फिर अधेड़ हुआ जहर खुरानी गिरोह का शिकार
जहर खुरानी गिरोह जनपद बदायूं से लेकर दिल्ली तक बहुत ही सक्रिय था और आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति इस गिरोह का शिकार बन ही जाता था लेकिन 5 साल पहले जब योगी सरकार पहली बार यूपी की सत्ता में आई तो काफी हद तक इस गिरोह पर शिकंजा कस गया और इसके द्वारा किए जाने वाले क्राइम काफी हद तक कम हो गए थे लेकिन आज फिर से एक गिरोह सक्रिय नजर आने लगा है यह गिरोह नशे की चीज खिलाकर यात्रियों को उनकी जान की परवाह किए बगैर लूट लेते हैं और यह घटनाएं अधिकांश बदायूं दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के साथ ही घटित होती हैं और इस रूट पर चलने वाले रोडवेज बस स्टॉप इतना ज्यादा संवेदनहीन हो चुका है कि जहर पुराने द्वारा शिकार हुए व्यक्ति को बस से उतार कर कहीं भी छोड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद संभल के थाना जुनावई के मेन चौराहे का है आपको बताते चलें प्रमोद उम्र 50 वर्ष पुत्र लाखन सिंह निवासी नूरपुर जनपद संभल का है वह दिल्ली से अपने घर नूरपुर आ रहा था जो कि रास्ते में ही जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया अधेड़ व्यक्ति को रोडवेज बस बालों ने रात में ही किसी भी समय जुनवाई मेन चौराहे पर गंभीर हालत में उतार कर चले गए सुबह लगभग 8:30 बजे पत्रकार लोकेश भारद्वाज वहां से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर उस अधेड़ व्यक्ति पर पड़ी उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस व पुलिस की मदद मांगी कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस व एंबुलेंस पहुंच गई जब उसकी हालत देखी तो सब चकित रह गए उसने अपने कपड़ों में ही पोट्टी कर ली थी जिसके कारण बुरी तरह से बदबू आ रही थी किंतु ड्यूटी कर रहे विजय सिंह, दीवान जी हर स्वरूप, व चालक रामशरण ने जो मानवता की मिसाल कायम की है वह काबिले तारीफ है धर्मपाल निवासी धनीपुर भी देख कर मदत को आगे गया। अधेड़ व्यक्ति को पानी से नहलाया पूरी तरह साफ होने के बाद उसका नाम व पता पूछा अधेड़ को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सीएचसी जुनवाई भेजा गया। एक मानवता के नाते हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए ना पता कभी कल हम भी इस हालत में हो सकते हैं जब हम दूसरे की मदद करेंगे तो हमारी भी कोई मदद करेगा जैसे ही प्रमोद के परिजनों को खबर मिली तो वह तुरंत ही आकर सीएचसी से अपने घर को सकुशल ले गए ।