सर्वर काम नहीं कर रहा है या फिर नगदी नहीं है कई दिनों तक अपना ही पैसा निकालने के लिए उनको दौड़ाया जाता है एक ग्रामीण के द्वारा यह भी बताया गया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए लगभग 1 महीने से वह डाकघर के चक्कर लगा रहा है  बाबूजी यह कहकर वापस कर देते हैं की अगले हफ्ते आना। उप डाकपाल महोदय के द्वारा किसी भी प्रकार का खाता खोलने के लिए ग्रामीणों को महीनों दौड़ाया जाता । लोगों  के द्वारा डाक अधीक्षक बाराबंकी को दूरभाष के माध्यम से शिकायत भी की जा चुकी है फिर भ...

विद्युत विभाग के अधिकारियों पर ग्रामीणों का हमला

विद्युत विभाग के अधिकारियों पर ग्रामीणों का हमला सीतापुर चेकिंग अभियान पर गए विद्युत विभाग के जेई को ग्रामीणजनों ने पीटा,छीनी कार की चाबी,विद्युत कर्मियों में आक्रोश,थाने में दी तहरीर,हरगांव थाना इलाके का मामला । पुलिस ने जांच शुरू की

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बाराबंकी पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बाराबंकी पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया             आज दिनांक 27.04.2022 को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत किसी भी आकस्मिक परि स्थितियों से निपटने हेतु पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया । इस दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करते हुए बल्वा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया । ड्रिल के दौरान शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया । इस अवसर पर जनपद के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।