ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर बिजली घर पर जाकर की नारेबाजी सौंपा ज्ञापन
थाना हयातनगर के ग्राम रसूलपुर के ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर पंवासा बिजलीघर प
र जा प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ग्राम रसूलपुर पांच दिन से बिजली नही जा रही थी जिस से की घरों में रखे बिजली उपकरण बेकार हो गए हैं और मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे थे। और खेत में खड़ी फसल बरबाद हो रही है। ट्यूबबैल भी नहीं चल रही थे और रमजान का महीना भी चल रहा है रोजेदारों को भी परेशानी भी हो रही है ग्राम में बीमारी भी चल रहे हैं मरीजों को भी परेशानी हो रही है फिर आज रसूलपुर के ग्रामीणों धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने बिजली घर पर जा कर प्रदर्शन कर जे ई और एक्सचेंज अधिकारी को ज्ञापन दिया। वहां पर लाइन मैन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लहर और बिचपुरी के लोग रसूलपुर की लाइन को काट देते हैं और लाइन मैन को लाइन नही जोड़ने देते हैं। उनको धमका कर भागा देते है एक्सचेंज अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि आप को बिजली को की समस्या नहीं होगी । ज्ञापन देने वालों में नाजिम मलिक, बब्बू प्रधान जी, मुस्तकीम, फरमान, जावेद, सतवीर, जहीर, कैफ सैफी, इसरार सैफी आदि रहे।।।