निगोही-शाहजहाँपुर हाइवे पर शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
--- गुरगवां गांव में युवक की संदिग्ध मौत को हत्या में रिपोर्ट दर्ज करवाने को लगाया जाम
-- विधायक सलोना कुशवाह ने परिजनों को ढांढस बंधाया, कार्यवाही के दिये निर्देश
निगोही। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के मामले में परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर निगोही-शाहजहाँपुर हाइवे जाम कर दिया। काफी देर तक दोनो और से सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गया। इस बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। तिलहर विधायक सलोना कुशवाह ने मौके पर पहुँचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
आपको बता दें बीती 27 अप्रैल को निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम गुरगवां में राममूर्ति वर्मा की पुत्री की शादी थी। जिसमे ग्राम भड़ेरी निवासी नेत्रपाल पुत्र रामसरन शामिल होने गयं था। रात को नेत्रपाल बिजली
के खंभे के पास घायल अस्पताल में मिला था। जिसे निगोही सीएचसी पर एडमिट करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शुक्रवार सुबह निगोही-शाहजहाँपुर मार्ग पर टिकरी गांव के पास जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। इस बीच पुलिस ने आकर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन नही माने। कई घंटों तक जाम लगा रहा। राहगीरों को परेशानियां भी हुई। मृतक नेत्रपाल के परिजनों का आरोप है कि गुरगवां गांव के रहने वाले राममूर्ति और नेत्रपाल के बीच छह महीने पहले झगड़ा हो गया था। उन्होंने आशंका जताई कि उनके बेटे की हत्या की गई है। वहीं गुरगवा के ग्रामीणों ने बताया कि नेत्रपाल लाइट ठीक करने बिजली के खंबे पर चढ़ा था। करेंट लगने से उसकी मौत हुई है। जानकारी होने पर तिलहर विधायक सलोना कुशवाह मौके पर पहुंची उन्होंने ग्रामीणों को समझाया। परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक के समझाने के बाद जाम खोला गया।