जुम्मा अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संभल में किया पैदल मार्च
जुम्मा अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संभल में किया पैदल मार्च
नगर पालिका संभल एवं विकासखंड संभल का किया औचक निरीक्षण
आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चक्रेश मिश्र ने जुम्मा अलविदा नमाज सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु संभल में पैदल मार्च किया। एवं सभी संबंधित अधिकारियों को भ्रमण शील रहने के लिए दिए निर्देश।
इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल ने नगर पालिका संभल का औचक निरीक्षण किया। वहां की साफ सफाई एवं विभिन्न पटलों को देखकर दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। जलकर विभाग, कर जमा पंजिका, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कक्ष, आदि का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र वाले कक्ष पर नाम अंकित कराने के निर्देश दिए। और उन्होंने कहा कि नगर पालिका में सभी पटल सहायक व्यवस्थित रूप से बैठना सुनिश्चित करें। एवं सभी के पदनाम पटल पर अंकित होने चाहिए। इसके बाद साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिए साथ ही नगर पालिका में बने फव्वारे के सौंदर्यीकरण को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के सभी पटल सहायक अपने अपने पटल पर समय से बैठना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। इसी उपरांत विकासखंड संभल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने उपस्थिति पंजिकाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और उन्होंने कहा कि जो उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते हैं उनके हस्ताक्षरों को पैन कार्ड के द्वारा चेक किया जाएं। मनरेगा कक्ष के निरीक्षण के दौरान मस्टर रोल की फीडिंग इत्यादि को लेकर जानकारी प्राप्त की। उसके उपरांत ब्लाक परिसर का निरीक्षण करते हुए कहा कि आवासीय कमरों में कोई भी प्राइवेट व्यक्ति ना रहे। आवास जिस कर्मचारी को आवंटित है अगर वह आवास में नहीं रहता है तो उसे खाली कराया जाए इत्यादि को लेकर दिशा निर्देश दिए। एवं उसके पश्चात ब्लॉक परिसर में स्थित सभागार कक्ष का निरीक्षण किया, प्रधानमंत्री मॉडल आवास को देखा तथा ब्लॉक में रंगाई पुताई एवं मरम्मत कराने के निर्देश दिए इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी संभल, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी उउपस्थितरहे